Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. Explainers
  3. Explainer:⁠ कैसे क्रिएट होती है पॉप-अप इकोनॉमी, महाकुंभ मेले से क्या है इसका रिश्ता?

Explainer:⁠ कैसे क्रिएट होती है पॉप-अप इकोनॉमी, महाकुंभ मेले से क्या है इसका रिश्ता?

Economic benefits of Mahakumbh : महाकुंभ का कुल बजट 7,721.5 करोड़ रुपये रखा गया है। महाकुंभ से 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रेड होने का अनुमान है। इस तरह यह एक पॉप-अप इकोनॉमी का काम कर रहा है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 25, 2025 11:25 IST, Updated : Jan 25, 2025 11:42 IST
पॉप-अप इकोनॉमी
Image Source : FILE पॉप-अप इकोनॉमी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेला चल रहा है। देश विदेश से रोज करोड़ों लोग महाकुंभ जा रहे हैं। महाकुंभ सिर्फ सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका एक बड़ा आर्थिक प्रभाव भी है। यह 45 दिनों तक चलने वाली एक छोटी अर्थव्यवस्था है। यूपी सरकार का अनुमान है कि महाकुंभ मेले में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच करीब 40 करोड़ लोग पहुंचेंगे। यह आयोजन इतना व्यापक है कि राज्य सरकार ने मेला क्षेत्र को एक नया जिला घोषित किया है।

महाकुंभ

Image Source : FILE
महाकुंभ

महाकुंभ 2025 के लिए 7,721.5 करोड़ रुपये का है बजट

यूपी गवर्नमेंट ने इस महाकुंभ मेले के आयोजन की तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी थी। वित्त वर्ष 2022-23 में इसके लिए 621.5 करोड़ रुपये आवंटित किये गए थे। इसके बाद वित्त वर्ष 2023-2024 के बजट में महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपये आवंटित किये गए थे। इसके बाद वित्त वर्ष 2024-2025 के बजट में महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया। केंद्र सरकार ने महाकुंभ के लिए 2100 करोड़ रुपये का विशेष अनुदान भी दिया है। इस तरह महाकुंभ 2025 के लिए कुल 7,721.5 करोड़ रुपये आवंटित किये गए।

महाकुंभ

Image Source : FILE
महाकुंभ

क्या है पॉप-अप इकोनॉमी?

महाकुंभ मेला उत्तर प्रदेश के लिए एक पॉप-अप इकोनॉमी की तरह काम कर रहा है। अब आप जानना चाहेंगे कि यह पॉप-अप इकोनॉमी क्या होती है। पॉप-अप का अर्थ छोटी अवधि में सामने आने वाले खुदरा बिक्री केंद्रों से हैं। महाकुंभ से जुड़ी कई आर्थिक गतिविधियां हैं। 45 दिनों तक चलने वाला यह महाकुंभ अपने आप में एक छोटी अर्थव्यवस्था है। इसे पॉप-अप इकोनॉमी भी कहा जाता है। डेलावेयर वैली रीजनल प्लानिंग कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार, पॉप-अप इकोनॉमी पॉप-अप दुकानों, पॉप-अप इवेंट और पॉप-अप प्लानिंग में से किसी एक के रूप में सामने आती है। सरल शब्दों में कहें, तो जब कोई ऐसा आयोजन होता है, जिसके कारण कुछ समय के लिए आर्थिक गतिविधियों में इजाफा होता है और मांग में इजाफा होता है, तो इसे पॉप-अप इकोनॉमी कहा जाता है।

महाकुंभ

Image Source : FILE
महाकुंभ

महाकुंभ क्यों है पॉप-अप इकोनॉमी?

45 दिनों के इस महाकुंभ मेले में भारी-भरकम ट्रेड हो रहा है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार, महाकुंभ से 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रेड होने का अनुमान है। इस आयोजन से रेलवे, एयर ट्रांसपोर्ट और सड़क परिवहन सेक्टर को भारी इनकम हो रही है। अगर महाकुंभ में प्रति व्यक्ति औसत खर्च 5000 रुपये होता है, तो कुल 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रेड होगा। यह खर्च ट्रैवल, होटल, गेस्ट हाउस, अस्थायी निवास, फूड, हेल्थकेयर, धार्मिक सामग्री और दूसरी चीजों पर हो रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें Explainers सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement