Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पाकिस्तान को सपोर्ट करने पर भड़कीं रूपाली गांगुली, भारतीयों से की तुर्की को बायकॉट करने की अपील

पाकिस्तान को सपोर्ट करने पर भड़कीं रूपाली गांगुली, भारतीयों से की तुर्की को बायकॉट करने की अपील

रूपाली गांगुली ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की के बहिष्कार का आग्रह किया। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का तुर्की बायकॉट पोस्ट चर्चा में बना हुआ है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 13, 2025 23:44 IST, Updated : May 13, 2025 23:56 IST
Rupali Ganguly
Image Source : INSTAGRAM रूपाली गांगुली

टेलीविजन एक्ट्रेस रूपाली गांगुली, जो इन दिनों धारावाहिक 'अनुपमा' में नजर आ रही हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से तुर्की को बायकॉट करने को कहा है। साथी मशहूर हस्तियों और वहां जा रहे यात्रियों से देश के लिए अपनी बुकिंग रद्द करने की रिक्वेस्ट की है, जिसमें भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की द्वारा पाकिस्तान को दिए गए समर्थन का हवाला दिया गया। एक्ट्रेस ने अपील करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के जवाब में भारतीयों को भी कुछ न कुछ करना चाहिए। ऐसे में भारत को सपोर्ट करना हमारा फर्ज बनता है।

रूपाली गांगुली का तुर्की के खिलाफ बड़ा कदम

मंगलवार को रूपाली ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'क्या जो भी लोग तुर्की जाने वाले हैं वो अपनी बुकिंग रद्द कर सकते हैं। यह मेरा सभी भारतीय सेलेब्स/इन्फ्लुएंसर/यात्रियों से अनुरोध है। यह कम से कम इतना तो हम भारतीय होने के नाते कर ही सकते हैं। #BoycottTurkey।' तुर्की के खिलाफ रूपाली के कड़े रुख के बाद, कई नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त करने के लिए उनकी सराहना की।

तुर्की बायकॉट की उठ रही मांग

गांगुली की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट की, 'बिल्कुल! अगर हम आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं, तो इंडिगो और सभी भारतीय एयरलाइनों को तुर्की की उड़ानें तुरंत निलंबित कर देनी चाहिए। हम अपनी मेहनत की कमाई को उन लोगों को नहीं दे सकते जो हमारे सैनिकों पर हमलों का समर्थन करते हैं। #BoycottTurkey।'

इससे पहले गायक विशाल मिश्रा ने भी घोषणा की थी कि वह अब तुर्की और अजरबैजान में संगीत कार्यक्रम नहीं करेंगे। शुक्रवार (9 मई) को गायक ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'कभी भी #तुर्की और #अजरबैजान नहीं जाऊंगा! कोई फुर्सत नहीं, कोई संगीत कार्यक्रम नहीं! मेरे शब्दों को याद रखें! कभी नहीं!!'

भारत कर रही तुर्की का बहिष्कार

तुर्की और अजरबैजान ने 8 मई को बयान जारी कर पाकिस्तान के प्रति समर्थन जताया और आतंकवादी शिविरों पर भारत के हवाई हमलों की आलोचना की। इसके बाद से भारत की जनता तुर्की को बायकॉट कर रही है। इन बयानों की भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तीखी आलोचना हुई, जिससे जनता में गुस्सा बढ़ गया और तुर्की के बहिष्कार की मांग बढ़ने लगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement