
फिल्मों की दुनिया भी शेयर मार्केट की तरह जोखिमों से भरी रहती है। प्रोड्यूर्स अपनी सूझबूझ पर करोड़ों रुपयों की लागत लगाता है और कई बार पूरा पैसा डूब जाता है। वहीं कई बार प्रोड्यूसर्स की लॉट्री लगती है और फिल्म भी यादगार बन जाती है। वहीं कुछ कम बजट में ऐसी भी फिल्में रिलीज होती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के साथ ही अपनी कहानी का भी लोगों पर असर छोड़ जाती हैं। इस साल तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए ऐसी ही फिल्म साबित हुई है 'टूरिस्ट फैमिली'। ये फिल्म महज 16 करोड़ रुपयों के मामूली बजट से बनी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर ली। इतना ही नहीं ये फिल्म तमिल फिल्म इंडस्ट्री की इस साल की अब तक की सबसे सफल फिल्म भी बन गई है। ये फिल्म भारत में अप्रैल और दुनिया भर में मई में रिलीज हुई थी। यह फिल्म कम बजट में बनी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर भारी मुनाफा कमाते हुए ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी। टूरिस्ट फैमिली फिल्म की कहानी अभिशन जीविंथ ने लिखी बै और खुद ही डायरेक्ट भी की है।
तमिल परिवार की कहानी दिखाती है फिल्म
एम. शशिकुमार, सिमरन, मिथुन जय शंकर और कमलेश जगन अभिनीत टूरिस्ट फैमिली एक ईलम तमिल परिवार की कहानी है, जो श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद बेहतर भविष्य की तलाश में भारत आता है। टूरिस्ट फैमिली को बिना किसी धूमधाम या बड़े बजट के रिलीज किया गया था, लेकिन फिर भी यह मुख्य कलाकारों के अभिनय और मजबूत कहानी की बदौलत सुपरहिट साबित हुई। 16 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट में बनी टूरिस्ट फैमिली ने दुनिया भर में 87.87 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे बॉक्स ऑफिस पर कुल 283% का मुनाफा हुआ।
महज 35 दिनों में शूट हुई फिल्म
टूरिस्ट फैमिली की घोषणा सितंबर 2024 में की गई थी और इसे चेन्नई में सिर्फ 35 दिनों में शूट किया गया था। आजकल बनने वाली सभी बड़ी फिल्मों की तुलना में फिल्म का बजट कम था, लेकिन टूरिस्ट फैमिली अपनी अनूठी कहानी के लिए फिर भी सबसे अलग थी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टूरिस्ट फैमिली के निर्देशक और अभिनेताओं को अब कई अन्य फिल्मों के लिए संपर्क किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने एक ऐतिहासिक हिट फिल्म दी है।