Saturday, January 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'नहीं जानती थी आप ऐश्वर्या राय की भाभी हैं', जब श्रीमा राय से बोली यूजर, दिया था ये जवाब

'नहीं जानती थी आप ऐश्वर्या राय की भाभी हैं', जब श्रीमा राय से बोली यूजर, दिया था ये जवाब

ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। पहले बच्चन परिवार से अनबन की खबरें और अब भाभी श्रीमा राय के साथ खिटपिट की खबरों के चलते ऐश्वर्या सुर्खियों में हैं। इस बीच श्रीमा का एक कमेंट फिर चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने ननद ऐश्वर्या पर रिएक्शन दिया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 06, 2024 11:34 IST, Updated : Dec 06, 2024 12:36 IST
Shrima Rai
Image Source : INSTAGRAM ऐश्वर्या संग फोटो-वीडियो शेयर क्यों नहीं करतीं श्रीमा?

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें तो लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से कपल ने अनंत-राधिका की शादी में अलग-अलग शिरकत की थी, तभी से सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार में तनाव की खबरें तेज हो गईं। इस बीच अब ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय भी काफी चर्चा में हैं। बच्चन परिवार संग तो ऐश्वर्या की अनबन की चर्चा है ही, साथ ही ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि उनके भाभी श्रीमा राय के साथ भी रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं। अब तक ऐश्वर्या राय ने इन खबरों पर रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन वह लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनकी भाभी श्रीमा राय का एक पुराना कमेंट जरूर चर्चा में आ गया है।

ऐश्वर्या-आराध्या संग फोटो शेयर नहीं करतीं श्रीमा

दरअसल, श्रीमा राय कभी भी ऐश्वर्या या आराध्या के साथ कोई तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं करतीं। ऐसे में लोगों ने ये हिसाब-किताब लगाना शुरू कर दिया कि श्रीमा की ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या से नहीं बनती। वह अक्सर अपने पति आदित्य, बच्चों और सास वृंदा राय के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं, लेकिन कभी अपनी ननद या उनकी बेटी के साथ कोई फोटो-वीडियो शेयर नहीं करतीं। यहां तक किसी खास मौके पर भी वह ऐसा नहीं करतीं।

ऐश्वर्या को लेकर क्या बोलीं श्रीमा?

अब, श्रीमा ने ऐश्वर्या-आराध्या के साथ फोटोज शेयर ना करने की वजह का भी खुलासा किया था। श्रीमा राय ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक यूजर के कमेंट पर उन्होंने रिएक्ट किया। इस यूजर का कहना था कि वह अब तक ये बात नहीं जानती थी कि श्रीमा, ऐश्वर्या राय की सिस्टर इन लॉ यानी भाभी हैं। हालिया फोटोज देखने के बाद उसे ये बात पता चली। इस यूजर के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए श्रीमा ने लिखा था- 'अच्छा है, मैं चाहती हूं कि आप मुझे मेरे लिए जानें।'

Shrima Rai

Image Source : INSTAGRAM
यूजर के कमेंट पर श्रीमा ने दिया जवाब

ऐश्वर्या के बड़े भाई आदित्य की पत्नी हैं श्रीमा

श्रीमा के इस रिएक्शन के सामने आते ही एक बार फिर उनके ननद ऐश्वर्या संग रिश्ता चर्चा में आ गया है। जहां कुछ लोगों का मानना है कि श्रीमा और ऐश्वर्या के बीच सब ठीक है तो वहीं कुछ का कहना है कि दोनों में कुछ तो अनबन है, तभी श्रीमा, ऐश्वर्या-आराध्या के लिए सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं करतीं। बता दें, श्रीमा, ऐश्वर्या के बड़े भाई आदित्य राय की पत्नी हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं और एक जानी-मानी ब्यूटी ब्लॉगर हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement