Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 53 साल की हसीना, 1 ही एक्टर के साथ निभाए मां-पत्नी और प्रेमिका के किरदार, अब तक है सिंगल, पहचाना?

53 साल की हसीना, 1 ही एक्टर के साथ निभाए मां-पत्नी और प्रेमिका के किरदार, अब तक है सिंगल, पहचाना?

भारतीय सिनेमा में करीब 3 दशक से काम कर रही ये एक्ट्रेस आज भी फैंस के दिलों पर कब्जा जमाए हुए है और बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई। साथ ही इस अभिनेत्री ने एक ही एक्टर की मां, पत्नी और प्रेमिका तीनों के किरदार निभाए।

Written By: Priya Shukla
Published : May 17, 2025 13:30 IST, Updated : May 17, 2025 13:30 IST
Tabu
Image Source : INSTAGRAM एक एक्टर संग निभाए कई किरदार

बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने एक ही कलाकार के साथ रोमांटिक से लेकर भाई-बहन तक के रोल निभाए। लेकिन, क्या आप उस अभिनेत्री के बारे में जानते हैं, जिन्होंने एक ही एक्टर की पत्नी, प्रेमिका के साथ-साथ मां का भी रोल निभाया। ये अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री में 3 दशक से भी ज्यादा समय से एक्टिव हैं और 53 साल की उम्र में भी सिंगल हैं। यही नहीं, इस एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक में काम किया और कई हिट फिल्मों की लाइन लगा चुकी है। क्या आप इस अभिनेत्री का नाम बता सकते हैं?

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में किया काम

ये अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि तब्बसुम फातिमा हाशमी हैं, जो तब्बू के नाम से जानी जाती हैं। साउथ हो या हिंदी सिनेमा, तब्बू दोनों ही इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और इन दिनों अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'Dune' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। तब्बू ने हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी काम किया है और साउथ इंडस्ट्री में काफी पसंद की जाती हैं। तमिल फिल्म 'कंडुकोंडेन कंडुकोंडेन' में सुपरस्टार अजीत के साथ तब्बू की जोड़ी काफी पसंद की गई थी। अजीत के अलावा भी उन्होंने साउथ सिनेमा के कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया।

11 साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू

तब्बू तब मात्र 11 साल की थीं, जब उन्होंने अपनी बड़ी बहन फराह नाज के कदमों पर चलते हुए एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रख दिए। उनकी पहली फिल्म  'बाजार' थी, जो 1982 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर काम किया। तब्बू तब 14 साल की थीं, जब दूसरी फिल्म में बाल कलाकार के तौर पर काम किया। तब्बू ने बतौर लीड एक्ट्रेस तेलुगु फिल्म में काम किया था। 'कुली नंबर 1' में एक्टर वेंकटेश के साथ डेब्यू किया और पहली ही फिल्म की सफलता के बाद बॉलीवुड का रुख कर लिया।

तब्बू का बॉलीवुड में डेब्यू

तब्बू को संजय कपूर के साथ 'प्रेम' के जरिए बॉलीवुड में लॉन्च किया जाना था, लेकिन ये फिल्म देरी से रिलीज हुई। इससे पहले 1994 में उनकी फिल्म 'पहला पहला प्यार' रिलीज हो गई, जो उनकी डेब्यू फिल्म बनी। इसके बाद वह 'विजयपथ' में अजय देवगन के साथ नजर आईं। लेकिन, क्या आप उस अभिनेता के बारे में जानते हैं, तब्बू ने जिनकी प्रेमिका, पत्नी और मां का किरदार निभाया है?

Tabu

Image Source : INSTAGRAM
नंदमुरी बालकृष्णा की मां, पत्नी और प्रेमिका के किरदार निभाए।

नंदमुरी बालकृष्णा की पत्नी, प्रेमिका और मां का किरदार निभाया

ये अभिनेता हैं साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्णा, जो अपने फैंस के बीच बलैया के नाम से भी मशहूर हैं। पिछले दिनों नंदमुरी बालकृष्णा अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' को लेकर भी सुर्खियों में रहे। तब्बू ने तेलुगु सिनेमा के इस सुपरस्टार के साथ कई फिल्मों में काम किया। इनमें से एक फिल्म है वी.वी विनायक द्वारा निर्देशित 'चेन्नाकेशव रेड्डी'। 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण ने पिता और बेटे का दोहरा किरदार निभाया है, जिसमें तब्बू ने उनकी पत्नी और मां के किरदार निभाए हैं। वहीं के. राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित बायोपिक 'पांडुरंगाडु' में तब्बू, नंदमुरी बालकृष्णा की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आई थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement