Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. दुनिया
  4. PM मोदी को एयरपोर्ट तक छोड़ने आए फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, यूं किया विदा- देखें तस्वीरें

PM मोदी को एयरपोर्ट तक छोड़ने आए फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, यूं किया विदा- देखें तस्वीरें

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Malaika Imam Updated on: February 12, 2025 21:39 IST
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फ्रांस की अपनी यात्रा पूरी कर अमेरिका के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी के फ्रांस छोड़ने के दौरान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आाई हैं, जिन्हें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर शेयर किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट आए थे।
    Image Source : @narendramodi
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फ्रांस की अपनी यात्रा पूरी कर अमेरिका के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी के फ्रांस छोड़ने के दौरान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आाई हैं, जिन्हें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर शेयर किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट आए थे।
  • फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी को गले लगाकर विदा किया। पीएम मोदी ने 'एक्स' पर लिखा,
    Image Source : @narendramodi
    फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी को गले लगाकर विदा किया। पीएम मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, "धन्यवाद फ्रांस! एक सार्थक यात्रा समाप्त हुई, जहां मैंने AI, वाणिज्य, ऊर्जा और सांस्कृतिक संबंधों से लेकर कई कार्यक्रमों में भाग लिया। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस के लोगों का आभार।"
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस दौरा दोनों देशों के संबंधों के लिए लिहाज से बेहद अहम रहा। इस दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने अपनी गहरी दोस्ती का इजहार किया। पीएम मोदी की यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जहां दोनों नेताओं ने बातचीत की।
    Image Source : @narendramodi
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस दौरा दोनों देशों के संबंधों के लिए लिहाज से बेहद अहम रहा। इस दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने अपनी गहरी दोस्ती का इजहार किया। पीएम मोदी की यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जहां दोनों नेताओं ने बातचीत की।
  • इसके अगले दिन 'AI एक्शन समिट' में भी यह सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहा। भारत और फ्रांस ने संयुक्त रूप से शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ 'AI एक्शन समिट' की सह-अध्यक्षता की। मैक्रों के साथ उन्होंने द्विपक्षीय चर्चा भी की।
    Image Source : @narendramodi
    इसके अगले दिन 'AI एक्शन समिट' में भी यह सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहा। भारत और फ्रांस ने संयुक्त रूप से शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ 'AI एक्शन समिट' की सह-अध्यक्षता की। मैक्रों के साथ उन्होंने द्विपक्षीय चर्चा भी की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच व्यक्तिगत संबंध और आपसी समझ काफी मजबूत है। राष्ट्रपति मैक्रों का पीएम मोदी को प्लेन तक छोड़ने आना द्विपक्षीय संबंधों की गहराई को दर्शाती है।
    Image Source : @narendramodi
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच व्यक्तिगत संबंध और आपसी समझ काफी मजबूत है। राष्ट्रपति मैक्रों का पीएम मोदी को प्लेन तक छोड़ने आना द्विपक्षीय संबंधों की गहराई को दर्शाती है।
  • अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में ऐसे इशारे काफी कुछ होते हैं, लेकिन जब होते हैं, तो यह दोनों देशों के मजबूत रिश्तों का प्रतीक बन जाते हैं।
    Image Source : @narendramodi
    अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में ऐसे इशारे काफी कुछ होते हैं, लेकिन जब होते हैं, तो यह दोनों देशों के मजबूत रिश्तों का प्रतीक बन जाते हैं।