Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हॉरर कॉमेडी के साथ लव का तड़का लगाएंगे आयुष्मान खुराना और रश्मिका, सामने आया ‘थामा’ का टीजर

हॉरर कॉमेडी के साथ लव का तड़का लगाएंगे आयुष्मान खुराना और रश्मिका, सामने आया ‘थामा’ का टीजर

आयुष्मान और रश्मिका, नवाजुद्दीन और परेश रावल की 'थामा' का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में ये पहली लव स्टोरी होने वाली है। यहां देखें इसकी झलक।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Aug 19, 2025 01:28 pm IST, Updated : Aug 19, 2025 01:28 pm IST
thama- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM THAMA TEASER रश्मिका और आयुषमान।

मैडॉक फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ का टीजर मंगलवार 19 अगस्त 2025 को रिलीज कर दिया गया है। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले अमर कौशिक और दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। टीजर लॉन्च के साथ ही निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी साझा किया है, जिसमें सितारों की पहली झलक सामने आ गई है।

हॉरर कॉमेडी के साथ रोमांस का मेल

टीजर लॉन्च के साथ ही निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा, 'ना डर कभी इतना शक्तिशाली था और ना प्यार कभी इतना खूनी! इस दिवाली तैयार हो जाइए, मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली प्रेम कहानी देखने के लिए। ‘थामा’ की अनोखी दुनिया में कदम रखिए – एक सिनेमाई अनुभव जैसा पहले कभी नहीं देखा!' 1 मिनट 49 सेकंड लंबे इस टीजर की शुरुआत होती है आयुष्मान खुराना के एक इमोशनल वॉइसओवर से, जहां वो कहते हैं, 'रह पाओगी मेरे बिना 100 साल तक?' जवाब देती हैं रश्मिका मंदाना, '100 साल क्या, एक पल के लिए भी नहीं।'

कैसा है टीजर?

इसके बाद टीजर में हॉरर और एक्शन का रोमांच, दिल को छूने वाला रोमांस और नवाजुद्दीन का ट्रेडमार्क हास्य, सब कुछ भरपूर दिखाया गया है। अंत में नवाजुद्दीन का एक डार्क-कॉमिक पंच टीजर को मजेदार क्लोजिंग देता है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ जाती है। ‘थामा’ मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली पेशकश है, जिसमें पहले से ही ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। फिल्म की कहानी नीरेन भट्ट, अरुण फुलारा और सुरेश मैथ्यू ने लिखी है। म्यूजिक जोड़ी सचिन-जिगर का दिया गया संगीत और अमिताभ भट्टाचार्य के गीत फिल्म में चार चांद लगाने वाले हैं।

किरदारों की पहली झलक

रिलीज से एक दिन पहले सोमवार को मेकर्स ने फिल्म के प्रमुख किरदारों के फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किए, 'रश्मिका मंदाना तारक के रूप में, आयुष्मान खुराना आलोक* के किरदार में, नवाजुद्दीन सिद्दीकी यक्षसन अंधेरे का बादशाह, परेश रावल श्री राम बजाज गोयल की भूमिका में हैं। ‘थामा’ इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हॉरर, रोमांस और कॉमेडी का यह अनोखा मिक्स दर्शकों के लिए एक नया अनुभव साबित हो सकता है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement