Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पत्नी से छुपकर डेटिंग करता था ये मशहूर सिंगर, 'इंडियन आइडल' विनर ने किया खुलासा, कहा- '2-3 लड़कियों से...'

पत्नी से छुपकर डेटिंग करता था ये मशहूर सिंगर, 'इंडियन आइडल' विनर ने किया खुलासा, कहा- '2-3 लड़कियों से...'

'इंडियन आइडल' के विनर अभिजीत सावंत ने हाल ही में खुलासा किया कि वो अपनी शादी के बाद भी डेटिंग ऐप पर एक्टिव थे। इस बात से उनकी पत्नी शिल्पा अनजान थीं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 17, 2025 16:44 IST, Updated : May 17, 2025 16:44 IST
Abhijeet sawant
Image Source : INSTAGRAM अभिजीत सावंत

इंडियन आइडल सीजन 1 के विजेता अभिजीत सावंत ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद डेटिंग ऐप टिंडर पर उनका एक प्राइवेट अकाउंट है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कई महिलाओं के साथ चैट पर बात हुई और खुलासा किया कि उनकी पत्नी शिल्पा सावंत को अभी भी इस बारे में पता नहीं है। 43 वर्षीय गायक ने बताया कि उन्हें बात करना अच्छा लगता है और उनका मानना ​​है कि महिलाओं के साथ दिल की बातचीत की जा सकती है, यही वजह है कि वह डेटिंग ऐप पर थे।

शादीशुदा सिंगर पराई स्त्री से करता था बात

हिंदी रश से बात करते हुए, अभिजीत ने कहा कि वह एक जिज्ञासु व्यक्ति हैं और जब वह अमेरिका में थे तो एक दोस्त ने उन्हें इस ऐप के बारे में बताया था। इस बारे में और जानने के लिए, उन्होंने टिंडर पर एक प्राइवेट अकाउंट बनाया। उन्होंने कहा, 'मैं कभी-कभी डेटिंग ऐप पर जाता था और देखता था क्या है ये सब क्या होता है? मैंने अपना ही नाम रखा था सब कुछ सही था। बीवी को पता नहीं था। लेकिन, कुछ किया नहीं किसी से मिला भी नहीं, कुछ था भी नहीं।'

अभिजीत सावंत का खुला राज

अभिजीत ने आगे बताया कि उन्हें ऐप पर कई महिलाओं से मैच मिले और अक्सर उनमें से 2-3 के साथ कई दिनों तक खूब बातचीत हुई। हालांकि, जब उनके टिंडर अकाउंट के बारे में खबर ट्विटर पर वायरल हुई तो उन्होंने खुद से कहा, 'ये अच्छा नहीं लगेगा। पत्नी को अभी तक पता नहीं, अब पता चल रहा है। मेरी पत्नी बिचारी, उसको पता भी नहीं क्या होता है टिंडर।' गायक ने कहा कि अब उनकी पत्नी को उनके टिंडर अकाउंट के बारे में पता चल जाएगा।

अभिजीत सावंत कौन हैं?

अभिजीत सावंत एक भारतीय गायक और टेलीविजन अभिनेता हैं जो इंडियन आइडल सीजन 1 के विजेता हैं। उन्होंने न केवल गायन में बल्कि अभिनय और टेलीविजन में भी अपनी पहचान बनाई है। अभिजीत ने 2007 में शिल्पा से शादी की। कपल के दो बच्चे हैं। काम की बात करें तो अभिजीत को आखिरी बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया में देखा गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement