Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान के सामने उनकी ही मिमिक्री करने लगे सुनील ग्रोवर, देखते ही छूटी हंसी, जानें कब लौट रहा कपिल शर्मा शो?

सलमान खान के सामने उनकी ही मिमिक्री करने लगे सुनील ग्रोवर, देखते ही छूटी हंसी, जानें कब लौट रहा कपिल शर्मा शो?

कपिल शर्मा अपने शो के नए सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर लौटने वाले हैं। इसका एक प्रोमो रिलीज हो गया है। जिसमें सलमान खान नजर आ रहे हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 20, 2025 10:15 IST, Updated : Jun 20, 2025 10:15 IST
Salman Khan
Image Source : INSTAGRAM सलमान खान

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के साथ वापसी कर रहा है और इसके प्रीमियर एपिसोड में कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान नजर आएंगे। प्रोमो ने पहले ही प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। हालांकि एनाउंसमेंट वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुनील ग्रोवर को सलमान खान के सामने उनकी नकल करते देखा जा सकता है और सुल्तान अभिनेता की मजेदार प्रतिक्रिया ने सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया है। आगामी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के नए बीटीएस क्लिप में सुनील ग्रोवर द्वारा उनकी नकल करने के बाद सलमान खान जोर-जोर से हंसते हुए नजर आ रहे हैं। गुरुवार को निर्माताओं ने सलमान खान, सुनील ग्रोवर और मेजबान कपिल शर्मा का एक मजेदार वीडियो जारी किया। क्लिप के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'एक से भले दो सिकंदर अब हर फनीवार, बढ़ेगा हमारा परिवार द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड के साथ जिसमें @beingsalmankhan नजर आएंगे'

सलमान खान की तरह सूट पहने दिखे सुनील ग्रोवर

वीडियो में सुनील ग्रोवर सूट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, सलमान खान के हाव-भाव और तौर-तरीकों की नकल करते हुए, जिसे देखकर सुल्तान स्टार जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इसके बाद कपिल शर्मा सलमान से यह पुष्टि करने के लिए कहते हैं कि वे नए सीजन के पहले एपिसोड में दिखाई देंगे। जैसे ही सलमान बोलने वाले होते हैं, सुनील बीच में कूद पड़ते हैं और खुद ही यह कहने की कोशिश करते हैं, जिससे कपिल हंसते हुए बीच में ही बोल पड़ते हैं, 'मैं असली वाले से बोलने के लिए कह रहा हूं!' इतना ही नहीं जब कपिल सलमान से यह लाइन कहने के लिए कहते हैं, 'इस शनिवार, हमारा परिवार बढ़ेगा,' तो सुनील एक बार फिर बीच में कूद पड़ते हैं, और इसे सलमान के क्लासिक अंदाज में स्वैगर और नाटकीय अंदाज के साथ बोलते हैं।

कलाकारों की तिकड़ी ने किया कमाल

इसके बाद वह शरारती मुस्कान के साथ सलमान की तरफ देखते हैं और पूछते हैं, 'बढ़ने से आपका क्या मतलब है?' कपिल हंसते हैं और सलमान की तरफ मुड़ते हैं, चिढ़ाते हुए कहते हैं, 'भाई, क्या आपने कभी इतना रौब दिखाया है?" सलमान शांत भाव से मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, 'नहीं।' हाल ही में, स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने शुरुआती एपिसोड का प्रोमो जारी किया। प्रोमो में होस्ट कपिल शर्मा सलमान खान से उनकी शादी की योजना के बारे में पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं। आमिर खान का उदाहरण देते हुए कि कैसे उन्होंने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड को मीडिया से मिलवाया, कपिल ने सलमान को अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात करने और समझौता करने के लिए मनाने की कोशिश की। हालांकि, आमिर के रिश्ते पर सलमान खान की मजेदार प्रतिक्रिया ने होस्ट कपिल सहित सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया।

आमिर खान को लेकर भी हुई बात

 कपिल पूछते हैं, 'आमिर भाई ने अभी-अभी अपनी गर्लफ्रेंड को मीडिया से मिलवाया है, वह रुकने वाला नहीं है और आप भी नहीं।' सलमान जवाब देते हैं, 'ईमानदारी से कहूं तो आमिर अपनी अलग पहचान रखते हैं। दुनिया उन्हें परफेक्शनिस्ट के तौर पर जानती है। इसलिए जब तक वह शादी में परफेक्शन हासिल नहीं कर लेते, तब तक वह नहीं रुकेंगे।' सलमान की प्रतिक्रिया सुनकर कपिल, सिद्धू और अर्चना अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement