Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शिल्पा शेट्टी पर चढ़ा चांदनी का खुमार, पीली साड़ी में लगाया अदाओं का तड़का, श्रीदेवी को भी किया याद

शिल्पा शेट्टी पर चढ़ा चांदनी का खुमार, पीली साड़ी में लगाया अदाओं का तड़का, श्रीदेवी को भी किया याद

शिल्पा शेट्टी ने पीली साड़ी में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही श्रीदेवी की किरदार चांदनी को भी याद किया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Aug 29, 2025 04:51 pm IST, Updated : Aug 29, 2025 04:51 pm IST
Shilpa Shetty- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@THESHILPASHETTY शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने खूबसूरत पीले रंग की शिफॉन साड़ी में पोज देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही श्रीदेवी के पॉपुलर किरदार चांदनी को याद किया है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो साझा किया जिसमें वह चटक पीले रंग की शिफॉन साड़ी पहने एक फोटोशूट के दौरान नज़र आ रही हैं। उन्होंने वीडियो के बैकग्राउंड स्कोर के रूप में श्रीदेवी और ऋषि कपूर अभिनीत 1989 की फिल्म के गीत का इस्तेमाल किया। शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, मेरी हमेशा की ओजी श्रीजी के लिए मेरी श्रद्धांजलि #चांदनी #चांदनीवाइब्स। यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित रोमांटिक फिल्म चांदनी में श्रीदेवी ने चांदनी माथुर की मुख्य भूमिका निभाई है, जो एक युवा, जोशीली महिला है जो ऋषि कपूर और विनोद खन्ना द्वारा अभिनीत दो प्रेमियों के बीच फँसी हुई है। इस फिल्म में वहीदा रहमान, अनुपम खेर, सुषमा सेठ, मीता वशिष्ठ और मनोहर सिंह भी हैं।

चांदनी का सुपरहिट रहा था लुक

कई असफल एक्शन फिल्मों के बाद, यश चोपड़ा ने एक रोमांटिक संगीतमय फिल्म बनाने का फैसला किया, एक ऐसी फिल्म जिसमें यश चोपड़ा शैली के सभी लक्षण मौजूद हों -नायिका-केंद्रित, रोमांटिक और भावनात्मक, जिसके गीतों में मधुर संगीत का इस्तेमाल विदेशी लोकेशन पर फिल्माया गया हो। यह फिल्म चांदनी और उसके मंगेतर रोहित की कहानी है, जो एक दुर्घटना में लकवाग्रस्त हो जाता है। उसे मुंबई जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जहां उसका बॉस ललित उससे प्यार करने लगता है। हालांकि, जब रोहित लौटता है और उसे भी लुभाने की कोशिश करता है, तो वह दुविधा में पड़ जाती है।

सुखी में नजर आई थीं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार सुखी में नजर आई थीं, जो जीवन के एक मजेदार हिस्से पर आधारित है। यह सुखी की कहानी है, जो सिर्फ सात दिनों में कई तरह के अनुभवों से गुजरते हुए अपनी किशोरावस्था को फिर से जीती है, फिर से जीवंत होकर, पुनर्जन्म लेती है और अपने जीवन का सबसे कठिन बदलाव करती है। वह अगली बार प्रेम द्वारा निर्देशित कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म केडी: द डेविल में नजर आएंगी। इस फिल्म में ध्रुव सरजा मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानाय्या और नोरा फतेही भी हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement