बिग बॉस 19 का छठा हफ्ता ड्रामा और हंगामे से भरपूर रहा। सलमान खान ने इस शनिवार के वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर सबकी खूब खिंचाई की। बिग बॉस सीजन 19 के मोस्ट अवेटेड वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने इस हफ्ते के विवादों पर खुलकर बात की। इस नए एपिसोड में सलमान ने कुनिका से घर में उनके गलत व्यवहार को लेकर बात की। खासकर अमाल मलिक को बिना मतलब परेशान करने के लिए भी सवाल किए।
अमाल मलिक क्यों हुए भावुक
सलमान ने बताया कि कैसे उन्होंने कैप्टेंसी टास्क के दौरान अपनी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जो पहले ही अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच तीखी बहस में बदल चुका था, जिसमें अशनूर कौर को गेटकीपर की भूमिका में रखा गया था। भाईजान ने उस टास्क के बारे में बात करते हुए कुनिका सदानंद की क्लास लगाई और अमाल मलिक को सपोर्ट भी किया, जिसके कारण सिंगर भावुक हो गए।
सलमान खान ने कुनिका सदानंद की लगाई क्लास
सलमान ने गुस्से से कहा, 'कुनिका अपनी इज्जत अपने हाथों में है। तुम बार-बार अपनी गलतियां दोहराती रहती हो। अपने अंदर थोड़ी अच्छाई वापस लाओ। पूरी तरह मुसीबत की जड़ कुनिका जी हैं। यह सच है!' उनके तीखे शब्दों ने घरवालों को हैरान कर दिया, जिससे साफ हो गया कि इस वीकेंड का वार में प्रतियोगियों के लिए कुछ भी आसान नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे अमाल के निजी पारिवारिक मुद्दों को बेवजह बातचीत में घसीटा गया। अमाल ने आगे बताया कि कैसे कुनिका अक्सर गलतियां करने पर "सॉरी" कहकर उनका मजाक उड़ाती थीं।
सलमान खान ने अमाल मलिक का दिया साथ
होस्ट आखिरकार सभी को डांट लगाने के बाद अमाल मलिक की ओर बढ़ते हैं, जो उदास दिखाई दिए। सलमान खान सांत्वना भरे शब्दों के साथ सिंगर का उत्साह बढ़ाते हैं, जिसके बाद उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।
एल्विश यादव बिग बॉस 19 में आएंगे नजर
अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एल्विश यादव का स्वागत करते हुए दिखाई देंगे और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता का लोकप्रिय कैचफ्रेज सिस्टम हैंग कहते हुए दिखाई देंगे। चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में सलमान मंच पर एल्विश का स्वागत करते हैं और कहते हैं, 'कृपया एल्विश यादव का स्वागत करें। एकदम सिस्टम हैंग कर देना।'
ये भी पढ़ें-
'तुम जल्द ही चली जाओगी...', अंशुला की सगाई के बाद अर्जुन कपूर हुए भावुक, बहन के लिए लिखा स्पेशल नोट