
हाल ही में वैलेंटाइन डे पर हुई प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी ने बब्बर परिवार के बीच के विवाद को उजागर कर दिया। प्रतीक की दिवंगत मां स्मिता पाटिल के बांद्रा स्थित घर में आयोजित इस निजी समारोह में उनके पिता राज बब्बर को नहीं बुलाया गया था और इस बात ने लोगों का ध्यान खींचा। राज बब्बर के साथ ही सौतेले भाई-बहन आर्य और जूही की भी मौजूदगी देखने को नहीं मिली। ऐसे में लोग पूछने लगे कि आखिर मामला क्या है? मोहब्बत से रहने वाला ये परिवार आखिर कैसे बिखर गया? आर्य और जूही ने अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि उन्हें शादी के बारे में बताया ही नहीं गया, न्योता देना तो दूर की बात है। इस मामले में प्रतीक की दूसरी पत्नी प्रिया बनर्जी भी कूदीं और कहा कि जो लोग अहमियत रखते थे उन्हें तो बुलाया ही था। अब इस बीच ही आर्य बब्बर ने सार्वजनिक रूप से प्रतीक की दूसरी शादी पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए अपनी निराशा व्यक्त की है।
बताया पापा का रिएक्शन
इन दिनों आर्य बब्बर स्टैडअप कॉमेडी में अपने हाथ आजमा रहे हैं। उन्होंने कॉमिक अंदाज में अपने दिल का गुबार सबके सामने ही भोड़ दिया। उन्होंने परिवार की करतूतों का काला चिट्ठा सभी के सामने ला दिया है। आर्य ने प्रतीक की शादी में आमंत्रित न किए जाने पर अपने पिता की बेपरवाह प्रतिक्रिया का भी खुलासा किया। इंस्टाग्राम वीडियो में आर्य ने मजाकिया अंदाज में राज के साथ हुई बातचीत को याद किया, जिसमें उन्होंने पूछा था कि अगर मीडिया शादी में उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछे तो उन्हें क्या जवाब देना चाहिए। इस पर राज ने यह कहकर मामले को टाल दिया, 'मर्द तो शादी करते रहते हैं।' इसका इशारा था कि पुरुष अक्सर शादी करते हैं और उनमें से किसी एक में आमंत्रित न किया जाना कोई बड़ी बात नहीं है।
यहां देखें वीडियो
मजाक में कही बड़ी बात
वीडियो में आर्य कहते हैं, 'मैं बोलता पापा अगर मीडिया वाले कल पूछेंगे, जैसे बचपन में पूछते थे कि आपके पापा का अफेयर चल रहा है आपको कैसा लग रहा है। इस बार पूछेंगे कि आपको कैसा लग रहा है, आपके भाई की शादी हो रही है आप नहीं जा रहे तो घंटा मैं क्या बोलूंगा। तो बोलते हैं सही बोल रहे हो, वो पूछेंगे तो सही। बोल देना कि मर्द तो शादी करते रहते हैं।' ये सुनते ही वहां मौजूद लोग तालियां बजाकर हंस पड़े। इस वीडियो को पोस्ट करते आर्य ने कैप्शन में लिखा, 'ओजी बब्बर झिझकना भूल गए। मेरे यूट्यूब चैनल ‘बब्बर साब’ पर पिताजी की पूरी प्रतिक्रिया के साथ मेरा स्टैंड-अप वीडियो देखें।'
यहां देखें वीडियो
आर्य ने ली चुटकी
एक और वीडियो में आर्य बब्बर कहते हैं, 'मैं मानता हूं कि पापा ने दो-दो शादी की, दीदी ने दोदो शादी की, अब मेरा भाई दो-दो शादी कर रहा है, यहां तक की मेरा जो डॉगी है उसकी भी दो-दो गर्लफ्रेंड हैं अब मैं भी करूं? मैं भी फंसता जा रहा हूं। दूसकी शादी करने में प्रॉब्लम नहीं है। कोई प्रब्लम नहीं है, लेकिन मैं तलाक लेने के पेचीदगी से गुजरने के लिए काफी लेजी हूं।' इससे पहले आर्य ने समारोह में शामिल न किए जाने पर दुख जताया था। उन्होंने प्रतीक के फैसले पर किसी और के प्रभाव का संकेत दिया और इसे उनकी दिवंगत मां स्मीता पाटिल के प्रति 'अपमानजनक' बताया