Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. देखिए तस्वीरें:- जब शिल्पा शेट्टी और बाबा रामदेव ने एक मंच पर किया योग

देखिए तस्वीरें:- जब शिल्पा शेट्टी और बाबा रामदेव ने एक मंच पर किया योग

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Updated on: January 21, 2016 14:07 IST
  • बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने स्लिम और सेक्सी फिगर के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में जानी जाती हैं, शिल्पा अपने इस मेंटेंड फिगर का क्रेडिट बाबा रामदेव और योग को देती हैं।
    बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने स्लिम और सेक्सी फिगर के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में जानी जाती हैं, शिल्पा अपने इस मेंटेंड फिगर का क्रेडिट बाबा रामदेव और योग को देती हैं।
  • अभी हाल ही में शिल्पा ने भी बाबा की योगा क्लास ज्वाइन की, योग शिविर में शिल्पा और बाबा ने एक साथ मंच पर योग किया।
    अभी हाल ही में शिल्पा ने भी बाबा की योगा क्लास ज्वाइन की, योग शिविर में शिल्पा और बाबा ने एक साथ मंच पर योग किया।
  • शिल्पा शेट्टी ने बताया कि उन्होंने 2009 में जो योग की सीडी निकाली थी, उसे बड़ी सफलता मिली।
    शिल्पा शेट्टी ने बताया कि उन्होंने 2009 में जो योग की सीडी निकाली थी, उसे बड़ी सफलता मिली।
  • शिल्पा का मानना है, कि बाबा के पावर योगा के कारण ही वह अपनी पुरानी शेप में वापिस आ पाई है।
    शिल्पा का मानना है, कि बाबा के पावर योगा के कारण ही वह अपनी पुरानी शेप में वापिस आ पाई है।
  • शिल्पा ने ट्विटर पर बाबा रामदेव को थैंक्स कहते हुए लिखा है, कि बाबा रामदेव के समर्थन और आशीर्वाद से मैं बेहद उत्साहित हूं।
    शिल्पा ने ट्विटर पर बाबा रामदेव को थैंक्स कहते हुए लिखा है, कि बाबा रामदेव के समर्थन और आशीर्वाद से मैं बेहद उत्साहित हूं।
  • सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव और शिल्पा शेट्टी के योग की तस्वीरों पर दर्शक अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।
    सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव और शिल्पा शेट्टी के योग की तस्वीरों पर दर्शक अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।
  • शिल्पा और रामदेव बाबा ने सभी प्रकार के योग को एक साथ एक ही मंच पर किया।
    शिल्पा और रामदेव बाबा ने सभी प्रकार के योग को एक साथ एक ही मंच पर किया।
  • रामदेव और शिल्पा शेट्टी दोनों ही योग के लिए लोकप्रिय है,  शिल्पा तो बॉलीवुड की सबसे फिगर फिट अभिनेत्री मानी जाती हैं।
    रामदेव और शिल्पा शेट्टी दोनों ही योग के लिए लोकप्रिय है, शिल्पा तो बॉलीवुड की सबसे फिगर फिट अभिनेत्री मानी जाती हैं।
  • शिल्पा शुरु से ही योग में रुचि रखती हैं।
    शिल्पा शुरु से ही योग में रुचि रखती हैं।
  • रामदेव और शिल्पा दोनों ने योग के साथ ही शरीर को स्वस्थ्य रखने के तरीकों का भी जिक्र किया ।
    रामदेव और शिल्पा दोनों ने योग के साथ ही शरीर को स्वस्थ्य रखने के तरीकों का भी जिक्र किया ।