Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. टीवी की 'बालिका वधू' अब बनेगी 'नागिन'? कमबैक पर किया रिएक्ट, कही ये बात

टीवी की 'बालिका वधू' अब बनेगी 'नागिन'? कमबैक पर किया रिएक्ट, कही ये बात

बालिका वधू में युवा आनंदी के रोल में नजर आईं अविका गौर इन दिनों फिर चर्चा में हैं। ऐसी अफवाहें हैं कि अविका, एकता कपूर के सुपरनैचुरल ड्रामा 'नागिन' के अगले सीजन में नजर आएंगी। इन अफवाहों पर अब खुद ही अविका गौर ने प्रतिक्रिया दी है।

Written By: Priya Shukla
Published : Mar 03, 2025 19:53 IST, Updated : Mar 03, 2025 19:53 IST
avika gor
Image Source : INSTAGRAM अविका गौर

'बालिका वधु' से घर-घर में चर्चा में आईं अविका गौर लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। लेकिन, अब चर्चा है कि अविका टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि टीवी की 'आनंदी' जल्द ही एकता कपूर के चर्चित सुपरनैचुरल ड्रामा 'नागिन 7' में नजर आएंगी। इन खबरों के बाद अविका गौर के फैंस खुश हो गए। लेकिन, अब टीवी एक्ट्रेस ने इस पर खुद रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि वह नागिन बनकर दर्शकों के बीच दस्तक देने वाली हैं या नहीं। अविका गौर ने इन खबरों पर क्या कहा, चलिए जानते हैं।

क्या बोलीं अविका गौर?

अविका गौर ने इंस्टाग्राम पर एकता कपूर के शो 'नागिन 7' में अपनी एंट्री पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'क्या ऐसा है? मुझे इसके बारे में कुछ क्यों नहीं पता?' एक्ट्रेस के पोस्ट से एक बात तो साफ है कि वह 'नागिन 7' का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अपने एक पोस्ट के साथ अफवाहों पर विराम लगा दिया है और साफ कर दिया है कि वह एकता कपूर के सुपरनैचुलर ड्रामा के अगले सीजन का हिस्सा नहीं हैं।

प्रियंका चाहर चौधरी के नाम की भी थी चर्चा

नागिन 7 की स्टारकास्ट के बारे में जानने को फैंस बेताब हैं। कई रिपोर्ट्स में कई अभिनेत्रियों के नाम अब तक सामने आ चुके हैं। प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर भी खबरें आईं कि वह सीजन 7 में लीड रोल निभा सकती हैं। हालांकि, प्रियंका ने भी इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा था- 'अफवाहें? ओह, मैंने उन्हें देखा है। झूठ नहीं बोलूंगी, मैंने इसे एंजॉय किया, लेकिन चलो इसे वास्तविक रखते हैं, मैं नहीं? अब जब बात साफ हो गई है तो और अधिक एक्साइटिंग चीजों पर आगे बढ़ने का समय आ गया है।'

कौन होगी एकता कपूर की अगली नागिन?

टीवी की क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर ने हाल ही में नागिन के अगले सीजन का ऐलान किया है। अब तक इस सुपरनैचुरल ड्रामा के 6 सीजन आ चुके हैं और मौनी रॉय से लेकर सुरभि चंदना और सुरभि ज्योती जैसी अभिनेत्रियां नागिन बनकर दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं। अब इसका अगला सीजन यानी नागिन 7 भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। नागिन के छठवें सीजन में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने लीड रोल निभाया था। अब फैंस सीजन 7 की नागिन का नाम जानने को लेकर उत्सुक हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement