Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. चलते शो में महिला ने लिया ऐसा फैसला, फूट पड़े लोगों के आंसू, अब वीडियो में हिना खान-सोनाली बेंद्रे की भी आंखें नम

चलते शो में महिला ने लिया ऐसा फैसला, फूट पड़े लोगों के आंसू, अब वीडियो में हिना खान-सोनाली बेंद्रे की भी आंखें नम

सोनाली बेंद्रे और हिना खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक महिला को गले लगा रही हैं और आंखें नम हैं। दरअसल महिला ने ऐसा फैसला लिया जिसने सभी की आंखों में आंसू ला दिए।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 16, 2025 10:11 pm IST, Updated : Oct 16, 2025 10:11 pm IST
rubina dilaik- India TV Hindi
Image Source : X@COLORSTV रुबिना दिलैक

रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में एक भावुक पल आया जब कैंसर से जंग जीत चुकीं अभिनेत्रियां हिना खान और सोनाली बेंद्रे एक दर्शक के व्यवहार से भावुक हो गईं। यह भावुक पल तब आया जब प्रतिभागी रुबीना दिलाइक को दर्शकों में से किसी एक को अपने बाल कटवाने के लिए मनाने का काम दिया गया—यह चुनौती जल्द ही शो के सबसे प्रेरणादायक दृश्यों में से एक बन गई। अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में रुबीना दिलैक दर्शकों में से एक महिला को टास्क के तहत अपने बाल काटने के लिए मनाती नजर आ रही हैं। हालांकि, माहौल तब भावुक हो गया जब उस महिला ने बताया कि वह अपने बाल कैंसर रोगियों को विग बनाने के लिए दान करना चाहती है। दर्शक और प्रतियोगी चुपचाप उस महिला की दयालुता को देखते रहे। हिना और सोनाली, जिन्होंने कैंसर से बहादुरी से अपनी लड़ाई लड़ी है, उसकी करुणा से बहुत प्रभावित हुईं।

हिना खान ने महिला को लगाया गले

हिना खान ने भावुक होकर उस महिला को गले लगा लिया और कहा, 'ऐसा करने के लिए शुक्रिया।' उन्होंने आगे कहा, 'आपको अंदाजा नहीं है इससे (बालों से) किसी को कितनी खुशी मिल सकती है। मैं हर दिन विग पहनती हूं। ये भी किसी के जैसा है - बिल्कुल वैसे ही जैसे उसने दिया था।' उनके शब्दों ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के भाव कैंसर से बचे लोगों पर इलाज के बाद जिंदगी जीने के गहरे प्रभाव डालते हैं। सोनाली बेंद्रे, जो अक्सर अपनी सहनशक्ति और रिकवरी के सफर के बारे में बात करती हैं, ने भी उस महिला को गले लगाते हुए कहा, 'जो आप खूबसूरत लग रही हैं, उससे ज़्यादा खूबसूरत आपका दिल है।' यह क्षण दर्शकों के दिलों में गहराई से उतर गया, तथा सभी को याद दिलाया कि सहानुभूति और मानवता के कार्य अक्सर शब्दों से अधिक प्रभावशाली होते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जहां 'पति पत्नी और पंगा' अपने ड्रामा से भरपूर टास्क और हल्की-फुल्की नोकझोंक के लिए जाना जाता है, वहीं यह खास पल अपनी भावनात्मक गहराई और प्रामाणिकता के लिए सबसे अलग है। यह प्रोमो सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है, जहां प्रशंसक हिना और सोनाली दोनों की कमजोरी और मजबूती की तारीफ कर रहे हैं। कई दर्शकों ने टिप्पणी की कि कैसे दो कैंसर सर्वाइवर्स - एक होस्ट के रूप में और दूसरी प्रतिभागी के रूप में - को इस तरह के सच्चे भाव पर प्रतिक्रिया देते देखकर यह एपिसोड और भी खास हो गया। इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने लिखा, 'यह सिर्फ टेलीविजन नहीं, मानवता है,' जबकि दूसरे ने कहा, 'हिना और सोनाली के आंसू असली हैं, और यही इस शो को वाकई खूबसूरत बनाता है।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement