Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'मुझ पर काला जादू हुआ है...' प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचा एक्टर, लगाई गुहार, मिला ये जवाब

'मुझ पर काला जादू हुआ है...' प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचा एक्टर, लगाई गुहार, मिला ये जवाब

वृंदावन के आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के लाखों की संख्या में भक्त हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी अक्सर प्रेमानंद जी महाराज के दरबार पहुंचते हैं। अब टीवी एक्टर पारस छाबड़ा और करण खंडेलवाल भी महाराज जी की शरण में पहुंचे और अपनी परेशानी साझा की।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 17, 2025 19:30 IST, Updated : Jun 17, 2025 19:30 IST
premanand ji maharaj
Image Source : INSTAGRAM प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचा एक्टर

वृंदावन के आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के लाखों भक्त हैं। आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी उनके दरबार में अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी प्रेमानंद जी महाराज के भक्त हैं। अक्सर दोनों उनके पास अपने मन की शंकाएं लेकर पहुंचते हैं। कपल अपने बच्चों के साथ भी प्रेमानंद महाराज के दरबार जा चुका है। आशुतोष राणा, बी प्राक भी उनकी बातों का अनुसरण करते हैं। अब दो टीवी एक्टर पारस छाबड़ा और करण खंडेलवाल भी अपनी परेशानी लेकर उनके दरबार में पहुंचे, जहां दोनों ने अपने-अपने मन में चल रही बातों को उनके सामने रखा।

पारस छाबड़ा ने प्रेमानंद जी महाराज को बताई मन की बात

पारस छाबड़ा ने बताया कि एक समय पर बहुत उदास थे और डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने अपने घर से निकलना तक बंद कर दिया था। एक्टर ने कहा- 'मैंने आपकी सलाह मानी और राधा रानी के नाम का जाप किया। मेरी मां वृंदावन चली गईं। जब मैंने नेम-फेम कमाना शुरू किया तो वृंदावन में घर भी खरीदा। जब तक मैंने आध्यात्म के रास्ते पर चलना शुरू नहीं किया, तब तक परेशान रहता था। डिप्रेशन में चला गया था। 3-4 साल तक घर से बाहर तक नहीं निकला था। मुझे लगा कि मैं मर जाऊंगा। मैं बहुत सोचने लगा था। मैं नेगेटिव बातों से घिरा रहता था, लेकिन अब पूरी तरह ठीक हूं।'

करण खंडेलवाल पर हुआ काला जादू?

पारस छाबड़ा के बाद एक्टर करण खंडेलवाल ने भी अपनी परेशानियां प्रेमानंद जी महाराज के सामने रखीं और कहा कि वह अब तक उन परेशानियों से बाहर नहीं आ सके हैं, जिनका सामना कर रहे हैं। करण ने कहा कि उन्होंने कई लोगों से सलाह ली और उनका कहना है कि उन पर काले जादू का प्रभाव है। इस पर महाराज जी ने कहा- 'नहीं, आप पर किसी का प्रभाव नहीं है। कला जादू होता तो आप यहां नहीं होते। काला जादू जैसी कोई चीज नहीं होती। बस कोई आपको ठगने की कोशिश कर रहा है। यही है बस।'

प्रेमानंद जी महाराज की करण खंडेलवाल को सलाह

प्रेमानंद जी महाराज आगे कहते हैं- 'मेरी बात सुनो, तुम्हे किसी ने श्राप नहीं दिया है कोई भूत-प्रेत जैसी चीज नहीं होती है। खाली मत रहो। खाली दिमाग शैतान का मैदान होता है। तुम पर किसी ने कोई जादू नहीं किया है। ना कोई काला जादू है और ना पीला जादू। तुम अगर इन सबके झांसे में आ गए तो वह तुम्हें पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे। वो सब बस तुम्हें लूटना चाहते हैं।' इसी के साथ प्रेमानंद जी महाराज ने करण खंडेलवाल को व्यायाम करने की सलाह दी और राधा रानी का नाम जपने को कहा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement