Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: देवोलीना भट्टाचार्या, शेफाली बग्गा और रश्मि देसाई घर से हुईं बेघर

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: देवोलीना भट्टाचार्या, शेफाली बग्गा और रश्मि देसाई घर से हुईं बेघर

बिग बॉस 13 में शनिवार को फर्स्ट फिनाले हुआ, जिसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के साथ घर से तीन सदस्य बेघर हो गए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 02, 2019 23:08 IST
Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar with Salman Khan- India TV Hindi
देवोलीना भट्टाचार्या, शेफाली बग्गा और रश्मि देसाई हुईं बेघर

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Live: पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' का शनिवार को फर्स्ट फिनाले हुआ, जिसमें कई ट्विस्ट देखने को मिले। घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी, जिनमें शेफाली ज़रीवाला, तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव, हिंदुस्तानी भाऊ, हिमांशी खुराना और अरहान खान शामिल है। घर से तीन सदस्य शेफाली बग्गा, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्या बेघर हो गए। वहीं, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम ने अपकमिंग मूवी 'बाला' को प्रमोट किया।  

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Live with salman khan

Auto Refresh
Refresh
  • 10:55 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्या भी हुईं बेघर

    सलमान खान ने बताया कि रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्या घर से बेघर हो गई हैं।

  • 10:55 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शेफाली बग्गा घर से हुईं बेघर

    शेफाली बग्गा का सफर समाप्त हुआ। वो घर से बेघर हो गईं।

  • 10:53 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने शहनाज के साथ किया हंसी-मज़ाक

    शहनाज गिल के रोने पर सलमान खान ने उनके साथ हंसी-मज़ाक किया। 

  • 10:42 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    हिमांशी ने शहनाज गिल को बताया फेक

    हिमांशी खुराना को लगता है कि शहनाज गिल क्यूट और नासमझ बनने की कोशिश करती हैं, लेकिन वो फेक हैं।

  • 10:39 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    हिमांशी और शहनाज का हो चुका है झगड़ा

    सलमान खान ने हिमांशी खुराना से कई सवाल पूछे। हिमांशी ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और रश्मि देसाई आगे जा सकते हैं। भूमि ने भी हिमांशी से सवाल पूछा कि क्या शहनाज के साथ उनका झगड़ा हो चुका है? इस पर हिमांशी ने बताया कि हां, झगड़ा हुआ था। शहनाज ने बॉडी शेमिंग के अलावा कई भद्दी टिप्पणियां की थी। साथ ही उनकी मां को भी उल्टा-सीधा कहा था। 

  • 10:35 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आयुष्मान ने 'बाला' का किया प्रमोशन

    आयुष्मान खुराना ने भूमि पेडनेकर और यामी गौतम को स्टेज पर बुलाया और 'बाला' का प्रमोशन किया।

  • 10:33 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आयुष्मान खुराना ने हिमांशी खुराना को किया इंट्रोड्यूस

    आयुष्मान खुराना बिग बॉस 13 के स्टेज पर पहुंचे और हिमांशी खुराना को इंट्रोड्यूस कराया। दोनों ने 'पानी दा रंग...' गाना गाया।

  • 10:31 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    नहीं खुला घर का दरवाज़ा, कहानी में है ट्विस्ट

    घर का दरवाजा नहीं खुला। घरवालों को लगता है कि कहानी में ट्विस्ट है। सलमान खान ने बताया कि ये असली एलिमिनेशन नहीं था, सिर्फ मज़ाक था।

  • 10:29 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    एलिमिनेशन के बाद शहनाज गिल फूट-फूटकर रोईं

    शेफाली बग्गा, असीम और आरती को बाहर जाता देख शहनाज गिल फूट-फूटकर रोने लगीं।

  • 10:28 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शेफाली, आरती और असीम हुए बेघर

    सलमान खान ने घरवालों को बताया कि असीम रियाज, आरती सिंह और शेफाली बग्गा बेघर हो गए हैं।

  • 10:26 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने माहिरा से पूछा कि कौन तीन सदस्य होंगे बाहर

    सलमान खान ने माहिरा शर्मा से पूछा कि घर के कौन तीन सदस्य बाहर निकलेंगे। माहिरा ने आरती, शेफाली और देवोलीना और लड़कों में असीम का नाम लिया।

  • 10:05 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान खान ने संजय दत्त को लगाया फोन

    सलमान खान ने संजय दत्त को फोन लगाया और कहा कि हिंदुस्तानी भाऊ आपका बहुत बड़ा फैन है। भाऊ ने भी संजू बाबा से बात की। इसके बाद संजय दत्त ने भाऊ से पूछा कि अगर वो घर के कैप्टन बने तो किसको क्या काम देंगे। तो भाऊ ने कहा कि वो पारस को बाथरूम साफ करने के लिए कहेंगे और रश्मि को किचन से हटाकर शहनाज को खाना बनाने के लिए कहेंगे।

  • 10:03 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कंटेस्टेंट्स को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ की ये है राय

    हिंदुस्तानी भाऊ ने सलमान को बताया कि शहनाज गिल उन्हें पसंद है और वो फिनाले में उन्हें टक्कर दे सकती है। भाऊ ने ये भी बताया कि वो पारस, माहिरा और असीम को दोस्त नहीं बना पाएंगे।

  • 10:00 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने हिंदुस्तानी भाऊ से पूछे कई सवाल

    हिंदुस्तानी भाऊ को लगता है कि शहनाज, रश्मि, सिद्धार्थ और असीम रियाज आगे बढ़ेंगे। 

  • 9:57 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    हिंदुस्तानी भाऊ ने की धमाकेदार एंट्री

    वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ ने धमाकेदार एंट्री की। वो 'वास्तव' मूवी के संजय दत्त के लुक में आए। बता दें कि हिंदुस्तानी भाऊ संजू बाबा के बहुत बड़े फैन हैं।

  • 9:54 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    गौहर ने शेफाली से पूछे कई सवाल

    शेफाली ज़रीवाला ने गौहर खान के सवाल पूछने पर बताया कि वो सिद्धार्थ को डेट कर चुकी हैं। वो घर में जैसे हैं, वैसे ही बाहर हैं। शेफाली को लगता है कि पारस, शेफाली और देवोलीना घर में निगेटिविटी फैला रहे हैं।

  • 9:51 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने शेफाली से पूछे कई सवाल

    सलमान ने शेफाली से कई सवाल पूछे। शेफाली ने बताया कि वो देवोलीना के साथ बेड शेयर नहीं करना चाहेंगी। इसके अलावा वो घर में खाना नहीं बनाएंगी, क्योंकि उन्हें खाना बनाना नहीं आता। फैशन मेकओवर के लिए शेफाली ने पारस का नाम बताया। उन्होंने कहा कि शहनाज, सिद्धार्थ और असीम दोस्ती के लायक हैं। 

  • 9:46 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शेफाली ज़रीवाला ने 'कांटा लगा' पर किया परफॉर्म

    शेफाली ज़रीवाला ने 'कांटा लगा' गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। बता दें कि इसी गाने से साल 2002 में उन्हें रातोंरात शोहरत मिली थी।

  • 9:45 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सिद्धार्थ शुक्ला को प्रतिद्वंद्वी मानते हैं अरहान

    अरहान ने गौहर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे ज्यादा मजबूत कंटेस्टेंट मानते हैं और उनसे ही उनकी टक्कर होगी।

  • 9:41 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं अरहान

    गौहर खान ने अरहान से पूछा कि क्या वो रश्मि के सिर्फ दोस्त हैं या फिर उन्हें डेट कर चुके हैं तो उन्होंने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। शादी की बात को भी उन्होंने नकार दिया।

  • 9:38 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज के साथ डेट पर जाना चाहते हैं अरहान

    सलमान खान ने अरहान से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि वो शहनाज को डेट पर ले जाना चाहेंगे और देवोलीना के हाथ की बनी रोटी खाना पसंद करेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो रश्मि देसाई को मां से मिलाने ले जाएंगे।

  • 9:36 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अरहान ने रश्मि देसाई को बताया खास दोस्त

    अरहान खान ने बताया कि वो रश्मि देसाई को पिछले 2 साल से जानते हैं और उनके खास दोस्त हैं।

  • 9:34 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    स्टेज पर पहुंचे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अरहान खान

    मॉडल और टीवी पर्सनैलिटी अरहान खान बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री करेंगे। सलमान खान ने दर्शकों से उनका परिचय कराया।

  • 9:33 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स से सवाल करेंगी गौहर खान

    गौहर खान वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स से खूब सारे सवाल पूछेंगी, फिर उन्हें घर के अंदर जाने की परमिशन देंगी।

  • 9:32 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    गौहर खान ने बताया- सिद्धार्थ, रश्मि, शहनाज और देवोलीना जाएंगी आगे

    गौहर खान ने बताया कि ये सीजन काफी दिलचस्प है और सलमान खान काफी ट्विस्ट ला रहे हैं। गौहर ने ये भी बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्या और शहनाज गिल आगे बढ़ेंगे।

  • 9:28 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    गौहर खान ने 'दिलबर' गाने पर किया डांस

    बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान स्टेज पर पहुंचीं और 'दिलबर' गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दी।

  • 9:25 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घरवालों के रिएक्शन के बाद इमोशनल हुईं माहिरा

    घरवालों के रिएक्शन के बाद माहिरा शर्मा इमोशनल हो गईं। देवोलीना और आरती के बीच बहस भी हुई।

  • 9:24 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान के धमाके के बाद घर के अंदर हुआ हंगामा

    टास्क सही से परफॉर्म नहीं करने और माहिरा शर्मा के आगे बढ़ने को लेकर घर के अंदर हंगामा मचा हुआ है। आरती सिंह ने सबसे ज्यादा बहस की।

  • 9:22 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने बताया कि माहिरा टॉप 6 में नहीं थीं

    सलमान खान ने घरवालों को बताया कि माहिरा शर्मा टॉप 6 में भी नहीं थी, लेकिन बाकी लोगों के द्वारा टास्क सही से ना खेलने के कारण वो आगे बढ़ गईं। इसका खामियाजा टॉप 6 में रहे कंटेस्टेंट को भुगतना पड़ेगा।

  • 9:19 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने घरवालों को बताया कि जनता सबसे बड़ी है

    सलमान खान ने घरवालों को बताया कि जनता सबसे बड़ी है और वही फैसला लेंगे कि किसको फिनाले तक बढ़ाना है और किसे बेघर करना है।

  • 9:14 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने असीम और सिद्धार्थ की लगाई क्लास

    सलमान खान ने असीम और सिद्धार्थ से पूछा कि आप आरती और शहनाज को ही आगे क्यों लेकर जाना चाहते थे। किसी और लड़की से कनेक्शन क्यों नहीं बना!

  • 9:13 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने देवोलीना को लगाई फटकार

    सलमान खान ने देवोलीना भट्टाचार्या को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें देखकर लग ही नहीं रहा है कि वो अगले पड़ाव में जाना चाहती हैं। 

  • 9:12 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने शेफाली बग्गा से पूछा कनेक्शन नहीं बना पाने की वजह

    सलमान खान ने शेफाली बग्गा ने पूछा कि वो घर में कनेक्शन क्यों नहीं बना पाई। 

  • 9:11 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने रश्मि से पूछा- कनेक्शन क्यों नहीं बना पाईं!

    सलमान खान ने रश्मि देसाई से पूछा कि इतनी पॉपुलर होने के बाद भी वो घर में कनेक्शन क्यों नहीं बना पाई। इस पर रश्मि ने अपनी सफाई दी। 

  • 9:10 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    टिकट टू फिनाले जीतने पर सलमान ने पारस और माहिरा को दी बधाई

    सलमान खान ने टिकट टू फिनाले जीतने पर पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को बधाई दी। साथ ही दोनों को कनेक्शन सीट पर बैठाया।

  • 9:08 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    गला खराब होने के बावजूद सलमान खान कर रहे हैं शो

    सलमान खान का गला बुरी तरह खराब है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शो किया और कहा कि शो मस्ट गो ऑन। 

  • 9:06 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    टाई ब्रेकर राउंड में जीते असीम रियाज

    टाई ब्रेकर राउंड में असीम रियाज ने सिद्धार्थ और पारस दोनों को हराकर 'सुल्तानी अखाड़े' का खिताब जीता।

  • 9:04 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सुल्तानी अखाड़े में पहुंचे पारस-असीम और सिद्धार्थ

    सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज और पारस छाबड़ा सुल्तानी अखाड़ा पहुंचे। पहले राउंड में सिद्धार्थ शुक्ला जीते। दूसरे राउंड में पारस और तीसरे राउंड में असीम रियाज जीत गए। 

  • 8:34 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सुल्तानी अखाड़े में भिड़ेंगे सिद्धार्थ, असीम और पारस

    सुल्तानी अखाड़े में सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा और असीम रियाज तीनों एक-दूसरे से भिड़ेंगे। 

     

  • 8:33 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    माहिरा शर्मा की वजह से डिजर्विंग कंटेस्टेंट होगा बाहर

    सलमान खान वीकेंड का वार में बताएंगे कि माहिरा शर्मा के टिकट टू फिनाले के ज़रिए आगे बढ़ने के कारण कोई डिजर्विंग कंटेस्टेंट बाहर हो जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि तीन लोग घर से बेघर होंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement