साउथ का वो मशहूर डायरेक्टर, जिसने अपनी फिल्मों के जरिए कई हीरो और हीरोइन को पहचान दिलाई है। वह देश-विदेश में अपनी बेहतरीन कहानियों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन एक और खास वजह है, जिसके कारण वह हमेशा चर्चा में रहते हैं। जहां वे अब तक कई हिट फिल्में दे चुके हैं तो वहीं, इस निर्देशन ने जूनियर एनटीआर, प्रभास और राम चरण जैसे एक्टर को ग्लोबल स्टार बना दिया। हम बात कर रहे हैं एस एस राजामौली की, जिन्होंने अपने 25 साल के करियर में 12 फिल्में निर्देशित की हैं, जिनमें से अधिकांश बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। 10 अक्टूबर 1973 को जन्में एस एस राजामौली अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं।
1 फिल्म ने बना दिया इन दो एक्टर को ग्लोबल स्टार
जूनियर एनटीआर तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं, लेकिन एस एस राजामौली की फिल्मों ने उन्हें पैन-इंडिया से ग्लोबल स्टार बना दिया। राजामौली सिर्फ एक डायरेक्टर नहीं, बल्कि ऐसे फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा की सीमाओं को तोड़कर भारतीय फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर खड़ा किया। राजामौली और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने सबसे पहले 2001 में आई तेलुगु रोमांटिक एक्शन फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' में काम किया था। इसके बाद 'सिम्हाद्री' (2003) ने तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े और एनटीआर को एक मास हीरो के रूप में पहचान दिलाई। दोनों ने फिल्म 'यमडोंगा' और 'आरआरआर' के लिए साथ काम किया, जो राजामौली और एनटीआर की चौथी फिल्म हैं, जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते। राजामौली की RRR ने राम चरण और जूनियर एनटीआर को ग्लोबल स्टार बना दिया।
प्रभास के लिए भगवान साबित हुए ये डायरेक्टर
एस एस राजामौली भारत के वो डायरेक्टर हैं, जिनकी हर नई फिल्म का बड़े पर्दे पर आने का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। प्रभास, जिन्हें पहले दक्षिण भारतीय सिनेमा का एक लोकप्रिय अभिनेता माना जाता था। उन्हें राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' ने पहचान दिलाई, जिसके बाद प्रभास भी ग्लोबल स्टार बन गए। 'बाहुबली' ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी रिकॉर्ड तोड़े, जिससे प्रभास को अंतरराष्ट्रीय स्टारडम मिला। प्रभास अब केवल साउथ के ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए एक ग्लोबल स्टार बन चुके हैं।
राजामौली की वो फिल्म जिसने रचा इतिहास
राजामौली ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म एडिटिंग से की और बाद में निर्देशन और स्क्रीनप्ले लिखना शुरू किया। अपने पिता वी विजयेंद्र प्रसाद को फिल्म इंडस्ट्री में एक लेखक और निर्देशक के तौर पर काम करता देख उन्होंने भी सिनेमा में काम करने का फैसला लिया। राजामौली का पूरा नाम कोडुरी श्रीशैला श्री राजामौली है। उनकी फिल्मों को कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी मिले हैं, जैसे गोल्डन ग्लोब, क्रिटिक्स चॉइस, सैटर्न अवार्ड्स और RRR के 'नाटू नाटू' गाने के लिए ऑस्कर। 'नाटू नाटू' गाने ने 95वें अकादमी पुरस्कारों ऑस्कर में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार जीता। यह पहला भारतीय गीत है, जिसने ऑस्कर जीता है, जिससे इसने एक नया इतिहास रचा।
ये भी पढ़ें-