Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

इस मौसम में सबरीमला जाते समय दिल का दौरा पड़ने से 19 श्रद्धालुओं की मौत

सबरीमला जाते समय इस बार मध्य नवम्बर से अब तक दिल का दौरा पड़ने से कम से कम 19 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जिनमें पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालु भी शामिल थे।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 24, 2019 20:20 IST
Sabarimala Temple- India TV Hindi
Sabarimala Temple

सबरीमला (केरल): सबरीमला जाते समय इस बार मध्य नवम्बर से अब तक दिल का दौरा पड़ने से कम से कम 19 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जिनमें पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालु भी शामिल थे। मंदिर का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के एक बयान के मुताबिक 19 श्रद्धालुओं में से 15 की मौत भगवान अयप्पा मंदिर के आधार शिविर पम्बा में हो गई जबकि चार की मौत कोट्टयम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में हुई।

बयान में बताया गया कि मृतकों में तमिलनाडु के गुदालुर के रहने वाले 61 वर्षीय एक श्रद्धालु की पहचान राजेन्द्रन वी. के तौर पर हुई। इसने बताया कि हाल में मंदिर के नजदीक अप्पाचिमेदु में उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

करीब दो महीने चलने वाले तीर्थयात्रा के प्रथम चरण में काफी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। 27 दिसम्बर को मंडल पूजा के साथ तीर्थयात्रा का समापन होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement