Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. एयरपोर्ट पर शॉर्ट्स पहनकर पहुंची 66 साल की एक्ट्रेस, ट्रोल हुईं तो लगा दी जोरदार क्लास

एयरपोर्ट पर शॉर्ट्स पहनकर पहुंची 66 साल की एक्ट्रेस, ट्रोल हुईं तो लगा दी जोरदार क्लास

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published : Aug 20, 2025 11:18 pm IST, Updated : Aug 20, 2025 11:18 pm IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने बेबाक और बेबाक इंटरव्यूज और अपने पहनावे से रूढ़िवादी फैशन मानकों को तोड़ने के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि कैसे वह एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार के दौरान अपने साथ घर का बना नाश्ता रखकर खुद को तृप्त रखती हैं। किसी ने देखा कि उन्होंने ऐसी ड्रेस है जिसमें उनके पैर दिख रहे हैं और उन्होंने कमेंट किया कि ऐसे कपड़े न पहनें। अब नीना ने उन कमेंट्स का करारा जवाब दिया है। (फोटो साभार-Instagram@neena_gupta)
    Image Source : instagram@neena_gupta
    बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने बेबाक और बेबाक इंटरव्यूज और अपने पहनावे से रूढ़िवादी फैशन मानकों को तोड़ने के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि कैसे वह एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार के दौरान अपने साथ घर का बना नाश्ता रखकर खुद को तृप्त रखती हैं। किसी ने देखा कि उन्होंने ऐसी ड्रेस है जिसमें उनके पैर दिख रहे हैं और उन्होंने कमेंट किया कि ऐसे कपड़े न पहनें। अब नीना ने उन कमेंट्स का करारा जवाब दिया है। (फोटो साभार-Instagram@neena_gupta)
  • नीना उस दिन काले रंग की पोशाक पहने नजर आईं, जब वह एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में बैठीं और सीधे कैमरे की तरफ बात की। उन्होंने बताया कि जब भी वह एयरपोर्ट आती हैं, तो टिफिन बॉक्स में एक छोटा सा नाश्ता - रोटी रोल - जरूर लाती हैं क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि अंदर क्या ऑर्डर करें। फिर उन्होंने रोटी रोल में इस्तेमाल होने वाली सामग्री - आलू, मिर्च, पनीर और प्याज वगैरह - बताई। कैप्शन में लिखा था, 'शॉर्ट्स वाली देसी गर्ल।' (फोटो साभार-Instagram@neena_gupta)
    Image Source : Instagram@neena_gupta
    नीना उस दिन काले रंग की पोशाक पहने नजर आईं, जब वह एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में बैठीं और सीधे कैमरे की तरफ बात की। उन्होंने बताया कि जब भी वह एयरपोर्ट आती हैं, तो टिफिन बॉक्स में एक छोटा सा नाश्ता - रोटी रोल - जरूर लाती हैं क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि अंदर क्या ऑर्डर करें। फिर उन्होंने रोटी रोल में इस्तेमाल होने वाली सामग्री - आलू, मिर्च, पनीर और प्याज वगैरह - बताई। कैप्शन में लिखा था, 'शॉर्ट्स वाली देसी गर्ल।' (फोटो साभार-Instagram@neena_gupta)
  • कमेंट सेक्शन में, एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया... बस यही अनुरोध है कि अपने पैर न दिखाएं, वे अच्छी तरह से टोन्ड नहीं हैं, हमने कभी दादी-मम्मी को इस तरह अपने पैर दिखाते नहीं देखा। शान से उम्र बढ़ना बेहतरीन है।' एक अन्य उपयोगकर्ता ने टिप्पणियों में नीना का बचाव करते हुए लिखा, 'एक और महिला की कितनी अपमानजनक टिप्पणी। शरीर को शर्मसार करने और इस समस्या का हिस्सा बनने के लिए बधाई।' (फोटो साभार-Instagram@neena_gupta)
    Image Source : Instagram@neena_gupta
    कमेंट सेक्शन में, एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया... बस यही अनुरोध है कि अपने पैर न दिखाएं, वे अच्छी तरह से टोन्ड नहीं हैं, हमने कभी दादी-मम्मी को इस तरह अपने पैर दिखाते नहीं देखा। शान से उम्र बढ़ना बेहतरीन है।' एक अन्य उपयोगकर्ता ने टिप्पणियों में नीना का बचाव करते हुए लिखा, 'एक और महिला की कितनी अपमानजनक टिप्पणी। शरीर को शर्मसार करने और इस समस्या का हिस्सा बनने के लिए बधाई।' (फोटो साभार-Instagram@neena_gupta)
  • यह बात नीना की नजरों से ओझल नहीं हुई और उन्होंने जवाब दिया, 'चिंता मत करो। जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, वे असल में ईर्ष्यालु होते हैं कि उनके पास इतना अच्छा शरीर नहीं है, इसलिए अनदेखा करो।' (फोटो साभार-Instagram@neena_gupta)
    Image Source : Instagram@neena_gupta
    यह बात नीना की नजरों से ओझल नहीं हुई और उन्होंने जवाब दिया, 'चिंता मत करो। जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, वे असल में ईर्ष्यालु होते हैं कि उनके पास इतना अच्छा शरीर नहीं है, इसलिए अनदेखा करो।' (फोटो साभार-Instagram@neena_gupta)
  • काम की बात करें तो, नीना हाल ही में अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में नजर आईं। इस रोमांटिक ड्रामा में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अनुपम खेर जैसे कलाकार थे। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। (फोटो साभार-Instagram@neena_gupta)
    Image Source : Instagram@neena_gupta
    काम की बात करें तो, नीना हाल ही में अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में नजर आईं। इस रोमांटिक ड्रामा में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अनुपम खेर जैसे कलाकार थे। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। (फोटो साभार-Instagram@neena_gupta)
  • बता दें कि नीना गुप्ता बॉलीवुड की एक धाकड़ एक्ट्रेस हैं और अपने करियर में कई बेहतरीन रोल कर चुके हैं। नीना ने अपनी जवानी के दिनों में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। अब नीना 66 साल की उम्र में भी कमाल की एक्टिंग करती नजर आती रहती हैं। (फोटो साभार-Instagram@neena_gupta)
    Image Source : Instagram@neena_gupta
    बता दें कि नीना गुप्ता बॉलीवुड की एक धाकड़ एक्ट्रेस हैं और अपने करियर में कई बेहतरीन रोल कर चुके हैं। नीना ने अपनी जवानी के दिनों में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। अब नीना 66 साल की उम्र में भी कमाल की एक्टिंग करती नजर आती रहती हैं। (फोटो साभार-Instagram@neena_gupta)