Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. एक्टिंग से पहले आवाज ने दिलाई पहचान, अब टीवी पर कर रही राज

एक्टिंग से पहले आवाज ने दिलाई पहचान, अब टीवी पर कर रही राज

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की समृद्धि शुक्ला उर्फ अभिरा इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं। टीवी जगत में नेम फेम कमाने के पहले एक्ट्रेस ने वॉयस-ओवर से अपनी पहचान बनाई है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 19, 2025 17:25 IST, Updated : May 19, 2025 17:25 IST
Samridhii Shukla
Image Source : INSTAGRAM समृद्धि शुक्ला

स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा बन दर्शकों के दिलों पर राज कर रही समृद्धि शुक्ला इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं। आज टेलीविजन की दुनिया में राज कर रहीं समृद्धि किसी पहचान की मोहताज भले न हों, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनका चेहरा नहीं बल्कि उनकी आवाज ही पहचान थीं। जी हां, एक्ट्रेस ने अब अपनी बेहतरीन एक्टिंग से भी लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। 'डोरेमोन' में डोरेमोन को अपनी आवाज देने के लिए जानी जाने वाली समृद्धि शुक्ला 'नेसावी की सवारी' में सावी गोयल डालमिया के किरदार से अपने अभिनय की शुरुआत की।

राजन शाही के शो से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत 

समृद्धि शुक्ला उर्फ अभिरा अपने लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं। अपनी उम्र से ज्यादा टैलेंटेड इस एक्ट्रेस का जन्म कानपुर, उत्तर प्रदेश में एक हिंदू परिवार में हुआ। समृद्धि ने 2022 में कलर्स टीवी के धारावाहिक 'सावी की सवारी' से अपने करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने फरमान हैदर के साथ सावी गोयल डालमिया की भूमिका निभाई। उसी साल, उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'ताजमहल 2' में भी देखा गया। नवंबर 2023 से, वह स्टार प्लस के सबसे लंबे समय से चले आने वाले टेलीविजन शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में चौथी पीढ़ी की अभिरा शर्मा पोद्दार की भूमिका निभा रही हैं , जिसमें रोहित पुरोहित (अरमान) उनके साथ हैं। इस शो ने उनकी को चमका दिया। आज वह वॉयस-ओवर कलाकार के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं।

समृद्धि शुक्ला ने अपकमिंग ट्रैक से हटाया पर्दा

स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के इमोशनल लीप पर समृद्धि शुक्ला उर्फ अभिरा बोलीं- 'एक नई कहानी शुरू हो गई।' ये शो अपनी दिल छू लेने वाली कहानियों और कनेक्ट करने वाले किरदारों से सालों से दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है। हाल ही में शो में एक बड़ा लीप लिया गया है, जिसमें अभिरा और अरमान की जिंदगी में एक नया मोड़ आया है। अभिरा का किरदार समृद्धि शुक्ला और अरमान का किरदार रोहित पुरोहित निभा रहे हैं। समृद्धि शुक्ला ने इस बदलाव पर बात करते हुए कहा, 'ऐसा लग रहा है जैसे ये एक बिल्कुल नया शो है। वही पुराने किरदार हैं, लेकिन एक नए अंदाज में, जो मैं अभी बताना नहीं चाहती। आप अभिरा का वो दर्द देखेंगे, जो वो एक मां के रूप में झेल रही है। 5-7 साल के लीप के बाद से वो अपने गम और अफसोस में डूबी हुई है, वह अपनी बेटी और पति अरमान दोनों को खो देगी।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement