Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. दीवार पर फैमिली फोटो, तकिए और बाथरोब पर लिखा SRK, हद से ज्यादा लग्जरी से भरा है शाहरुख खान का ये कमरा

दीवार पर फैमिली फोटो, तकिए और बाथरोब पर लिखा SRK, हद से ज्यादा लग्जरी से भरा है शाहरुख खान का ये कमरा

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Updated on: March 11, 2025 14:19 IST
  • शाहरुख खान ने हाल ही में जयपुर में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स में स्टेज पर धमाल मचाते नजर आए। उन्होंने न केवल अपने कुछ बेहतरीन गानों पर परफॉर्म किया, बल्कि ग्रीन कार्पेट पर पॉप स्टार्स से भी बातचीत की। इस बीच उनके सुइट की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आलीशान, क्यूरेटेड सुइट को जयपुर के इंटीरियर डिजाइनर और आर्किटेक्ट शांतनु गर्ग ने डिजाइन किया है।
    Image Source : Instagram
    शाहरुख खान ने हाल ही में जयपुर में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स में स्टेज पर धमाल मचाते नजर आए। उन्होंने न केवल अपने कुछ बेहतरीन गानों पर परफॉर्म किया, बल्कि ग्रीन कार्पेट पर पॉप स्टार्स से भी बातचीत की। इस बीच उनके सुइट की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आलीशान, क्यूरेटेड सुइट को जयपुर के इंटीरियर डिजाइनर और आर्किटेक्ट शांतनु गर्ग ने डिजाइन किया है।
  • इस सुइट में सुपरस्टार के लिए मोनोग्राम्ड लिनेन के साथ आलीशान बिस्तर और एक बड़ा लाल सोफा है। दीवारों पर शाहरुख खान, गौरी खान और उनके बच्चों सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम की तस्वीरें लगी हुई हैं। कमरे में गोल्ड और वुडन इफेक्ट वाली सजावट है। इस कमरे में शाहरुख खान के आराम के लिए खास तौर पर क्यूरेटेड आइटम हैं। इस कमरे में हर लग्जरी देखने को मिलेगी, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा।
    Image Source : Instagram
    इस सुइट में सुपरस्टार के लिए मोनोग्राम्ड लिनेन के साथ आलीशान बिस्तर और एक बड़ा लाल सोफा है। दीवारों पर शाहरुख खान, गौरी खान और उनके बच्चों सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम की तस्वीरें लगी हुई हैं। कमरे में गोल्ड और वुडन इफेक्ट वाली सजावट है। इस कमरे में शाहरुख खान के आराम के लिए खास तौर पर क्यूरेटेड आइटम हैं। इस कमरे में हर लग्जरी देखने को मिलेगी, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा।
  • सामने आई इन तस्वीरों में आप पर्सनालाइज्ड चीजें भी देख सकते हैं। उनके कमरे में रखी पिलो कवर से लेकर बाथरूम में रखे बाथरोब पर एसआरके के इनिशियल्स छपे हुए हैं। ड्रेसिंग एरिया भी खास तैयार किया गया है और एक साइज में रीडिंग कॉर्नर भी है। कई लैंप्स, बड़े बॉक्सेज, कार्पेट और व्हाइट बेबी ब्रेथ फूलों से कमरे को सजाया गया है। रेड, व्हाइट और ब्लैक थीम वाला शाहरुख खान का बेडरूम काफी क्लासी लग रहा है।
    Image Source : Instagram
    सामने आई इन तस्वीरों में आप पर्सनालाइज्ड चीजें भी देख सकते हैं। उनके कमरे में रखी पिलो कवर से लेकर बाथरूम में रखे बाथरोब पर एसआरके के इनिशियल्स छपे हुए हैं। ड्रेसिंग एरिया भी खास तैयार किया गया है और एक साइज में रीडिंग कॉर्नर भी है। कई लैंप्स, बड़े बॉक्सेज, कार्पेट और व्हाइट बेबी ब्रेथ फूलों से कमरे को सजाया गया है। रेड, व्हाइट और ब्लैक थीम वाला शाहरुख खान का बेडरूम काफी क्लासी लग रहा है।
  • सिनेमाई और आर्ट डेकोर वाले इस कमरे को रेट्रो थीम देने के लिए बड़े-बड़े ट्रंक रखे गए हैं। सुइट को किंग खान के लिए एक घरेलू माहौल देने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें उनके स्वाद और व्यक्तित्व के अनुसार उनके मूवी पोस्टर्स से लेकर पारिवारिक तस्वीरों के साथ शानदार लाउंज, कस्टम फर्नीचर और कलाकृतियां हैं, जो उनकी शानदार जीवनशैली की झलक पेश कर रही हैं।
    Image Source : Instagram
    सिनेमाई और आर्ट डेकोर वाले इस कमरे को रेट्रो थीम देने के लिए बड़े-बड़े ट्रंक रखे गए हैं। सुइट को किंग खान के लिए एक घरेलू माहौल देने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें उनके स्वाद और व्यक्तित्व के अनुसार उनके मूवी पोस्टर्स से लेकर पारिवारिक तस्वीरों के साथ शानदार लाउंज, कस्टम फर्नीचर और कलाकृतियां हैं, जो उनकी शानदार जीवनशैली की झलक पेश कर रही हैं।
  • इतना ही नहीं इस कमरे में शाहरुख खान की पसंदीदा किताबें भी रखी गई हैं। आपको बता दें कि शाहरुख खान  को किताबें पढ़ने का बहुत क्रेज है। दीवारों पर कई पसंदीदा कोट्स भी टंगे देखने को मिल रहे हैं। वैसे बता दें कि शाहरुख खान लाइफ लग्जरी से भरी हुई है। एक्टर एक शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं। उनका अपना घर मन्नत भी काफी आलीशान है, जिसके बाहर अक्सर फैंस की भीड़ लगी रहती है।
    Image Source : Instagram
    इतना ही नहीं इस कमरे में शाहरुख खान की पसंदीदा किताबें भी रखी गई हैं। आपको बता दें कि शाहरुख खान को किताबें पढ़ने का बहुत क्रेज है। दीवारों पर कई पसंदीदा कोट्स भी टंगे देखने को मिल रहे हैं। वैसे बता दें कि शाहरुख खान लाइफ लग्जरी से भरी हुई है। एक्टर एक शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं। उनका अपना घर मन्नत भी काफी आलीशान है, जिसके बाहर अक्सर फैंस की भीड़ लगी रहती है।
  • मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में शाहरुख खान का घर मन्नत है, जहां एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। बांद्रा के पॉश इलाके में स्थित, यह शानदार हवेली किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं है। एक्टर की पत्नी गौरी खान इंटीरियर डेकोरेटर हैं। ऐसे में घर पर हुई हर छोटी-बड़ी डेकोरेशन का खास ध्यान वो खुद रखती हैं।
    Image Source : Instagram
    मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में शाहरुख खान का घर मन्नत है, जहां एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। बांद्रा के पॉश इलाके में स्थित, यह शानदार हवेली किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं है। एक्टर की पत्नी गौरी खान इंटीरियर डेकोरेटर हैं। ऐसे में घर पर हुई हर छोटी-बड़ी डेकोरेशन का खास ध्यान वो खुद रखती हैं।