Saturday, June 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ के गले में हुआ जख्म, अब 23 मिनट के वीडियो में रोते हुए सुनाई पूरी दास्तां

कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ के गले में हुआ जख्म, अब 23 मिनट के वीडियो में रोते हुए सुनाई पूरी दास्तां

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने हाल ही कैंसर की सर्जरी कराई है और अब वो रिकवर कर रही हैं। इस सर्जरी के बाद उन्होंने अपना पहला यूट्यूब व्लॉग शेयर किया, जिसमें अपना पूरा अनुभव साझा किया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 17, 2025 12:41 IST, Updated : Jun 17, 2025 15:42 IST
Dipika Kakar
Image Source : INSTAGRAM दीपिका कक्कड़।

'ससुराल सिमर का' और 'बिग बॉस' जैसे शोज से घर-घर में पहचान बनाने वाली टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़कर लौटी हैं। स्टेज 2 लिवर कैंसर से पीड़ित दीपिका ने हाल ही में 14 घंटे लंबी सर्जरी करवाई और अब वो घर वापस आ चुकी हैं। अस्पताल से लौटने के बाद दीपिका ने अपना पहला व्लॉग पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी जंग, दर्द और भावनाओं को बेहद ईमानदारी से साझा किया। इससे कुछ वक्त पहले उनके पति शोएब इब्राहिम ने भी एक वीडियो साझा किया था, जिसमें दीपिका के गले में सर्जरी के बाद हुए जख्म की झलक देखने को मिली। 

कैंसर का पता चला तो टूट गए थे दीपिका और शोएब

अपने यूट्यूब चैनल 'दीपिका की दुनिया' पर पोस्ट किए गए इस 23 मिनट के वीडियो में दीपिका ने बताया कि जब उन्हें कैंसर का पता चला तो कैसे वो और उनके पति शोएब इब्राहिम उस पल भावनात्मक रूप से बिखर गए थे। उन्होंने कहा, 'करीब एक महीने पहले जब हमें पता चला कि लीवर में ट्यूमर है और एक बड़ी सर्जरी करनी होगी तो सिर्फ ‘सर्जरी’ शब्द ही मुझे डरा देने के लिए काफी था। शोएब को पहले से पता था लेकिन उसने मुझे कुछ नहीं बताया। जब डॉक्टर रिपोर्ट्स देख रहे थे, तभी मैंने रिपोर्ट देखने की जिद की और सच्चाई सामने आई। हम दोनों अस्पताल के गलियारे में खड़े थे और वहीं एक-दूसरे को पकड़कर रोने लगे। 'कैंसर' शब्द सुनते ही ऐसा लगा मानो जमीन खिसक गई हो।'

बेटे रुहान से जुदाई का दर्द

दीपिका ने वीडियो में बताया कि बीमारी के दौरान सबसे मुश्किल समय वो था जब उन्हें अपने दो साल के बेटे रुहान से दूर रहना पड़ा। उन्होंने कहा, 'एक रात भी उससे दूर रहना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैं बहुत रोई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये ऐसा होगा। लेकिन उस वक्त कोई और रास्ता भी नहीं था।' दीपिका ने आगे कहा कि सिर्फ बेटे को दूर रखना ही नहीं, बल्कि उसे मां का दूध भी नहीं देना था। दवाइयों का सेवन इतना था कि वो दूध बच्चे को नहीं दिया जा सकता था, ऐसे में उसे दूध छुड़ाना पड़ा। 

ICU में भी मिला दर्शकों का प्यार

दीपिका ने कहा कि ICU में भर्ती रहने के दौरान भी उन्हें फैंस का प्यार और दुआएं लगातार मिलती रहीं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उनके पति उनके साथ पिलर की तरह खड़े रहे। वो कई रात जागे और उनकी देखभाल की। एक्ट्रेस ने कहा सर्जरी के वक्त भी दुआ पढ़ते रहे। इससे इतर दीपिका कक्कड़ ने बताया कि रातों को सोते समय वो उठ जाती थी और कोशिश करती थीं कि शोएब की नींद खराब न हो, लेकिन शोएब को तुरंत ही पता चल जाता था और वो भी उठ जाते थे। एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब मैं ICU में थी, शोएब मुझे बताते थे कि लाखों लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मैं ये सुनकर रो पड़ती थी, खुशी के आंसू थे वो। मुझे गर्व महसूस होता है कि इतने लोग मुझे दिल से चाहते हैं। आप सबने मेरे लिए परिवार की तरह दुआ की। मैं इसे हमेशा संभाल कर रखूंगी।'

जंग अभी खत्म नहीं

दीपिका ने साफ किया कि यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा, 'सर्जरी के बाद अब घर तो आ गई हूं, लेकिन सफर लंबा है। अभी रिकवरी की प्रक्रिया चल रही है और इसमें वक्त लगेगा।' बता दें, शोएब के व्लॉग में देखने को मिला कि दीपिका कक्कड़ के गले में अबी घाव रहे गए हैं, जो वक्त के साथ ठीक होंगे। पहले इसी जगह पर बैंडेज लगी हुई थी, जिसे अब हटा दिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement