Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए परेश रावल, सुनील शेट्टी को लगा धक्का, बोले- 'उनके बिना नहीं बनेगी फिल्म'

'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए परेश रावल, सुनील शेट्टी को लगा धक्का, बोले- 'उनके बिना नहीं बनेगी फिल्म'

हाल ही में परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से अपने बाहर होने का ऐलान किया था और दिलचस्प बात तो यह है कि अभिनेता इन दिनों अक्षय और परेश दोनों के साथ भूत बंगला नाम की एक अन्य फिल्म पर काम कर रहे हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : May 21, 2025 7:11 IST, Updated : May 21, 2025 7:11 IST
Paresh Rawal
Image Source : INSTAGRAM परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने से निराश हैं सुनील शेट्टी।

'हेरा फेरी 3' को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित थे। लेकिन, परेश रावल के अचानक इस फ्रैंचाइजी से बाहर होने के ऐलान ने फैंस को हैरान कर दिया। अब परेश रावल के इस फैसले पर सुनील शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अभिनेता ने परेश रावल के हेरा फेरी 3 से बाहर होने पर सुनील शेट्टी ने हैरानी जाहिर की और इस दौरान जोर देकर कहा कि रावल के प्रतिष्ठित किरदार 'बाबूराव गणपतराव आप्टे' के बिना यह फिल्म बन ही नहीं सकती।

परेश रावल के बिना नहीं बन सकती हेरा फेरी 3

एएनआई से बात करते हुए शेट्टी ने कहा- "ऐसा हो ही नहीं सकता। परेश रावल के बिना... 100 प्रतिशत ऐसा नहीं हो सकता। मेरे और अक्षय के बिना हेरा फेरी 3 के फिर भी 1 प्रतिशत चांस हो सकते हैं, लेकिन परेश जी के बिना 100 प्रतिशत ऐसा नहीं हो सकता। नहीं, ऐसा नहीं है। राजू और श्याम, अगर उन्हें बाबू भैया से मार नहीं पड़ती तो यह काम नहीं करता है।"

अथिया-अहान से मिली खबर

सुनील शेट्टी ने बताया कि कैसे उन्हें इस बात की खबर अपने बच्चों अथिया और अहान शेट्टी के लगी। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "उन दोनों ने ही 15 मिनट के अंदर ही मुझे यह भेज दिया और पूछा 'पापा यह क्या है?' और मैं यहां अपना इंटरव्यू दे रहा था। देखते ही मैं सोच में पड़ गया।" सुनील शेट्टी ने उम्मीद जताई है कि आगे चलकर परेश रावल इस फिल्म में जरूर वापसी करेंगे, क्योंकि दर्शकों की तरह उन्हें भी राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी की वापसी का इंतजार था।

अक्षय कुमार उठा सकते हैं कानूनी कदम

स्थिति तब और भी उलझ गई, जब परेश रावल ने बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और निर्देशक प्रियदर्शन को अपने फिल्म छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया है, जबकि प्रियदर्शन ने परेश रावल की तरफ से इस तरह की कोई सूचना मिलने से इनकार किया है। प्रियदर्शन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा- 'मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ क्योंकि परेश ने हमें सूचित नहीं किया। फिल्म शुरू करने से पहले, अक्षय ने मुझे परेश और सुनील दोनों से बात करने के लिए कहा और मैंने ऐसा किया और दोनों सहमत थे' उन्होंने यह भी कहा कि अक्षय फिल्म में अपने वित्तीय निवेश के कारण कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। प्रियदर्शन कहते हैं- "मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन अक्षय ने पैसा लगाया है और यही कारण हो सकता है कि वह यह कदम उठा रहा है।'

परेश रावल ने क्यों छोड़ी हेरा फेरी 3?

बता दें, हाल ही में परेश रावल ने मिड-डे को बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और निर्देशक प्रियदर्शन को अपने छोड़ दी है। उन्होंने फैंस को इस बारे में सूचित करने के लिए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'मैं यह बात रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से अलग होने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और आस्था रखता हूं।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement