-
Image Source : Viral Bhayani
खान परिवार में जल्दी ही एक और नया सदस्य आने वाला है। अरबाज खान की पत्नी शुरा खान प्रेग्नेंट हैं और अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्रायमेस्टर में हैं और जल्दी ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। अरबाज खान ने दिसंबर 2023 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शुरा खान से दूसरी शादी की थी, जिसमें खान परिवार के अलावा कुछ बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए थे। अब शादी के करीब डेढ़ साल बाद वह पिता बनने वाले हैं। अरबाज खान ने जून में खुलासा किया था कि वह एक बार फिर पिता बनने वाले हैं।
-
Image Source : Viral Bhayani
इस बीच खान फैमिली ने शुरा के लिए बेबी शावर रखा, जिसमें खान परिवार के सदस्यों के अलावा कई सेलिब्रिटीज ने भी शिरकत की। सलमान खान भी भाई अरबाज की खुशी में शामिल हुए और उनके अलावा अरबाज खान और मलाइका के बेटे अरहान भी इस जश्न का हिस्सा बने।
-
Image Source : Viral Bhayani
सुपरस्टार सलमान खान भी भाई अरबाज की खुशी में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान वह हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश अवतार में नजर आए। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और पैंट के साथ ब्लैक सनग्लासेस पहने थे, जिसमें उनका स्वैग देखने लायक था।
-
Image Source : Viral Bhayani
अरबाज खान के बेटे अरहान भी उनकी खुशी में शामिल होने के लिए पहुंचे और इस दौरान हर किसी की नजर उनकी टी-शर्ट पर टिक गई। अरहान व्हाइट टी-शर्ट पहनकर शुरा के बेबी शावर में पहुंचे और फिर दोस्तों के साथ पोज भी दिए।
-
Image Source : Viral Bhayani
अरबाज खान के छोटे भाई और अभिनेता सोहेल खान के बेटे निर्वान भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने और इस दौरान कूल लुक में नजर आए। सेलिब्रेशन के लिए निर्वान ने येलो टी-शर्ट चुनी थी, जिस पर रिबेल लिखा था। इस टी-शर्ट को उन्होंने ब्लू डैनिम के साथ पेयर किया था।
-
Image Source : Viral Bhayani
सलमान खान, अरबाज खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी अपनी मामी के खास दिन का हिस्सा बनीं। शुरा खान के बेबी शावर में अलीजेह व्हाइट स्ट्रेपलेस टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में पहुंची थीं, जिसमें वह बेहद स्टइलिश लगीं।
-
Image Source : Viral Bhayani
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा भी खान परिवार की खुशी का हिस्सा बनीं और शुरा खान के बेबी शावर में पहुंचीं। इस दौरान निया ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं।