Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata hai Written Update 24th June: ये क्या अपने पापा कार्तिक से मिलने उदयपुर के लिए निकल गए कायरव

Yeh Rishta Kya Kehlata hai Written Update 24th June: ये क्या अपने पापा कार्तिक से मिलने उदयपुर के लिए निकल गए कायरव

Yeh Rishta Kya Kehlata hai Written Update 24th June: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक से मिलने कायरव पहुंच गए।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Jun 24, 2019 01:28 pm IST, Updated : Jun 24, 2019 01:31 pm IST
Yeh Rishta Kya Kehlata hai Written Update 24th June- India TV Hindi
Yeh Rishta Kya Kehlata hai Written Update 24th June

Yeh Rishta Kya Kehlata hai Written Update 24th June: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा अपने बेटे के लिए फादर्स डे की तैयारी कर रही है और फुटबॉल खेलना सीख रही है। उसे कार्तिक के साथ की पुरानी बातें याद आ जाती हैं। जब कार्तिक को मां वाले काम सीखने पड़ रहे होते हैं। नायरा तब कार्तिक से कह रही होती है कि मां बनना आसान नहीं है। इस पर कार्तिक उन्हें समझाते हैं पापा बनना भी आसान नहीं है। लेकिन नायरा को लगता है कि ये बहुत आसान है और कहती है टाइम आएगा तो देख लेना मैं अच्छी मांपा बनूंगी, और हमारे बच्चे को तुम्हारी याद भी नहीं आएगी। इस पर कार्तिक कहते हैं वक्त आएगा तो देख लेंगे। नायरा वर्तमान में लौट आती है और कहती है कि वो वक्त अब आ गया है।

दूसरी तरफ नायरा के बेटे कायरव स्कूल से चोरी छिपे भाग आते हैं। कायरव को अपने पापा से मिलना है और इसलिए वो अकेले ही उदयपुर जाना चाहते हैं। वो तो स्कूल से निकलकर ऑटो में भी बैठ जाते हैं बस स्टैंड पहुंच जाते हैं। वहां वो बस का टिकट भी ले लेते हैं। कायरव जब कार्तिक से फोन करके जब ये बताते हैं कि वो उदयपुर आ रहे हैं कार्तिक परेशान हो जाते हैं। उनका फोन भी बंद हो जाता है और वो परेशान हो जाते हैं। दूसरी तरफ जब नायरा स्कूल पहुंचती है और वहां कायरव को ना पाकर वो परेशान हो जाती है। 

कार्तिक की बात दोबारा कायरव से होती है तो वो उन्हें समझाते हैं कि वो उदयपुर ना आए क्योंकि वो खुद गोवा आ रहे हैं।

Also Read:

Kabir Box Office Collection: शाहिद- कियारा स्टारर 'कबीर सिंह' की बंपर कमाई जारी, दूसरे दिन क्लेक्शन पहुंचा इतने करोड़ के पार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement