Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. बचपन में कीं कई सुपरहिट फिल्में, 5 साल बड़ी लड़की से की शादी, क्या है नाम?

बचपन में कीं कई सुपरहिट फिल्में, 5 साल बड़ी लड़की से की शादी, क्या है नाम?

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published : May 25, 2025 01:01 pm IST, Updated : May 25, 2025 01:01 pm IST
  • बॉलीवुड में की स्टार हैं, जिन्होंने छोटी उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा भी इन्हीं स्टार्स में से है। इस बच्चे ने छोटी उम्र से एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी और इस दौरान कई हिट फिल्मों में काम किया और आज भी अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
    Image Source : Instagram
    बॉलीवुड में की स्टार हैं, जिन्होंने छोटी उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा भी इन्हीं स्टार्स में से है। इस बच्चे ने छोटी उम्र से एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी और इस दौरान कई हिट फिल्मों में काम किया और आज भी अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
  • हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर और पटौदी खानदान के दामाद कुणाल खेमू की। आज कुणाल खेमू का जन्मदिन है, इस मौके पर आईये आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
    Image Source : Instagram
    हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर और पटौदी खानदान के दामाद कुणाल खेमू की। आज कुणाल खेमू का जन्मदिन है, इस मौके पर आईये आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
  • कुणाल खेमू का जन्म 25 मई 1983 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ और वह कश्मीरी पंडित के परिवार से हैं। कुणाल की शुरुआती पढ़ाई कश्मीर से ही हुई। इसके बाद 90 के दशक में उनका परिवार कश्मीर छोड़कर जम्मू में बस गया और फिर कुछ दिनों बाद ही जम्मू छोड़ कुणाल का परिवार मुंबई के मीरा रोड में बस गया।
    Image Source : Instagram
    कुणाल खेमू का जन्म 25 मई 1983 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ और वह कश्मीरी पंडित के परिवार से हैं। कुणाल की शुरुआती पढ़ाई कश्मीर से ही हुई। इसके बाद 90 के दशक में उनका परिवार कश्मीर छोड़कर जम्मू में बस गया और फिर कुछ दिनों बाद ही जम्मू छोड़ कुणाल का परिवार मुंबई के मीरा रोड में बस गया।
  • कुणाल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था। सबसे पहले वह 1987 में आई टीवी सीरीज 'गुल गुलशन गुलफाम' में दिखाई दिए। फिर महेश भट्ट की फिल्म 'सर' का हिस्सा रहे और इसके बाद बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'जख्म', 'हम हैं राही प्यार के', 'राजा हिंदुस्तानी' और 'भाई' जैसी फिल्मों में दिखाई दिए।
    Image Source : Instagram
    कुणाल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था। सबसे पहले वह 1987 में आई टीवी सीरीज 'गुल गुलशन गुलफाम' में दिखाई दिए। फिर महेश भट्ट की फिल्म 'सर' का हिस्सा रहे और इसके बाद बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'जख्म', 'हम हैं राही प्यार के', 'राजा हिंदुस्तानी' और 'भाई' जैसी फिल्मों में दिखाई दिए।
  • कुणाल ने बचपन में अपने अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया। खासतौर पर जख्म में अपने अभिनय से हर किसी को उन्होंने हैरान कर दिया। इस फिल्म में उन्होंने पूजा भट्ट और नागार्जुन के बेटे का किरदार निभाया था।
    Image Source : Instagram
    कुणाल ने बचपन में अपने अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया। खासतौर पर जख्म में अपने अभिनय से हर किसी को उन्होंने हैरान कर दिया। इस फिल्म में उन्होंने पूजा भट्ट और नागार्जुन के बेटे का किरदार निभाया था।
  • कुणाल ने इसके बाद 2005 में बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की और मोहित सूरी की 'कलयुग' में नजर आई। इस फिल्म में उनके साथ मोहित की बहन स्माइली सूरी लीड रोल में थीं। इसके बाद वह 2007 में 'ट्रैफिक सिग्नल', फिर 'ढोल' और 'सुपरस्टार', 'जय वीरू', 'गोलमाल 3' और 'ढूंढते रह जाओगे' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए।
    Image Source : Instagram
    कुणाल ने इसके बाद 2005 में बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की और मोहित सूरी की 'कलयुग' में नजर आई। इस फिल्म में उनके साथ मोहित की बहन स्माइली सूरी लीड रोल में थीं। इसके बाद वह 2007 में 'ट्रैफिक सिग्नल', फिर 'ढोल' और 'सुपरस्टार', 'जय वीरू', 'गोलमाल 3' और 'ढूंढते रह जाओगे' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए।
  • कुणाल ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया और 2024 में 'मडगांव एक्सप्रेस' का निर्देशन किया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशन डेब्यू के लिए आईफा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बता दें, कुणाल इस फिल्म के लेखक भी हैं।
    Image Source : Instagram
    कुणाल ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया और 2024 में 'मडगांव एक्सप्रेस' का निर्देशन किया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशन डेब्यू के लिए आईफा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बता दें, कुणाल इस फिल्म के लेखक भी हैं।
  • कुणाल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने सैफ अली खान की बहन और शर्मिला टैगोर-टाइगर पटौदी की बेटी सोहा अली खान से शादी की है। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और इसके बाद 2015 में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए।
    Image Source : Instagram
    कुणाल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने सैफ अली खान की बहन और शर्मिला टैगोर-टाइगर पटौदी की बेटी सोहा अली खान से शादी की है। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और इसके बाद 2015 में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए।