भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जहां पहले पाकिस्तानी टीम की पारी को 49.4 ओवर्स में 241 रनों पर समेट दिया तो वहीं उन्होंने इसके बाद इस टारगेट को 42.3 ओवर्स में हासिल भी कर लिया। इस मैच में विराट कोहली के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी गेंद से कमाल दिखाने में कामयाब रहे। ऐसे में हम आपको मुकाबले में बने 5 बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं।
Image Source : AP
विराट कोहली के बल्ले से ना सिर्फ इस मुकाबले में उनके वनडे करियर का 51वां शतक देखने को मिला बल्कि वह तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में नंबर-3 की पोजीशन पर पहुंच गए हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेली अपनी 100 रनों की शतकीय पारी के दम पर रिकी पोंटिंग को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ने का काम किया है। कोहली के नाम अब 547 इंटरनेशनल मैचों में 27503 रन हैं, जिसमें अब वह सचिन तेंदुलकर के 34357 रन और कुमार संगकारा के 28016 रन से ही पीछे हैं।
Image Source : AP
रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 20 रन बनाकर भले ही आउट हो गए लेकिन वह अपनी इस छोटी सी पारी के दम पर एक बड़ा कमाल करने में कामयाब रहे। रोहित अब वनडे फॉर्मेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 9000 रन पूरे करने के मामले में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वनडे में अब तक सिर्फ 2 ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो 10000 या उससे ज्यादा रन ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर बनाने में कामयाब हुए हैं, जिसमें एक सचिन तेंदुलकर तो दूसरा नाम सौरव गांगुली का है।
Image Source : AP
हार्दिक पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में हमेशा गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में भी वह गेंदबाजी में 2 अहम विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। इसी के साथ हार्दिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट का आंकड़ा पूरा करने के साथ एक स्पेशल क्लब में भी एंट्री मारी जिसमें वह छठे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 4000 से ज्यादा रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं और साथ 200 या उससे अधिक विकेट भी हासिल किए हैं।
Image Source : AP
कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में जहां तीन विकेट हासिल किए तो वहीं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकटों का आंकड़ा भी पूरा किया। कुलदीप इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 300 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने सबसे तेज 300 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामलें में आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर कपिल देव का नाम है जिन्होंने 146 पारियों में 300 विकेट पूरे किए थे।
Image Source : AP
पाकिस्तान के खिलाफ ये मुकाबला कोहली के लिए कई मायनों में खास रहा जिसमें उन्होंने अपनी पारी में जैसे ही 15वां रन पूरा किया तो वह वनडे में सबसे तेजी के साथ 14000 रनों का आंकड़ा पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है। कोहली ने अपने वनडे करियर की 287वीं पारी में इस कारनामे को अंजाम दिया।