Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. कभी बढ़े वजन की वजह से हुई थीं ट्रोल, अब 'बागी 4' में एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़े होश

कभी बढ़े वजन की वजह से हुई थीं ट्रोल, अब 'बागी 4' में एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़े होश

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published : Aug 26, 2025 06:36 pm IST, Updated : Aug 26, 2025 06:36 pm IST
  • 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को एक वक्त उनके बढ़ते वजन के कारण खूब ट्रोल किया गया। लेकिन, बाद में उन्होंने अपने वजन बढ़ने की वजह बताते हुए सभी का मुंह बंद कर दिया था। अब 'बागी 4' से डेब्यू करने जा रही हरनाज कौर संधू का नया ट्रांसफॉर्मेशन देख सभी दंग रह गए हैं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो जबरदस्त चर्चा में बनी हुई हैं।
    Image Source : Instagram/@harnaazsandhu_03
    2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को एक वक्त उनके बढ़ते वजन के कारण खूब ट्रोल किया गया। लेकिन, बाद में उन्होंने अपने वजन बढ़ने की वजह बताते हुए सभी का मुंह बंद कर दिया था। अब 'बागी 4' से डेब्यू करने जा रही हरनाज कौर संधू का नया ट्रांसफॉर्मेशन देख सभी दंग रह गए हैं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो जबरदस्त चर्चा में बनी हुई हैं।
  • ग्लैमर की दुनिया में अपना जादू दिखने के लिए पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू तैयार हैं। वह एक्टर टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी 4' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। 2021 में सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर भारत को गौरवान्वित करने वाली यह ब्यूटी क्वीन अब अपने हैरान करने देने वाले ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ।
    Image Source : Instagram/@harnaazsandhu_03
    ग्लैमर की दुनिया में अपना जादू दिखने के लिए पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू तैयार हैं। वह एक्टर टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी 4' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। 2021 में सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर भारत को गौरवान्वित करने वाली यह ब्यूटी क्वीन अब अपने हैरान करने देने वाले ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ।
  • 'बागी 4' के मेकर्स ने हाल ही में 'बहली सोहनी' गाना रिलीज किया है, जिसमें हरनाज एक नए और शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं। खूबसूरत साड़ियों में लिपटी वह तस्वीरों में पोज देते नजर आ रही हैं। उन्होंने न सिर्फ अपनी खूबसूरत अदाओं से सबको प्रभावित किया, बल्कि उन ट्रोल्स का भी मुंह बंद कर दिया, जिन्होंने कभी उनके बढ़ते वजन का मजाक उड़ाया था।
    Image Source : Instagram/@harnaazsandhu_03
    'बागी 4' के मेकर्स ने हाल ही में 'बहली सोहनी' गाना रिलीज किया है, जिसमें हरनाज एक नए और शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं। खूबसूरत साड़ियों में लिपटी वह तस्वीरों में पोज देते नजर आ रही हैं। उन्होंने न सिर्फ अपनी खूबसूरत अदाओं से सबको प्रभावित किया, बल्कि उन ट्रोल्स का भी मुंह बंद कर दिया, जिन्होंने कभी उनके बढ़ते वजन का मजाक उड़ाया था।
  • लेकिन उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन में इतना आसान नहीं था, जितना सभी को देखने से लग रहा है। मिस यूनिवर्स जीतने के बाद हरनाज को वजन बढ़ने के लिए लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अप्रैल 2022 में उन्होंने सीलिएक रोग से पीड़ित होने का खुलासा किया था जो एक ऑटोइम्यून से जुड़ी समस्या है। इस बीमारी में शरीर को ग्लूटेन से दिक्कत होती है। इस स्वास्थ्य समस्या के कारण उनके वजन में हैरान करने वाले उतार-चढ़ाव दिखाई देने लगे थे।
    Image Source : Instagram/@harnaazsandhu_03
    लेकिन उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन में इतना आसान नहीं था, जितना सभी को देखने से लग रहा है। मिस यूनिवर्स जीतने के बाद हरनाज को वजन बढ़ने के लिए लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अप्रैल 2022 में उन्होंने सीलिएक रोग से पीड़ित होने का खुलासा किया था जो एक ऑटोइम्यून से जुड़ी समस्या है। इस बीमारी में शरीर को ग्लूटेन से दिक्कत होती है। इस स्वास्थ्य समस्या के कारण उनके वजन में हैरान करने वाले उतार-चढ़ाव दिखाई देने लगे थे।
  • उन मुश्किल दिनों में जब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा तब हरनाज ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, 'मेरे अचानक वजन बढ़ने के बाद लोगों ने मुझे बहुत परेशान किया। यह देखकर मुझे वाकई हैरानी हुई कि लोग अपनी राय कैसे रखने लगे, जिसका कोई मतलब नहीं होता है। बात यह नहीं है कि आप कैसे दिखते हैं... बात यह है कि आप अंदर से कौन और कैसे हैं, आप लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और आप किसमें विश्वास करते हैं।'
    Image Source : Instagram/@harnaazsandhu_03
    उन मुश्किल दिनों में जब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा तब हरनाज ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, 'मेरे अचानक वजन बढ़ने के बाद लोगों ने मुझे बहुत परेशान किया। यह देखकर मुझे वाकई हैरानी हुई कि लोग अपनी राय कैसे रखने लगे, जिसका कोई मतलब नहीं होता है। बात यह नहीं है कि आप कैसे दिखते हैं... बात यह है कि आप अंदर से कौन और कैसे हैं, आप लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और आप किसमें विश्वास करते हैं।'
  • आलोचनाओं के बावजूद, हरनाज ने हिम्मत नहीं हारी और अपने करियर में आगे बढ़ती रहीं। उन्होंने इन सारी चीजों को साइड करके ग्लूटेन-फ्री डाइट को अपनाया और अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया। 2024 के अंत में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो शेयर किया, जिसका कैप्शन था, 'जैसे मैंने कभी छोड़ा ही नहीं था, वैसे ही वापस आ गई हूं डार्लिंग, चलो चलें...'
    Image Source : Instagram/@harnaazsandhu_03
    आलोचनाओं के बावजूद, हरनाज ने हिम्मत नहीं हारी और अपने करियर में आगे बढ़ती रहीं। उन्होंने इन सारी चीजों को साइड करके ग्लूटेन-फ्री डाइट को अपनाया और अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया। 2024 के अंत में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो शेयर किया, जिसका कैप्शन था, 'जैसे मैंने कभी छोड़ा ही नहीं था, वैसे ही वापस आ गई हूं डार्लिंग, चलो चलें...'
  • आज जब हरनाज बॉलीवुड में कदम रख रही हैं तो उनका ये सफर हर किसी को यह याद दिलाता है कि असली खूबसूरती शरीर से नहीं होती है। हालांकि, उनके खानपान और फिटनेस रूटीन की बारीकियां अभी तक सामने नहीं आई, लेकिन यह जबरदस्त बदलाव उनके अनुशासन और दृढ़ संकल्प को दिखाता है। साथ ही इस बात का भी सकेत है कि वह कुछ भी कर सकती हैं।
    Image Source : Instagram/@harnaazsandhu_03
    आज जब हरनाज बॉलीवुड में कदम रख रही हैं तो उनका ये सफर हर किसी को यह याद दिलाता है कि असली खूबसूरती शरीर से नहीं होती है। हालांकि, उनके खानपान और फिटनेस रूटीन की बारीकियां अभी तक सामने नहीं आई, लेकिन यह जबरदस्त बदलाव उनके अनुशासन और दृढ़ संकल्प को दिखाता है। साथ ही इस बात का भी सकेत है कि वह कुछ भी कर सकती हैं।