Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. दोस्त की शादी में डांस कर रहा था फेमस TV एक्टर, तभी हुआ कार्डियक अरेस्ट, 34 की उम्र में गई जान

दोस्त की शादी में डांस कर रहा था फेमस TV एक्टर, तभी हुआ कार्डियक अरेस्ट, 34 की उम्र में गई जान

फेमस टीवी होस्ट और एक्टर राकेश पुजारी का सोमवार को 34 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी मां और छोटी बहन हैं। उनकी मौत की वजह भी सामने आ गई है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 12, 2025 11:09 IST, Updated : May 12, 2025 12:28 IST
Rakesh Poojary
Image Source : INSTAGRAM राकेश पुजारी।

आज सुबह यानी 12 मई को फिल्मी दुनिया से एक बुरी खबर सामने आई है। कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। कॉमेडी शो 'कॉमेडी खिलाड़ी' से पहचान बनाने वाले राकेश पुजारी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब दो बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और इसके बाद ही वो काल के मुंह में चले गए। राकेश कल यानी 11 मई को उडुपी जिले के करकला तालुक में पूजा नितेज के मेहंदी समारोह में गए थे और अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। राकेश पुजारी महज 34 साल के थे और इतनी सी उम्र में ही उन्होंने आखिरी सांस ली।

डांस करते हुए ही पड़ा दौरा

अभिनेता शिवराज केआर पीट ने राकेश के निधन की खबर की पुष्टि की है और कहा है कि उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। राकेश पुजारी कल अपने गृहनगर में एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने डांस भी किया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि राकेश पुजारी को लो बीपी की वजह से दिल का दौरा पड़ा। कन्नड़ अभिनेता के आकस्मिक निधन पर टेलीविजन जगत की हस्तियां और अभिनेता शोक व्यक्त कर रहे हैं। उनके करीबी दोस्त और एक्टर शिवराज के आर पीट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हम उस आत्मा की शांति के लिए कैसे प्रार्थना कर सकते हैं जिसने इतने सारे दिलों को मुस्कान दी।'

यहां देखें पोस्ट

दोस्ती जता रहे शोक

राकेश पुजारी की अचानक मौत की खबर जानने के बाद किरिक कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी आत्मा की शादी के लिए प्रार्थना की। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, 'आज सुबह इतनी बुरी खबर आई.. राकेश पुजारी नहीं रहे.. हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, प्यारे भाई जो सबको अपना भाई-बहन कहते थे.. इतनी कम उम्र में इतना क्रूर भाग्य.. क्या यह दिल का दौरा पड़ने की उम्र है?.. अपने सपनों को साकार करने की ठान लेने वाले आपके निधन की खबर ने हमें झकझोर कर रख दिया है.. जाइए और वापस आइए। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें..।' 

यहां देखें पोस्ट

परिवार में थे ये लोग

टेलीविजन रियलिटी शो और सीरियल में काम कर चुके राकेश पुजारी फिल्मों में काम करने का सपना देखते थे। उनके परिवार में उनकी मां और छोटी बहन हैं। बेहद ही कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इससे परिवार और उनके करीबी काफी दुखी हैं। इतना ही नहीं उनके चाहने वाले भी उनके जाने के गम को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement