'पवित्र रिश्ता' सिर्फ एक शो नहीं था बल्कि टीवी दर्शकों का सबसे पसंदीदा सीरियल था। सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे स्टारर इस हिट ड्रामा ने अपनी दिलचस्प कहानी के कारण टीआरपी चार्ट पर लंबे समय तक राज किया। ये साल 2009 में टेलिकास्ट हुआ और 2016 में इसका आखिरी एपिसोड आया था। 1 जून को इस शो ने 16 साल पूरे कर लिए। इस खास दिन पर अंकिता ने उषा नाडकर्णी को अपने घर बुलाया था और अपनी ऑन-स्क्रीन सास के साथ सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि नाडकर्णी ने 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत की मां का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने उनसे सुशांत के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने उनकी मदद की।
अंकिता लोखंडे बॉयफ्रेंड को याद कर हुईं भावुक
अपने नए व्लॉग में अंकिता लोखंडे ने 'पवित्र रिश्ता' के 16 साल पूरे होने का जश्न मनाया। उन्होंने शो में अपने किरदार अर्चना की तरह कपड़े पहने और एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उनके बारे में भी बात की। इसके बाद अंकिता ने अपनी खास मेहमान उषा नादकर्णी को व्लॉग में दिखाया। विक्की जैन और अंकिता की मां ने नादकर्णी के साथ क्वालिटी टाइम बिताया। 'पवित्र रिश्ता' की शूटिंग की यादों को ताजा करते हुए अंकिता और उषा पुरानी यादों में खो गईं। एक्ट्रेस ने अपनी ऑन-स्क्रीन पति, मां और सास की तारीफ की, जिन्होंने उनकी सेट पर शूटिंग के दौरान मदद की और उन्हें सही रास्ता दिखाया। इसके बाद उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को उनकी जोड़ी हिट होने का श्रेय दिया और कहा, 'सुशांत इतना अच्छा एक्टर था। वो मेरी बहुत मदद करता था। लोगों के सामने जब मैं जाती थी न... मुझे डर लगने लगता था कि क्या मैं ये सीन कर पाऊंगी। तो वो मुझे सिखाता था कि कैसे, कब और क्या करना चाहिए। मैं इतने सालों बाद भी उसकी बातें भूल नहीं पाई हूं। कभी-कभी उसकी बहुत याद आती है।'
अंकिता लोखंडे वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ फिलहाल कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स का हिस्सा हैं। वहीं, उषा नादकर्णी को आखिरी बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखा गया था।