Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 9 Nov: नॉमिनेशन से बचने के लिए घरवालों को करना होगा बलिदान, दांव पर लगानी होंगी अपनी चीजें

Bigg Boss 14 9 Nov: नॉमिनेशन से बचने के लिए घरवालों को करना होगा बलिदान, दांव पर लगानी होंगी अपनी चीजें

'बिग बॉस 14' में आज घरवालों की क्लास लगने वाली है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Nov 09, 2020 10:41 pm IST, Updated : Nov 10, 2020 06:27 am IST
Bigg Boss 14- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/COLORS TV Bigg Boss 14

'बिग बॉस 14' में आज घरवालों की क्लास लगने वाली है। घर में आज कई लोग बाहर से आएंगे और बीबी अदालत लगेगी। बीबी अदालत में आए लोग बिग बॉस में मौजूद घरवालों से सवाल पूछेंगे साथ ही उन पर लगे आरोपों की पड़ताल भी करेंगे। ऐसे में देखना होगा कि कौन सा घरवाला इन सवालों पर खरा उतरेगा। 

Bigg Boss 14 9 Nov live BB adalat

Auto Refresh
Refresh
  • 12:07 AM (IST) Posted by Shipra Saxena

    निक्की कह रही हैं रुबीना और अभिनव से दोस्ती नहीं हो पाई

    निक्की तंबोली कह रही हैं कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से दोस्ती अभी तक नहीं हो पाई है। ना ही हो पाएगी क्योंकि वो मेरे टाइप के नहीं हैं। 

  • 12:04 AM (IST) Posted by Shipra Saxena

    जैस्मिन के बाद निक्की पहुंचीं अदालत में

    निक्की तंबोली अदालत में पहुंचीं। 

  • 11:57 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    पवित्रा के बाद जैस्मिन पहुंचीं अदालत

    पवित्रा पुनिया के बाद जैस्मिन भसीन बीबी अदालत में पहुंचीं। 

  • 11:53 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    पवित्रा पुनिया कह रही हैं एजाज उन पर विश्वास कर सकते हैं

    पवित्रा पुनिया कह रही हैं कि एजाज मुझ पर भरोसा कर सकते हैं। साथ ही गेम को लेकर उम्मीद भी कर सकते हैं। 

  • 11:39 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अली के मुताबिक राहुल, अभिनव और जैस्मिन अच्छा खेल रहे

    अली गोनी ने कहा कि राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन अच्छा खेल रहे हैं। 

  • 11:35 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    रुबीना के बाद अदालत में पहुंचे अली गोनी

    रुबीना के बाद अली गोनी अदालत में पहुंचे। 

  • 11:30 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    एजाज के बाद सवालों का सामना कर रहीं रुबीना

    रुबीना मलिक अब बीबी अदालत में हैं। रुबीना से पूछा गया कि आपकी बिग बॉस से फाइट खत्म हो गई है या फिर अभी भी जारी है। रुबीना कह रही हैं ऐसा कुछ नहीं है। मैंने शो पहले देखा नहीं था। 

  • 11:28 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    फराह ने कहा एजाज को सिर्फ पवित्रा ही समझती हैं

    फराह खान कह रही हैं कि पवित्रा पुनिया ही एजाज खान को समझती हैं। 

  • 11:23 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कविता कौशिक एजाज से हुईं नाराज

    कविता कौशिक एजाज के सवालों को लेकर अपना नजरिया फराह खान को समझा रही हैं। कविता कह रही हैं कि ये मेरे दोस्त नहीं है। 

  • 11:16 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    एजाज खान दे रहे सवालों का जवाब

    एजाज से पूछा गया कि आप इतने इमपेशेंट क्यों है। एजाज कह रहे हैं इसकी वजह घरवाले हैं। 

  • 11:10 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    बिग बॉस के घर में लगी बीबी अदालत

    बिग बॉस के घर में बीबी अदालत लगी है। जिसमें चारुल मलिक, फराह खान के अलावा एक और पत्रकार सवाल जवाब करने घरवालों से आए हैं। 

  • 10:51 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अली गोनी क्वारंटीन रूम से बाहर आए

    अली गोनी क्वारंटीन रूम से बाहर आ गए हैं। बिग बॉस ने अली को घर के नियम उल्लंघन के लिए डांटा भी। 

  • 10:50 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement