Fact check: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक लेख वायरल आग की तरह वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार 'प्रधानमंत्री फ्री स्कूटी योजना' के तहत छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दे रही है। हालांकि, जब इस दावे की जांच की गई तो सच कुछ और ही निकला।
क्या हो रहा वायरल?
सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर एक लेख में दावा किया जा रहा है कि सरकार 'प्रधानमंत्री फ्री स्कूटी योजना' के तहत छात्राओं को कॉलेज जाने के लिए मुफ्त स्कूटी दे रही है।वायरल लेख का शीर्षक है, "PM Free Scooty Yojana: बेटियों को कॉलेज जाने के लिए मिलती है फ्री स्कूटी, इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई।" यह बहुत तेजी से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है।
कैसे पता लगी सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस लेख के दावे को लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी ने फैक्ट चेक किया। पीआईबी द्वारा किए गए फैक्ट चेक में यह जानकारी सामने आई कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। पीआईबी ने फैक्ट चेक में पाया कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई 'फ्री स्कूटी योजना' नहीं चलाई जा रही है। केंद्र सरकार से जुड़ी सही और प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल संबंधित मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल ऐसी गलत और भ्रामक सूचनाओं से हमेशा सावधान रहने की सलाह दी जाती है। साथ ही लोगों को सलाह दी जाती है कि ऐसी झूठी और भ्रामक जानकारी को आगे साझा न करें।