Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. अहमदाबाद में अपराधियों पर बुलडोजर एक्शन, गैंगवार के आरोपियों को पुलिस ने डंडों से पीटा, घर भी जमींदोज

अहमदाबाद में अपराधियों पर बुलडोजर एक्शन, गैंगवार के आरोपियों को पुलिस ने डंडों से पीटा, घर भी जमींदोज

पुलिस ने आरोपियों को सड़क पर डंडों से पीटा है। दो दिन पहले अहमदाबाद की सड़कों पर गैंगवार हुआ था। भावसार गैंग और दूसरे गुट के बीच जमकर हिंसा हुई थी। पुलिस ने इसी मामले पर आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 15, 2025 04:00 pm IST, Updated : Mar 15, 2025 04:20 pm IST
बुलडोजर एक्शन- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बुलडोजर एक्शन

गुजरात में अहमदाबाद पुलिस क्राइम कंट्रोल को लेकर सुपर एक्टिव दिखाई दे रही है। गुजरात में भी योगी मॉडल को अपनाया जा रहा है। अहमदाबाद में गैंगवार के आरोपियों के घर को जमीदोंज किया जा रहा है। सड़क पर बदमाशी करने वालों पर पुलिस का डंडा भी खुलेआम बरस रहा है।

14 आरोपियों को किया गया अरेस्ट

अहमदाबाद की सड़कों पर 13 मार्च को रात गैंगवार हुआ था। भावसार गैंग और दूसरे गुट के बीच हिंसा हुई थी। अब पुलिस इन पर शिकंजा कस रही है। पुलिस ने मामले में 14 आरोपियों को अरेस्ट किया है। अब इनमें से 7 के अवैध घरों को नगर निगम की टीम ने तोड़ा दिया है। 

डंडों से पीटकर कर उठक-बैठक भी कराई गई

सड़क पर पुलिस वालों ने इन बदमाशों की डंडों से खातिरदारी भी की है। रंगबाजी करने वालों से कान पकड़कर ऊठक-बैठक भी कराई गई। अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में गैंगवार हुआ था। इसके बाद गुजरात पुलिस का ये एक्शन हुआ है। 

लाठियों और तलवारों से हमला

बता दें कि गुरुवार रात को हुई हिंसा में एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लगभग 20 लोगों की भीड़ को एक एसयूवी मालिक पर हमला करते और फिर तलवारों और लाठियों का इस्तेमाल करते हुए आसपास के अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए देखा जा सकता है।

पुरानी रंजिश को लेकर बढ़ा विवाद

मामले की शुरुआती जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त बलदेव देसाई ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच में पाया गया कि हिंसा वस्त्राल क्षेत्र में एक वाणिज्यिक परिसर के पास एक ‘फूड स्टॉल’ खोलने को लेकर दो व्यक्तियों के बीच प्रतिद्वंद्विता का नतीजा थी। इस मामले को लेकर पंकज भवसार को अपने प्रतिद्वंद्वी संग्राम सिकरवार से रंजिश थी।’ 

किसी तरह पुलिस ने नियंत्रण पाया

उन्होंने कहा, ‘यह पता चलने पर कि सिकरवार कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है, भवसार ने गुरुवार रात अपने लोगों को उस पर हमला करने के लिए भेजा। जब सिकरवार उक्त स्थान पर नहीं मिला, तो भीड़ ने लोगों और वाहनों पर अंधाधुंध हमला करना शुरू कर दिया। स्थानीय पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने स्थिति को नियंत्रण में किया।’

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement