Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेटे के बर्थ-डे पर पिता ने दिया सरप्राइज, श्मशान में दी पार्टी, परोसा गया नॉनवेज

बेटे के बर्थ-डे पर पिता ने दिया सरप्राइज, श्मशान में दी पार्टी, परोसा गया नॉनवेज

एमएएमएस के पंढरीनाथ शिंदे ने 19 सितंबर को अपने बेटे का जन्मदिन श्मशान में मनाया था, जिसमें शिंदे के परिजन और दोस्तों ने शिरकत की थी।

Edited by: India TV News Desk
Published : September 26, 2018 18:55 IST
श्मशान में मनाया...- India TV Hindi
श्मशान में मनाया जन्मदिन, पुलिस ने किया मामला दर्ज

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस ने कुछ अंधविश्वास विरोधी आंदोलन कार्यकर्ताओं के खिलाफ श्मशान में एक बच्चे का जन्मदिन मनाने और मांस खाने का मामला दर्ज किया है। वे लोग ऐसा कर समाज में जागरूकता फैलाना चाहते थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को परभनी जिले के अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (MANS) और अन्य के खिलाफ श्मशान में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन करने और मांस परोसने का मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एमएएमएस के पंढरीनाथ शिंदे ने 19 सितंबर को अपने बेटे का जन्मदिन श्मशान में मनाया था, जिसमें शिंदे के परिजन और दोस्तों ने शिरकत की थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘जन्मदिन के जश्न में, शिंदे ने मेहमानों को मांस परोसा था। वहां मौजूद कुछ लोगों ने जश्न की तस्वीरें भी खींची थीं जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय समाचार पत्रों ने समारोह के संबंध में खबर भी छापी, जिसके बाद कुछ हिंदू समूहों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए शिंदे की आलोचना की। उन्होंने बताया कि सोमवार को कुछ लोग श्मशान पहुंचे और उसे ‘पवित्र’ करने के लिए वहां ‘गोमूत्र’ छिड़का। वहां उन्होंने कुछ मंत्रों का उच्चारण भी किया।

जिंतूर पुलिस की निरीक्षक सोनाजी अमले ने बताया कि जिंतूर भाजपा इकाई अध्यक्ष राजेश वट्टमवार के सोमवार को मामले की शिकायत करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को शिंदे और अन्य के खिलाफ भादंवि की धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने कहा, ‘‘शिंदे ने क्योंकि पार्टी का आयोजन किया था, इसलिए हमने प्राथमिकी में उसके नाम का जिक्र किया है और अन्य की पहचान की जा रही है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement