Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IIFA में करीना ने शाहिद को लगाया गले, खूब हुई गुफ्तगू, अब Ex संग मुलाकात पर एक्टर बोले- 'हम इधर-उधर..'

IIFA में करीना ने शाहिद को लगाया गले, खूब हुई गुफ्तगू, अब Ex संग मुलाकात पर एक्टर बोले- 'हम इधर-उधर..'

आईफा 2025 से हाल ही में करीना कपूर और शाहिद कपूर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक्स कपल को साथ देखा गया। करीना ने स्टेज पर आते ही शाहिद को गले लगाया और फिर उनसे बातें भी कीं। अब इस पर एक्टर ने भी रिएक्ट किया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Mar 09, 2025 17:51 IST, Updated : Mar 09, 2025 17:51 IST
shahid kapoor
Image Source : INSTAGRAM शाहिद कपूर, करीना कपूर।

करीना कपूर और शाहिद कपूर एक समय पर बॉलीवुड के सबसे चर्चित लव बर्ड्स में गिने जाते थे। दोनों ने सालों एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन फिर दोनों ने 2006 में अपनी राहें अलग कर लीं। ब्रेकअप के बाद शाहिद कपूर और करीना एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखते हैं। दोनों पब्लिक इवेंट्स में भी एक-दूसरे को इग्नोर करते हैं, लेकिन हाल ही में जब आईफा में दोनों की मुलाकात हुई तो दोनों बेहद खुश होकर एक-दूसरे से मिले। करीना ने शाहिद को गले लगाया और फिर उनसे बातें भी कीं। सोशल मीडिया उनका ये वीडियो खूब चर्चा में रहा, जिस पर अब एक्टर ने भी रिएक्ट किया है।

करीना संग मुलाकात पर क्या बोले शाहिद?

शाहिद कपूर ने करीना संग अपनी मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- 'हम इधर-उधर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं।' शाहिद ने कपूर ने मीडिया से बातचीत के दौरान करीना संग मुलाकात पर कहा- "यह कोई नई बात नहीं है, हम एक-दूसरे से मिलते रहते हैं। आज मंच पर मिले और हम लोग इधर-उधर मिलते रहते हैं, लेकिन हमारे लिए यह बिलकुल सामान्य बात है। अगर लोगों को अच्छा लगता है, तो यह अच्छा है।"

आईफा में शाहिद-करीना की मुलाकात

शाहिद और करीना शनिवार को आईफा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए, जहां दोनों बहुत ही प्यार के साथ एक-दूसरे से मिले। करीना जैसे ही स्टेज पर आईं, उन्होंने शाहिद को देखा और उन्हें गले लगाया। इसके बाद बेबो अपने दोस्त करण जौहर से बहुत ही प्यार भरे अंदाज में मिलीं और फिर शाहिद से बात करती नजर आईं। वीडियो देख फैंस को 2007 की हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ के आदित्य और गीत की याद आ गई।

शाहिद-करीना ने इन फिल्मों में साथ काम किया

बता दें, शाहिद कपूर और करीना कपूर, 'जब वी मेट' के अलावा ‘36 चाइना टाउन’, ‘चुप चुप के’ और ‘फिदा’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और एक समय पर दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। शाहिद और करीना ने 2000 के दशक की शुरुआत में कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन जब वी मेट की रिलीज से पहले 2007 में दोनों अलग हो गए। बाद में उन्होंने 2016 में आई ‘उड़ता पंजाब’ में अभिनय किया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement