Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आने के लिए सितारों को मिले थे पैसे? अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी

क्या अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आने के लिए सितारों को मिले थे पैसे? अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद कई अफवाहें सुनने में आईं। इस पर उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बात की हैं और इन अफवाहों के पीछे की सच्चाई दुनिया को बताई है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 18, 2024 8:17 IST, Updated : Sep 18, 2024 8:43 IST
Anant Ambani, Radhika Merchant- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट और अनन्या पांडे।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को दो महीने बीत चुके हैं। इसके बाद भी इसकी चर्चा खत्म नहीं हो रही है। इस शादी में देश के कई नामी लोग शामिल हुए। फिल्मी सितारों का तांता शादी में देखने को मिला। इसके बाद ये चर्चाएं शुरू हुईं कि इन सितारों को पैसा देकर बुलाया गया है। इस पर अब एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने सच्चई के साथ अपना अनुभव भी साझा किया है। साथ ही अनन्या ने अनंत और राधिका के रिश्ते को लेकर भी बात की और बताया कि दोनों के रिश्ते में कितनी गहराई है। अनन्या पांडे ने शादी में अपने जोशिले डांस पर भी बात की। 

क्या गेस्ट को दिया गया था पैसा

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि वह हाई-प्रोफाइल अंबानी की शादी में इसलिए शामिल हुईं क्योंकि अनंत और राधिका उनके दोस्त हैं। उन्होंने उन अफवाहों को भी खारिज कर दिया कि बॉलीवुड हस्तियों को शादी में शामिल होने के लिए पैसे दिए गए थे। मैशेबल इंडिया पर बातचीत के दौरान अनन्या से अनंत की बारात में उनके जोश से भरे डांस के बारे में सवाल किया गया। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने साझा किया, 'वे मेरे दोस्त हैं। मुझे समझ में नहीं आता कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं। जाहिर है, मैं अपने दोस्तों की शादी में पूरे दिल से नाचूंगी। मुझे प्यार का जश्न मनाना पसंद है।' 

कैसा है अनंत और राधिका का रिश्ता

अभिनेत्री ने अनंत और राधिका के रिश्ते को प्योर लव (शुद्ध प्यार) बताया और उनके बीच के गहरे रिश्ते के बारे में उत्साह के साथ बात की। उन्होंने कहा, 'शादी से एक बड़ी सीख यह मिली कि बहुत कुछ हो रहा था, लेकिन जब भी अनंत और राधिका एक-दूसरे को देखते थे तो सिर्फ प्योर लव ही नजर आता था। ऐसा लगता ता जैसे उनके पीछे वायलिन बज रहे हों। यही कुछ ऐसा है जो मैं अपने जीवन में चाहती हूं। चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न हों, आप और वो शख्स और रिलेशन को शेयर करते हैं।'

हर गेस्ट का रखा गया खास ध्यान

अनंत और राधिका की शादी पर अनन्या पांडे यहीं नहीं रुकी उन्होंने बताया कि किस तरह से हर गेस्ट को अंबानी परिवार ने ट्रीट किया। एक्ट्रेस का कहना है कि हर एक गेस्ट को उन्होंने मूल्यवान महसूस कराया। इसके साथ फील एट होम वाला फील भी दिया। बता दें, 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए। शादी से ठीक पहले कई और उत्सव भी आयोजित किए गए। शादी में फिल्मी दुनिया के लोगों से लेकर खेल जगत, राजनीति और बिजनेस की दुनिया से लोग जुड़े और नए कपल को शादी की शुभकामनाएं दीं। 

इस फिल्म में नजर आएंगी अनन्या

अनन्या पांडे के वर्कफ्रेंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई पहली वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं। इस शो में वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सीरीज लोगों को पसंद आ रही है और इसके कुछ सीन्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी रहे। अब जल्द ही अनन्या विहान समत के साथ 'सीटीआरएल' में नजर आएंगी। इसके अलावा भी कई प्रोजेक्ट उनकी झोली में हैं

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement