बिग बॉस 19 में आज वीकेंड के वॉर की धूम रही और हर बार की तरह इस बार सलमान खान ने घरवालों के पूरे हफ्ते के खेल का जायजा लिया। साथ ही हफ्ते भर में हुई घर की लड़ाइयों को लेकर भी कंटेस्टेंट्स को खूब सुनना पड़ा। लेकिन आज सबसे ज्यादा निशाने पर रहे अभिषेक बजाज। सलमान खान ने अभिषेक बजाज को नसीहत भी दी कि दूसरों के चक्कर में अपने खेल का बंटाधार नहीं कराएं।
क्या है पूरे विवाद की जड़?
ये विवाद का पूरा सिलसिला बीते रोज के एक एपिसोड में शुरू हुआ था। जिसमें कैप्टनसी का टास्क चल रहा था और घरवाले 2 पिंजड़ों में थे। कुछ बाहर थे और टास्क का संचालन कर रहे थे। इसी दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच झगड़ा हो गया। हालांकि दोनों के बीच लंबे समय से खींचतान चलती रही है। जब टास्क चल रहा था तो अमाल मलिक ने बोल दिया कि अशनूर को कुछ भी बोलो तो अभिषेक की सुरसुरी छूट जाती है। अभिषेक और अशनूर शुरू से ही घर में सबसे अच्छे दोस्त हैं और दोनों के बीच प्यार की भी स्पेकुलेशन देखने को मिली है। जब अमाल ने अशनूर को लेकर ये बयान दिया तो वहीं मौजूद कुनिका ने इसका दूसरा मतलब निकाला और एक नया नरेटिव सेट किया। इसके बाद अभिषेक भड़क गए और पीछे मुड़कर पिंजड़े में ही अमाल के ऊपर चार्ज करने लगे। दोनों के बीच हाथापाई होते-होते बची। इसको लेकर काफी बवाल हुआ और लोगों ने आपत्ति जताई। कुछ घरवालों ने बिग बॉस को धमकी दी कि वे माइक उतार देंगे अगर उन्हें कन्फेशन रूम में नहीं बुलाया गया। बस इसी पूरे झगड़े का आज पोस्टमार्टम सलमान खान ने किया है।
अभिषेक को पड़ी फटकार
सलमान खान ने आते ही घरवालों की इस तुच्छ लड़ाई को लेकर खूब क्लास लगाई। साथ ही अभिषेक बजाज के झगड़ालू रवैये को लेकर भी उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपना रवैया बदलने की जरूरत है। साथ ही अभिषेक को कुछ एक्शन लेने से पहले अपना दिमाग लगाने की भी सलाह दी है। साथ ही कुनिका को भी खूब लताड़ा गया कि उनकी इज्जत उनके ही हाथ में है। अगर आप इज्जत चाहती हैं तो आपको वैसा ही रवैया रखना पड़ेगा।
कल होगा बड़ा धमाका?
वीकेंड के वॉर का एपिसोड खत्म होने के बाद सलमान खान ने ये भी बताया कि उन्होंने आज इन झगड़ों के बीच एविक्शन की बात नहीं छेड़ी। क्योंकि वे नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को टैंशन में ही रखना चाहते हैं। फरहाना भट्ट घर की कैप्टन बनी हुई हैं और इस हफ्ते भी उनके हाथों में ही कैप्टनसी की कमान रहने वाली है। लेकिन सलमान खान ने इस बात का हिंट दिया कि कल कुछ बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। अब देखना होगा कि वीकेंड के वॉर के दूसरे दिन यानी रविवार को क्या होने वाला है।