Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस 14: रुबीना दिलैक ने अभिनव शुक्ला को न्यू ईयर ईव पर किया था प्रपोज

बिग बॉस 14: रुबीना दिलैक ने अभिनव शुक्ला को न्यू ईयर ईव पर किया था प्रपोज

शो के लेटेस्ट एक्स्ट्रा क्लिप में रुबीना ने बताया कि कैसे उन्होंने अभिनव शुक्ला को नए साल की पूर्व संध्या पर प्रपोज किया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 26, 2020 10:00 pm IST, Updated : Oct 26, 2020 10:01 pm IST
rubina dilaik, abhinav shukla- India TV Hindi
Image Source : PR FETCHED रुबीना दिलैक ने अभिनव शुक्ला को न्यू ईयर ईव पर किया था प्रपोज

जब दो दिलों को एक साथ होना है, तो दोनों एक होकर ही रहते हैं। ऐसी ही एक कहानी है अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की। यह जोड़ी बिग बॉस 14 में अपने मजबूत बंधन को दिखा रही है। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला पति-पत्नी हैं और दोनों साथ में बिग बॉस के घर में एंटर हुए हैं। दोनों ने कुछ साल पहले ही लव मैरिज की है। शो के लेटेस्ट एक्स्ट्रा क्लिप में रुबीना ने बताया कि कैसे उन्होंने अभिनव शुक्ला को नए साल की पूर्व संध्या पर प्रपोज किया था।

 जैस्मिन भसीन के साथ बातचीत में रुबीना ने बताया, "एक जनवरी को नए साल पर मैंने बोला आई लव यू, मैं तुम्हारे साथ बूढ़ी होना चाहती हूं, मैंने आज तक किसी को प्रपोज नहीं किया है, उसके बाद 10 सेकंड तक साइलेंस रहा और फिर अभिनव ने उत्तर दिया, थैंक यू। जब इसने थैंक यू बोला मुझे समझ में आ गया कि मैंने वक्त बर्बाद किया।'' रुबीना ने आगे कहा- ''हेल्दी रिलेशनशिप, फिजिकली, इमोशनली और आत्मा से होता है, एक रिस्पेक्ट की लाइन होती है, ये जितना भी अमेजिंग आदमी है अगर हमारी फ्रीकेंव्सी मैच नहीं करती तो इस बारे में कोशिश करना गलत है। 3 महीने बाद मेरी एक फ्रेंड ने एक बर्थडे पार्टी ऑर्गनाइज की थी, उसमें ये आया, चीजें ठीक हो गई थीं, नवंर के बाद मैं इंटरनेशनल ट्रिप के लिए एयरपोर्ट में थी, मैंने उसे गले लगाया, मैंने हर चीज देखी और कहा आई लव यू, ऊपर से हल्की सी आवाज आती है- मैं भी।''

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement