Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'एक बदनाम आश्रम' में गुल खिलाएंगे बाबा निराला, सस्पेंस और ड्रामे से भरपूर है सीजन 2 का धमाकेदार टीजर

'एक बदनाम आश्रम' में गुल खिलाएंगे बाबा निराला, सस्पेंस और ड्रामे से भरपूर है सीजन 2 का धमाकेदार टीजर

सस्पेंस और ड्रामे का पूरा डोज मिलने वाला है। अमेजन MX प्लेयर ने 'एक बदनाम आश्रम' सीजन 3 – पार्ट 2 का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है। बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल की फिर से वापसी हो रही है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 12, 2025 03:51 pm IST, Updated : Feb 12, 2025 03:59 pm IST
Ashram- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM आश्रम सीजन 3 पार्ट 2।

भारत की सबसे चर्चित ओटीटी सीरीजों में से एक 'आश्रम' का नया सीजन आने वाला है। 'एक बदनाम आश्रम' एक बार फिर स्क्रीन पर कब्जा जमाने के लिए तैयार है। फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि सीजन 3 का दूसरा भाग जल्द ही अमेजन MX प्लेयर  पर स्ट्रीम होने वाला है। इस फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने आज शो का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी है। नेशनल अवॉर्ड विनर प्रकाश झा द्वारा निर्देशित और निर्मित इस रोमांचक क्राइम ड्रामा में दमदार स्टार कास्ट देखने को मिलेगी। बॉबी देओल के अलावा, शो में आदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता अहम किरदारों में नजर आएंगे।

ऐसी होगी आगे की कहानी

बाबा निराला की सत्ता की वापसी, वफादार भक्तों की अटूट श्रद्धा और अंदरूनी साजिशों की गूंज – 'एक बदनाम आश्रम' सीजन 3 पार्ट 2 के टीजर में देखने को मिल रही है। हैरान कर देने वाला मंजर लेकर बॉबी देओल वापसी कर रहे हैं। इस बार कहानी और भी सस्पेंस और रोमांच से भरी होगी। टीजर में बाबा निराला (बॉबी देओल) की खोई हुई ताकत फिर से लौटती दिख रही है, उनके अंधभक्त पहले से भी ज्यादा कट्टर नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके करीबी लोगों के बीच तनाव भी साफ झलक रहा है। पुराने राज अब बाहर आने को हैं और पुराने गद्दार फिर से सामने आने की तैयारी में हैं। इस नए अध्याय में धोखा, बदला और मोक्ष की यह लड़ाई और भी पेचीदा मोड़ लेने वाली है, जहां पम्मी और भोपा की भूमिका बेहद अहम होगी। टीजर को और भी जबरदस्त बनाने की कोशिश एक गाने के जरिए की गई है। है सारेगामा के गाने ‘दुनिया में लोगों को’ ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया है। फैंस की बेचैनी अब चरम पर होने वाली है और 'एक बदनाम आश्रम' सीजन 3 – पार्ट 2 इस बार और भी ज्यादा खतरनाक मोड़ लेने के लिए तैयार है। गहरे राज खुलेंगे, दुश्मनी की नई लकीरें खिंचेंगी और खेल और भी घातक होगा। 

बॉबी ने कही ये बात

अपने किरदार और शो की जबरदस्त लोकप्रियता पर बॉबी देओल ने कहा, 'बाबा निराला का सफर मेरे लिए बेहद खास रहा है। इस फ्रेंचाइजी को जो प्यार और दीवानगी मिली है, वो दिल छू लेने वाली है। इस किरदार की गहराई, फैंस की दीवानगी और इस कहानी की ताकत इसे एक अनोखा अनुभव बनाती है।' नए सीजन को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'इस बार दांव और भी ऊंचे हैं, ड्रामा पहले से ज्यादा दमदार है और राज और भी खौफनाक! मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक बाबा निराला की दुनिया के अगले अध्याय को देखें, क्योंकि यह बार पहले से कहीं ज्यादा गहरा और चौंकाने वाला होने वाला है।'

यहां देखें टीजर

क्या है मेकर का  कहना

निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा ने 'एक बदनाम आश्रम' की सफलता पर बात करते हुए कहा, 'यह शो समाज का आईना बनकर सामने आया है, जहां आस्था, सत्ता और शोषण के काले सच को उजागर किया गया है। तीन सीजन के दौरान दर्शकों से जो जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, उसने साबित कर दिया कि हकीकत से जुड़ी कहानियां हर किसी के दिल तक पहुंचती हैं।' नए सीजन को लेकर उत्साहित प्रकाश झा ने आगे बताया, 'इस बार हम और गहराई में उतर रहे हैं – जहां प्रभाव का मानसिक जाल और सत्ता की असीम भूख नैतिकता को दरकिनार कर देती है। इस सीजन में हर परत के नीचे छुपे नए राज खुलेंगे, जो दर्शकों को बांधकर रखेंगे। पांच एपिसोड में ऐसा ट्विस्ट और टर्न होगा कि देखने वाले अपनी सीट से हिल नहीं पाएंगे।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। OTT से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement