Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 19: बच्चा चाहते हैं गौरव खन्ना, लेकिन पत्नी नहीं तैयार, मृदुल तिवारी को बताया दिल का हाल

Bigg Boss 19: बच्चा चाहते हैं गौरव खन्ना, लेकिन पत्नी नहीं तैयार, मृदुल तिवारी को बताया दिल का हाल

बिग बॉस हाउस के पिछले एपिसोड में खूब धमाल मचा। दो कलाकारों के बीच झगड़ा देखने को मिला। संगीतकार अमाल मलिक बिग बॉस के घर के बाहर एक मिस्ट्री गर्ल के लिए कुछ कहते नजर आए। वहीं अनुपमा के अनुज यानी गौरव खन्ना भी मृदुल तिवारी से अपने दिल का हाल कहते दिखे।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 28, 2025 07:01 am IST, Updated : Aug 28, 2025 07:01 am IST
Gaurav Khanna- India TV Hindi
Image Source : INSTA/@THEMRIDUL_/@GAURAVKHANNAOFFICIAL मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना।

बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और हर दिन लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला देखने को मिल रहा है। पहले ही दिन से घर में ड्रामा और इमोशनल उथल-पुथल मची हुई है। तीसरे दिन यानी बुधवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में कंटेस्टेंट जीशान कादरी और गौरव खन्ना के बीच खाने के लिए लड़ाई देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर, कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक घर के बाहर एक मिस्ट्री गर्ल से सीक्रेट कन्फेशन करते नजर आए। हालिया एपिसोड में अनुपमा के अनुज यानी गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी से अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते नजर आए, जहां उन्होंने बच्चे को लेकर अपनी ख्वाहिश जाहिर की।

अपना बच्चा चाहते हैं गौरव खन्ना

बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के नॉमिनेशन के बाद, गौरव खन्ना कई घरवालों के निशाने पर आ चुके हैं। जीशान कादरी से लेकर अमाल मलिक तक उन पर निशाना साधते दिखे। इसी दौरान गौरव ने मृदुल तिवारी से अपने परिवार के बारे में बात की और बताया कि फैमिली प्लानिंग पर दिल खोलकर चर्चा की। जब मृदुल ने गौरव से पूछा कि क्या वह अपना बच्चा चाहते हैं, तो जवाब में गौरव ने कहा कि वह तो बच्चा चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी बच्चा नहीं चाहतीं, उनकी सोच इस मामले में बहुत अलग है।

पत्नी की सोच अलग है- गौरव खन्ना

गौरव खन्ना ने अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला और फैमिली प्लानिंग के बारे में बात करते हुए कहा- 'बच्चा एक बड़ी जिम्मेदारी होता है। मैं दिन भर काम करता हूं और अगर मेरी पत्नी भी नौकरी करने लगी तो फिर बच्चे किसकी देख-रेख में रहेंगे। बच्चे को किसी और की देखभाल में छोड़ना ठीक नहीं लगेगा।' इस पर जवाब में मृदुल कहते हैं- देखिये, शायद दो या तीन साल बाद, इस पर गौरव भी सहमति में अपना सिर हिलाते हैं।

दाल पर छिड़ी जंग

बिग बॉस हाउस में तब बहस तेज हो गई जब बर्तन धोते-धोते गौरव थक गए और उन्होंने इस काम में घरवालों की मदद मांगी। जीशान तुरंत कहते हैं कि गौरव पहले भी यही शिकायत कर चुके हैं। इसी के बाद दाल को लेकर मामला बढ़ गया। नेहल चूड़ासामा ने गौरव पर ज्यादा दाल खाने का आरोप लगाया, जिसके बाद नेहल, जीशान और अमाल ने गौरव के व्यवहार की आलोचना की। जीशान उन्हें जाहिल बताते हैं, वहीं अमाल कैमरे के सामने गौरव पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि वह खुद को घर का बॉस समझता है, लेकिन जिस दिन हम अपनी पर आए तो घर में बवाल तय है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement