
नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अर्चना रामासुंदरम को आज सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। वह किसी अर्धसैनिक बल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार 58 वर्षीय अर्चना रामासुंदरम फिलहाल राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की निदेशक हैं। उन्हें अगले साल 30 सितंबर को उनके सेवानिवृत्त होने तक एसएसबी प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया है।
एसएसबी पर नेपाल और भूटान से लगे देश के सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। देश में पांच अर्धसैनिक बल - एसएसबी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) हैं। इनमें कभी कोई महिला प्रमुख नहीं रहीं। तमिलनाडु कैडर की अधिकारी अर्चना 2014 में उस समय खबरों में रहीं थीं, जब उन्हें सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति को उच्चतम न्यायालय में चुनौती भी दी गई थी जिसके बाद उन्हें एनसीआरबी का प्रमुख बना दिया गया।
अर्चना के अलावा के. दुर्गा प्रसाद को सीआरपीएफ का महानिदेशक और के.के. शर्मा को बीएसएफ का प्रमुख नियुक्त किया गया है। वे इन बलों के मौजूदा प्रमुखों के इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्त होने के बाद जिम्मेदारी संभालेंगे।