Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss OTT: निया शर्मा ने ली बिग बॉस के घर में एंट्री, आगाज़ के साथ ही बनीं 'बॉस लेडी'

Bigg Boss OTT: निया शर्मा ने ली बिग बॉस के घर में एंट्री, आगाज़ के साथ ही बनीं 'बॉस लेडी'

अभिनेत्री ने आखिरकार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में एंट्री कर ली है। उनकी ग्रैंड एंट्री शो में आज यानी 1 सितंबर को घर में होने वाली है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Sep 01, 2021 04:13 pm IST, Updated : Sep 01, 2021 05:34 pm IST
Bigg Boss OTT, Nia Sharma - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/VOOTSELECT Bigg Boss OTT: निया शर्मा ने ली बिग बॉस के घर में एंट्री, आगाज़ के साथ ही बनीं 'बॉस लेडी'

टेलीविजन अभिनेत्री निया शर्मा 'बिग बॉस ओटीटी' में बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है। एंट्री के साथ ही निया घर की लेडी बॉल बन गई हैं। अभिनेत्री ने आखिरकार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में एंट्री कर ली है। उनकी ग्रैंड एंट्री शो में आज यानी 1 सितंबर को घर में होने वाली है।  शो की तरफ से जारी प्रोमो के बाद उत्साहित फैंस ने ट्वीट और पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर बाढ़ सी ला दी।

निया का प्रोमो खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "1 सितंबर को आप सभी से मुलाकात होगी।" इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपनी एंट्री की पुष्टि करते हुए अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं और लिखा, "चलो कुछ तूफानी करते हैं... 1 सितंबर को बीबी ओटीटी में।"

यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह के ट्विस्ट साथ लाएगी और कौन सा कनेक्शन या कंटेस्टेंट उनका टारगेट होगा। निया, 'जमाई राजा', 'नागिन 4' और कई अन्य फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी उत्तेजना व्यक्त हैं और अपनी रणनीति और पसंदीदा प्रतियोगी के बारे में भी साझा किया हैं।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं हमेशा 'बिग बॉस' में प्रवेश करने के लिए चर्चा में रही हूं, लेकिन कभी काम नहीं किया। आखिरकार, समय आ गया है। आखिरकार, मैं ओवर-द-टॉप हूं। मैं इस शो का अनुसरण कर रही हूं और मुझे पता है एक बार जब मैं अंदर आ जाउंगी तो मुझे क्या करना है। ठीक है, मैं थोड़ा संकेत दे सकती हूं कि प्रतीक सहजपाल मेरे पसंदीदा प्रतियोगियों में से एक है और मैं चाहती हूं कि वह मेरा कनेक्शन बने।"

निया ने आगे कहा, "मेरी रणनीति सरल है, जियो और जीने दो लेकिन हां आप कभी नहीं जानते कि मेरी वास्तविक रणनीति क्या है। इसलिए शीर्ष मसालों के लिए तैयार रहें। बने रहें!"

तो अब इंतजार करने और देखने का समय आ गया है।

'बिग बॉस ओटीटी' वूट पर स्ट्रीम हो रहा है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement