Tuesday, July 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुनिधि चौहान और पारुल गुलाटी ने रिलीज किया गाना गाना, 'मर्जी की मालिकिन' में दिखा महिला सशक्तिकरण

सुनिधि चौहान और पारुल गुलाटी ने रिलीज किया गाना गाना, 'मर्जी की मालिकिन' में दिखा महिला सशक्तिकरण

बॉलीवुड की सुपरहिट सिंगर सुनिधि चौहान का एक गाना रिलीज हुआ है। इस गाने को एक्ट्रेस पारुल गुलाटी के साथ मिलकर बनाया है। ये गाना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 22, 2025 7:08 IST, Updated : Jun 22, 2025 7:08 IST
Parul Gulati
Image Source : INSTAGRAM पारुल गुलाटी

बॉलीवुड एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने पावरहाउस सिंगर सुनिधि चौहान के साथ मिलकर विश्व संगीत दिवस के मौके पर 'मर्जी की मालकिन' नाम का एक नया गाना रिलीज किया है। हमेशा वायरल रहने वाले यशराज मुखाटे द्वारा निर्मित और संगीतबद्ध यह गाना सिर्फ एक आकर्षक धुन से कहीं ज्यादा है - यह महिलाओं को अपनी पसंद, आवाज और सफर के बारे में बात करता है। अपने मूल में मर्जी की मालकिन साहस, स्वतंत्रता और बेबाक महत्वाकांक्षा का जश्न मनाती है। यह पारुल गुलाटी के खुद के विकास का प्रतिबिंब है - अभिनेत्री से सफल व्यवसायी तक, जिन्होंने लंबे समय से महिलाओं, विशेष रूप से युवा लड़कियों और महत्वाकांक्षी उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए अपने मंच का उपयोग किया है।

पारुल गुलाटी ने की सुनिधि चौहान की तारीफ

इस गाने के बारे में बात करते हुए, पारुल ने कहा, 'मर्जी की मालकिन सिर्फ एक लाइन नहीं है, यह एक घोषणा है। हर महिला को अपनी पसंद, अपनी यात्रा, अपने सपनों की जिम्मेदारी लेने का हक है। मैं इसे संभव बनाने के लिए यशराज की आभारी हूं। अगर वे इसे शुरू से लेकर आखिर तक नहीं संभालते, तो यह अस्तित्व में नहीं होता।' सुनिधि चौहान के साथ काम करने के बारे में, पारुल ने कहा, 'सुनिधि के साथ काम करना अवास्तविक रहा है, वह एक आइकॉन हैं, और उनकी आवाज में बिल्कुल वही आग है जिसकी इस गाने को जरूरत थी। साथ मिलकर, हम उम्मीद करते हैं कि इसे सुनने वाली हर लड़की में कुछ शक्तिशाली चीज़ प्रज्वलित होगी। अपनी कहानी की मालकिन बनें।'

लड़कियों को एंपावर करने के लिए है गाना

यह गीत उन अनगिनत महिलाओं से भी सीधे बात करता है जिन्हें इंतजार करने, समझौता करने या एडजस्ट करने के लिए कहा गया है। 'यह ट्रैक हर उस लड़की के लिए है जो चुपचाप अपना साम्राज्य बना रही है। मुझे उम्मीद है कि यह किसी के सबसे साहसी फैसले का साउंडट्रैक बनेगा।' सुनिधि की शानदार आवाज और पारुल की बेबाक नजरिए के साथ, मर्जी की मालकिन पहले से ही एक गीत से कहीं ज्यादा बन चुका है, यह एक आंदोलन है। चाहे स्पीकर से तेज आवाज में बज रहा हो या ईयरबड्स से धीरे-धीरे गूंज रहा हो, यह सशक्त गान हर श्रोता को अपनी कहानी खुद लिखने के लिए आमंत्रित करता है।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement