Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. रुबीना दिलैक की बक-बक सुन परेशान हुए मुनव्वर फारुकी, फिर कहा कुछ ऐसा, चुपचाप देखते रह गए अभिनव शुक्ला

रुबीना दिलैक की बक-बक सुन परेशान हुए मुनव्वर फारुकी, फिर कहा कुछ ऐसा, चुपचाप देखते रह गए अभिनव शुक्ला

'पति पत्नी और पंगा' का प्रीमियर होने वाला है, जिसमें मनोरंजन और खेल जगत की रियल लाइफ जोड़ियां एक साथ नजर आएंगी। मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे इसे होस्ट करेंगे। इसी बीच एक प्रोमो में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को देखा गया, जहां मुनव्वर और रुबीना के बीच प्यारी सी नोकझोंक देखने को मिलती है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 25, 2025 08:51 am IST, Updated : Jul 26, 2025 10:51 am IST
Rubina Dilaik- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MUNAWAR.FARUQUI रुबीना दिलैक और मुनव्वर फारुकी

अपकमिंग रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' टेलीविजन, खेल और बॉलीवुड की दुनिया के जाने-माने रियल लाइफ कपल्स को एक साथ लाने के लिए तैयार है। भरपूर मनोरंजन का वादा करते हुए। इस शो में कपल्स अपनी निजी जिंदगी के मजेदार और बेबाक किस्से शेयर करेंगे। वहीं होस्ट मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे अपने 'पंगा' और मजेदार चुनौतियों से हलचल मचाते दिखाई देगी। निर्माताओं ने शो के नए प्रोमो जारी किए हैं, जिनमें प्रतियोगी सेलिब्रिटी जोड़ियां दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर नए ट्रेलर में सोनाली बेंद्रे, अभिनव शुक्ला से सवाल पूछती दिखाई दे रही हैं। लेकिन, रुबीना दिलैक अपने पति के जगह खुद ज्यादातर सवालों के जवाब देती हैं। इस पर मुनव्वर फारुकी चिढ़ जाते हैं।

अभिनव शुक्ला के लिए रुबीना से बहस कर बैठे मुनव्वर

कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें होस्ट सोनाली बेंद्रे, अभिनव शुक्ला से उनकी पत्नी रुबीना दिलैक के आने से पहले की लव लाइफ के बारे में सवाल करती हैं। हालांकि, उन्हें हैरानी तब होती है जब रुबीना ही सभी सवालों के जवाब देती हैं। बातचीत के दौरान रुबीना को अभिनव को बीच में रोकते देख मुनव्वर फारुकी नाराज हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर 'पति पति और पंगा' का नया प्रोमो चर्चा में बना हुआ है। इसमें रुबीना दिलैक बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली के सवाल पर तुरंत खुलासा करती है कि शादी से पहले उनकी सभी महिला मित्र थीं और अपने पति को बोलने से रोक देती हैं। इसके बाद फिर मुनव्वर ने कहा, 'सवाल इससे पूछ रहे हैं, जवाब ये मैडम दे रहे हैं।'

मुनव्वर फारुकी ने रुबीना की बोलती बंद

जैसे ही अभिनव, सोनाली से बात करने की कोशिश करते हैं। रुबीना उनकी नकल करने लगती हैं। एक्ट्रेस की बक-बक से परेशान होने के बाद मुनव्वर फारुकी, रुबीना से अभिनव को बोलने देने के लिए कहते हैं। उन्होंने उससे कहा, 'अरे बोलने तो दो उसे।' इसके बाद रुबीना ने मुनव्वर से कहा कि अगर वह नहीं चाहता कि वह बात करें तो वह उसे कहीं बैठा सकता है। मुनव्वर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'चुप रहने का विपरीत बैठना नहीं होता है। खड़े रह कर इंसान चुप रह सकता है।'

पति पत्नी और पंगा के गेस्ट कपल की लिस्ट

अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक के साथ, शो की सेलिब्रिटी जोड़ी की लिस्ट में हिना खान-रॉकी जयसवाल, अविका गोर-मिलिंद चंदवानी, गुरुमीत चौधरी-देबिन्ना बोनर्जी, गीता फोगट-पवन कुमार, स्वरा भास्कर-फहद अहमद और सुदेश लेहरी-ममता लेहरी शामिल हैं। बता दें कि पति पत्नी और पंगा का प्रीमियर 2 अगस्त, शनिवार को रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर होगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement