Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साउथ सुपरस्टार की फिल्म रिलीज पर फिर हंगामा, फैन्स ने सिनेमाघर में ही फोड़ दिए पटाखे, जमकर मचा बवाल

साउथ सुपरस्टार की फिल्म रिलीज पर फिर हंगामा, फैन्स ने सिनेमाघर में ही फोड़ दिए पटाखे, जमकर मचा बवाल

तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म 'विधामुर्याची' (Vidhamuryachi) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होते ही बवाल मच गया। फिल्म देखने गए अजित कुमार के फैन्स ने थियेटर में ही पटाखे जलाने शुरू कर दिए।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Feb 06, 2025 20:14 IST, Updated : Feb 06, 2025 20:14 IST
Ajith Kumar
Image Source : INSTAGRAM अजित कुमार

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' के प्रीमियर पर खूब बवाल देखने को मिला था। इस फिल्म के प्रीमियर में भीड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। इसके साथ ही एक बच्चा भी घायल हो गया था। अब गुरुवार को एक और साउथ सुपरस्टार की फिल्म रिलीज पर बवाल मच गया है। ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि तमिल एक्टर अजित कुमार हैं। अजीत कुमार की फिल्म 'विधामुर्याची' (Vidhamuryachi) रिलीज हुई है। इसके रिलीज पर तमिलनाडु में सुबह 4 बजे का शो ही फैन्स देखने पहुंचे थे। यहां एक थियेटर में ही फैन्स ने पटाखे जलाने शुरू कर दिए। हालांकि इन पटाखों से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। लेकिन मौके पर मौजूद थियेटर स्टाफ ने इस अन्होनी को टाल दिया है। अब इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फिल्म में मगिज़ थिरुमेनी की विदामुयार्ची में अजित कुमार और तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं। पूरे तमिलनाडु के सिनेमाघरों में अभूतपूर्व भीड़ देखी गई। अजित कुमार की फैन्स फिल्म के पहले शो को देखने के लिए उमड़ पड़े। हालांकि एक थिएटर में उत्साह तब बढ़ गया जब अति उत्साही प्रशंसकों के एक समूह ने परिसर के अंदर पटाखे फोड़ने का फैसला किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हैं वीडियो

अब इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें फिल्म दर्शक फिल्म की रिलीज का जश्न मनाते और यहां तक ​​कि पुलिस के साथ बहस करते भी नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में हम देखते हैं कि स्क्रीन पर एक मुख्य दृश्य चल रहा है जबकि कुछ लोग थिएटर के अंदर पटाखे जला रहे हैं। आनी (अनिरुद्ध रविचंदर) ड्यूटी पर। थिएटर में आग लग गई। जब स्थानीय पुलिस स्थिति को संभालने के लिए पहुंची तो जश्न का माहौल तुरंत खराब हो गया। रिपोर्टों से पता चलता है कि फैन्स अपने उत्सव को कम करने के लिए तैयार नहीं थे। कानून प्रवर्तन के साथ भिड़ गए। कुछ वीडियो में हम पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करते हुए देखते हैं। जबकि अन्य लोग बहस कर रहे हैं। एक पुलिस वाले को एक प्रशंसक की टी-शर्ट पकड़े हुए भी देखा जाता है। एक व्यक्ति को पुलिस को शांत करते हुए देखा जा सकता है। 

पुलिस ने मौके पर पहुंच संभाला मोर्चा

एक अन्य वीडियो में पुलिस एक प्रशंसक को शांत रहने के लिए कहती दिख रही है। जबकि वह अजित का नाम चिल्लाना बंद नहीं कर रहा है। सिनेमाघरों के अंदर फिल्म के गाने सवादिका पर डांस करते प्रशंसकों के कई वीडियो भी हैं। एक क्लिप में प्रशंसकों को कंफ़ेटी फेंकते, अपनी शर्ट उतारते और अजित और त्रिशा के गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है। विदामुयारची 1997 की अमेरिकी फिल्म ब्रेकडाउन का तमिल रूपांतरण है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement