Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. यूट्यूब स्टार प्राजक्ता कोली की शॉर्ट फिल्म 'ख्याली पोलाव' हुई रिलीज, यहां देखिए

यूट्यूब स्टार प्राजक्ता कोली की शॉर्ट फिल्म 'ख्याली पोलाव' हुई रिलीज, यहां देखिए

 फिल्म में प्राजक्ता मुख्य भूमिका में हैं। यह 17 साल की एक लड़की पर आधारित है, जो किसी छोटे से कस्बे से ताल्लुक रखती है। 

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 09, 2020 07:29 pm IST, Updated : Jul 09, 2020 07:29 pm IST
khyali polaw- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- @PRAJAKTA शॉर्ट फिल्म 'ख्याली पोलाव' हुई रिलीज

मुंबई: भारतीय यूट्यूब सनसनी प्राजक्ता कोली ने लघु फिल्म 'ख्याली पुलाव' के साथ अभिनय में डेब्यू किया है। फिल्म में प्राजक्ता मुख्य भूमिका में हैं। यह 17 साल की एक लड़की पर आधारित है, जो किसी छोटे से कस्बे से ताल्लुक रखती है। उसका पढ़ाई के बजाय खेल पर ज्यादा ध्यान लगता है। हैंडबॉल खेलने के उसकी इच्छा और इस दौरान उसके राह में आने वाले संघर्षों के इर्द-गिर्द यह कहानी बुनी गई है।

प्राजक्ता इस पर कहती हैं, "बड़े होने और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों के साथ बात करने के दौरान मैंने देखा कि आम तौर पर जब बात लड़कियों या महिलाओं की आती है तो एक समाज के तौर पर हम अभी भी पुरानी विचारधाराओं में कितने जकड़े हुए हैं। यह समाज में यथासंभव एक बदलाव और लोगों की मानसिकता को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की मेरी एक छोटी सी कोशिश है।"

यह फिल्म हरियाणा के ग्रामीण इलाके की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसकी अवधि 24 मिनट की है। इसमें अपनी पसंद को जाहिर करने की स्वतंत्रता, रूढ़िवादी विचारधाराओं का उन्मूलन और कड़ी मेहनत के महत्व जैसी विषयवस्तु पर प्रकाश डाला गया है। अभिनेता यशपाल शर्मा भी इसमें स्पोर्ट्स टीचर के रूप में शामिल हैं। देखिए फिल्म-

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement