Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'आतंकवादी इम्पोर्ट करते हैं...', रणवीर अल्लाहबादिया ने दिखाए पाकिस्तान के 2 चेहरे, फिर हुए ट्रोल

'आतंकवादी इम्पोर्ट करते हैं...', रणवीर अल्लाहबादिया ने दिखाए पाकिस्तान के 2 चेहरे, फिर हुए ट्रोल

रणवीर अल्लाहबादिया पिछले कुछ दिनों से नई-नई कॉन्ट्रोवर्सी के चलते चर्चा में हैं। पहले तो समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया विवादित बयान से सुर्खियों में छा गए और पिछले दिनों पाकिस्तानियों से माफी मांग कर। लेकिन, अब उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधा है, लेकिन फिर भी ट्रोल हो रहे हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : May 13, 2025 13:18 IST, Updated : May 13, 2025 13:24 IST
Ranveer Allahbadia
Image Source : INSTAGRAM रणवीर इलाहाबादिया ने ओसामा बिन लादेन की तस्वीर दिखाई।

मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। पहले तो यूट्यूबर, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो में पेरेंट्स पर विवादित टिप्पणी को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए, वहीं पिछले दिनों उन्होंने सीजफायर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद ट्रोल्स ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद रणवीर ने अपने पोस्ट पर सफाई भी पेश की। पहले पाकिस्तानियों से माफी मांगने वाले रणवीर अल्लाहबादिया ने अब पाकिस्तानियों की हकीकत बयां की है। रणवीर अल्लाहबादिया पियर्स मॉर्गन के शो पर भारत और पाकिस्तान के बीच चली आक्रामक सैन्य कार्रवाई के बाद हुए सीजफायर को लेकर डिबेट में बैठे थे, जहां ओसामा बिन लादेन और अब्दुल रऊफ की तस्वीरों के साथ पाकिस्तान का सच बयां किया। लेकिन, उल्टा ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।

 
बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर अल्लाहबादिया ने सबूत, तथ्य और आंकड़ों के  साथ पाकिस्तान के दोहरे चेहरे से पर्दा उठाया। पियर्स मॉर्गन शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने दो तस्वीरें दिखाईं जिसमें से एक ओसामा बिन लादेन की थी और दूसरी 26/11 के मास्टरमाइंड  अब्दुल रऊफ की थी। यूट्यूबर ने इन तस्वीरों को दिखाते हुए कहा- 'यह वह  नैरेटिव है, जिसे दुनिया को जानना चाहिए।'

रणवीर अल्लाहबादिया का पाकिस्तान पर फूटा गुस्सा

पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड द्वारा शेयर वीडियो में रणवीर अल्लाहबादिया ने पहले ओसामा बिन लादेन की तस्वीर दिखाई और कहा, 'ये वो चेहरा है जिसे दुनिया पहचानती है' और फिर उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अब्दुल रऊफ की तस्वीर दिखाई, जो पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों द्वारा एक अंतिम संस्कार में शामिल था। अब्दुल रऊफ की तस्वीर दिखाते हुए उन्होंने कहा- 'यह वह चेहरा है जिसे भारत पहचानता है। यह हमारे बयान के लिए अधिक विशिष्ट है। यह व्यक्ति एक संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी है, जिसे पाकिस्तानी सेना द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। यह वह कहानी नहीं है जो पाकिस्तानियों ने बताई है। यह वह कहानी नहीं है, जिसे अमेरिका जानता है।'

ऑपरेशन सिंदूर पर कही ये बात

इसके बाद उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में बात की और कहा, 'भारत के हमले सटीक, मध्यम और सबसे महत्वपूर्ण, वे केवल प्रतिशोध थे जैसा कि हमेशा होता है। भारत कभी भी आक्रामक नहीं रहा है। हम दुनिया को वैक्सीन, दर्शन, इंजीनियर और नेता निर्यात करते हैं। यही कारण है कि हमारी अर्थव्यवस्था पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से ग्यारह गुना बड़ी है। पियर्स, मेरा सवाल आपसे है। आपने ऑब्जेक्टिव फैक्ट्स और आंकड़े देखे हैं। इस स्थिति के बारे में आपका क्या विचार है? दुनिया केवल इस व्यक्ति (ओसामा बिन लादेन) को जानती है। भारत के पास ऐसे लोगों की एक पूरी लिस्ट है। मेरे पास कोई और कहानी नहीं है सिवाय उस कहानी के जिसे दुनिया को जानना चाहिए।'

पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र बन गया है- रणवीर अल्लाहबादिया

शो में, उनसे हटाए गए पोस्ट के बारे में भी पूछा गया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानियों को भाई और बहन कहकर संबोधित किया था। मॉर्गन ने सवाल किया कि, 'आपने यह पोस्ट क्यों हटाई?' जवाब देते हुए अल्लाहबादिया ने जवाब दिया, 'मैंने इसे इसलिए हटाया क्योंकि पाकिस्तान ने अभी-अभी सीजफायर तोड़ा था और हमें एक और कारण दिया कि हम अब पाकिस्तानियों पर फिर से भरोसा न करें। यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल पाकिस्तानियों की कार्रवाई का प्रतिशोध लिया। हम आतंकवाद से लड़ रहे हैं और पाकिस्तान आतंकवाद का निर्यात करता है। पाकिस्तान दुनिया का आतंकवादी केंद्र बन गया है।'

ट्रोल हो रहे रणवीर अल्लाहबादिया

पाकिस्तानियों को भाई-बहन कहकर माफी मांगने के बाद अब रणवीर अल्लाहबादिया का यह वीडियो देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि उन्होंने अपनी पिछली गलतियों पर पर्दा डालने के लिए शो में देश का पक्ष रखा है। वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'रणवीर इलाहाबादिया जैसे लोग अवसरवादी, सत्ता के भूखे, ब्रांड के प्रति जुनूनी और हर एल्गोरिदम और असुरक्षित आत्मा को जीतने के लिए आध्यात्मिक-सॉफ्टबॉय पोशाक में छिपे रहने की पाठ्यपुस्तक परिभाषा हैं।' 

रणवीर अल्लाहबादिया पर यूजर्स के सवाल

रणवीर के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा- 'रणवीर इलाहाबादिया के पीआर को जो भी संभाल रहा है, उसे गंभीरता से पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। और अगर वह इसे खुद संभाल रहा है, तो उसे एक कदम पीछे हटना चाहिए और अपने दृष्टिकोण पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। यह अच्छे से ज्यादा नुकसान कर रहा है।' एक अन्य लिखता है- 'रणवीर इलाहाबादिया की पीआर टीम उनके पिछले पापों को धोने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कौन सी योग्यताएं उन्हें भूराजनीति का विशेषज्ञ बनाती हैं?'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement