Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Live: यहां पढ़िए आज की सभी बड़ी खबरें और रहिए हर समय अपडेट

आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 22, 2021 23:33 IST

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं।

पढ़ें- भारतीय रेलवे शुरू कर रहा है unreserved स्पेशल ट्रेनों का संचालन, ये रही पूरी लिस्ट

आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।

पढ़ें- कासगंज केस: मारा गया सिपाही की हत्या का आरोपी मोती, ₹100000 का था इनामी

आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Breaking News 22 Feb

Auto Refresh
Refresh
  • 6:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उपमुख्यमंत्री ने बजट पेश किया है। बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर और ज्यादा पैसा खर्च करने की बात कही गई है। बजट में हर क्षेत्र के बारे में ख्याल रखा है। कोरोना के कारण दुनिया की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है उसके बावजूद भी हम सभी कामों को आगे बढ़ाना चाहते हैं: बिहार CM नीतीश कुमार

  • 6:34 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रेल के द्वारा लोग सस्ते में सफर करते हैं। बजट में केंद्र ने रेलवे का निजीकरण करने की बात कही है। यह करोड़ों लोगों के लिए खतरा है जो सस्ते में रेल से सफर करते हैं। इससे रेलवे के कर्मचारियों को भी परेशानी होगी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केरल में

  • 6:33 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज हमारा देश आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। जिस डिफेंस सेक्टर की आत्मनिर्भरता और स्वदेशीकरण अब तक अछूती समझी जाती थी, वह सेक्टर भी स्वदेशीकरण की ओर लम्बे कदम आगे बढ़ा रहा है। इसमें DRDO की एक अहम भूमिका है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • 6:33 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ‘स्टार्ट-अप इंडिया’, ‘ग्रामोद्योग विकास योजना’ और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रारंभ से ही कौशल विकास के कोर्स की बात चल रही है। ये सभी डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से हमारे यूथ की स्किल को बढ़ावा देना सुनिश्चित करते हैं:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • 6:33 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    स्किल का हमारे जीवन में क्या महत्व है, यह बताने की जरूरत नहीं है। मानव सभ्यता का इतिहास हमें बताता है कि वही लोग, वही राष्ट्र आगे बढ़े हैं, जिन्होंने मौजूदा स्किल में महारथ हासिल की है,साथ ही नई-नई स्किल डेवलब भी की हैं:DRDOस्किल डेवलपमेंट सेंटर के उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री

  • 5:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    टूलकिट मामला: पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।

  • 5:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तपोवन सुरंग से हम 68 शव निकाल चुके हैं। 2 दर्जन से ज्यादा मानव अंग वहां पर मिल चुके हैं। टनल में 180 मीटर तक के इलाके में अभी भी काम चल रहा है। रैनी वाले इलाके में भी काम चल रहा है। मशीनों से खुदाई की जा रही है। बचाव कार्य जारी है: ITBP प्रवक्ता, विवेक पांडे

  • 5:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राहुल गांधी अपने गिरेबान में झांककर देखे उन्हें याद आएगा कृषि क्षेत्र में सुधार की दृष्टि से उनकी अध्यक्षता में बने मेनिफेस्टो में इन सुधारों की बात की गई है। क्या राहुल गांधी अपनी बात को सार्वजनिक तौर पर झुठला रहे हैं। वे भ्रम फैलाना चाहते हैं: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

  • 5:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोलकाता मेट्रो को दशकों पहले देश की पहली मेट्रो होने का गर्व प्राप्त हुआ था लेकिन इस मेट्रो का आधुनिक अवतार और विस्तार बीते वर्षों में ही होना शुरू हुआ। मुझे खुशी है कि मेट्रो हो या रेलवे स्ट्रीम आज भारत में जो भी निर्माण हो रहा है उसमें मेड इन इंडिया की छाप स्पष्ट दिख रही: PM

  • 5:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक (मेट्रो रेलवे) जिस खंड का उद्घाटन किया गया है इससे डेढ़ घंटे की दूरी सिर्फ 25-35 मिनट के बीच में सिमट जाएगी: पश्चिम बंगाल में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी

  • 5:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बांग्लादेश हवाई अड्डे पर पकड़ा गया 12 लाख डॉलर का सोना

    ढाका: बांग्लादेश में सोमवार को शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सरकारी विमानन कंपनी के एक विमान से लगभग 12 लाख डॉलर मूल्य की सोने की 150 ईंट बरामद की है। मीडिया में प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी सामने आई। सीमा शुल्क विभाग में सहायक आयुक्त नूरुन्नहर लिली ने बीडी न्यूज को बताया कि अबू धाबी से लौट रहे बिमान बांग्लादेश के विमान बीजी-128 से 17.4 किलोग्राम की सोने की ईंट जब्त की गई है। अधिकारियों ने कहा कि हाल के महीनों में बांग्लादेश में तस्करी कर लाए गए और जब्त किए गए सोने की यह सबसे अधिक मात्रा है। सहायक आयुक्त ने कहा, “हमने 150 ईंट बरामद की है जिनका वजन 17.4 किलोग्राम है। यात्री सीट के ऊपर एसी पैनल की तलाशी करने पर यह सोना मिला।” लिली ने समाचार वेबसाइट को बताया कि सोने की कीमत 12 लाख अमेरिकी डॉलर (10 करोड़ टका) है। उन्होंने कहा कि तस्करों की पकड़ने की कोशिश जारी है।

  • 5:27 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में सोमवार (22 फरवरी) को कोविड-19 के 128 नए मामले सामने आए। दिल्ली स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबकि, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,901 हुई। 

  • 5:27 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोआपाड़ा से माता काली के मंदिर के लिये प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर तक कोलकाता मेट्रो रेलवे के विस्तार का उद्घाटन किया।

  • 4:20 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    वो वंदे मातरम जिसने आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, हमारे क्रांतिवीरों को नई ताकत दी, मातृभूमि को सुजलाम्-सुफलाम् बनाने के लिए प्रेरित किया। 'वंदे मातरम', सिर्फ इन दो शब्दों ने, गुलामी की निराशा में जी रहे देश को नई चेतना से भर दिया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 4:19 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    इसी तरह जो विशेष किसान रेल शुरू की गई है, उसका लाभ आज पश्चिम बंगाल के छोटे किसानों को बहुत तेजी से मिलना शुरू हुआ है। अभी हाल ही में 100वीं किसान रेल महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक चलाई गई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 4:19 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ये वो धरती है जिसने राम कृष्ण परमहंस जैसे महान संत हमें दिए। माउंट एवरेस्ट को मापने वाले महान गणितज्ञ राधानाथ सिगर, महान भाषाविद भूदेव मुखर्जी, ऐसे मनीषियों का भी नाता इस मिट्टी से रहा है: पश्चिम बंगाल में हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 4:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मुझे हैरानी है कि इतने वर्षों में जितनी सरकारें यहां रही हैं, उन्होंने इस पूरे क्षेत्र को अपने हाल पर छोड़ दिया। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और धरोहर को बेहाल होने दिया गया:  पश्चिम बंगाल में हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 4:15 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा लाभ पश्चिम बंगाल को होने वाला है। इसका एक हिस्सा चालू भी हो चुका है,बहुत जल्द पूरा कॉरिडोर खुल जाएगा। जिससे बंगाल में भी उद्योगों के लिए अवसर बनेंगे:  पश्चिम बंगाल में हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 4:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल अब परिवर्तन का मन बना चुका है। आज पश्चिम बंगाल अपने तेज विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है:  पश्चिम बंगाल में हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 4:11 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में कहा कि अब हमें और देर नहीं करनी है। हमें एक पल भी रुकना नहीं है। हमें एक पल भी गंवाना नहीं है। इसी सोच के साथ आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व जोर दिया जा रहा है, अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है।

  • 4:10 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल के हुगली में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लोगों का ये उत्साह, ये उमंग, ये ऊर्जा कोलकाता से लेकर दिल्ली तक बहुत बड़ा संदेश दे रहा है। अब पश्चिम बंगाल परिवर्तन का मन बना चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में संभावनाओं के नए द्वार खुल रहे हैं।

  • 12:28 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महाराष्ट्र: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में 15 मई हो होगी

    महाराष्ट्र के भिवंडी की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले में सुनवाई 15 मई तक के लिए स्थगित कर दी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थानीय पदाधिकारी राजेश कुंटे ने ठाणे के भिवंडी में दिया गांधी का भाषण देखने के बाद 2014 में उनके खिलाफ यह मामला दर्ज कराया था। इस भाषण में कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ है। गांधी 2018 में भिवंडी में मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए थे और उन्होंने स्वयं को निर्दोष बताया था। इसके बाद उनके खिलाफ आरोप लगाए गए थे और मामले की सुनवाई शुरू हुई थी।

  • 12:27 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देश में कोविड-19 के 14,199 नए मामले सामने आए

    देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14,199 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.10 करोड़ से ज्यादा हो गई। वहीं, लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

  • 12:08 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार की विश्वास मत में हार। नारायणसामी और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य विधायकों ने विश्वास मत पर मतदान से पहले सदन से बहिर्गमन किया। विधानसभा अध्यक्ष वी.पी. शिवकोलुंधु ने कहा कि विश्वास मत परीक्षण में उनकी हार हुई। 

  • 10:06 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अलबामा में विमान दुर्घटना में पायलट और प्रशिक्षु की मौत

    अमेरिका के अलबामा में प्रशिक्षण के कार्य में लगे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक फ्लाइंग प्रशिक्षक और जापानी वायु आत्म रक्षा बल के एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। अमेरिकी वायु सेना ने इस बारे में बताया। वायुसेना ने रविवार को फ्लाइंग प्रशिक्षक का नाम जारी किया। मोंटगोमरी के निकट शुक्रवार को टी-38सी तालोन प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उनकी मौत हो गई। 

  • 6:36 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जींद में किसान ने दो एकड़ में खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर

    तीन कृषि कानूनों को रद्द न करने से खफा हरियाणा के जींद जिले के गुलकनी गांव के एक किसान ने अपनी दो एकड़ भूमि में खड़ी गेहूं की फसल की ट्रैक्टर से जुताई कर दी। जिले के गुलकनी निवासी राममेहर रविवार को ट्रैक्टर लेकर अपने खेत में पहुंचा और दो एकड़ में लगी फसल की जुताई कर दी। इस दौरान राम मेहर के परिवार की महिलाओं के अलावा काफी संख्या में किसान भी खेत में पहुंचे थे । दस एकड़ की खेतीबाड़ी करने वाले राम मेहर ने बताया कि अगर फसल को पकाव की तरफ ले जाता हूं तो खर्च ज्यादा बढ़ेगा और आगे भाव भी सही मिलने की कोई गारंटी नहीं है। 

  • 6:35 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बंगाल सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर कर में एक रुपये की कमी की घोषणा की

    पश्चिम बंगाल सरकार ने रविवार को पेट्रोल और डीजल पर कर में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की, जो 22 फरवरी की मध्यरात्रि से प्रभावी होगी। राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि इस कदम से लोगों को ईंधन की कीमतों में हुई वृद्धि से कुछ राहत मिलेगी। मित्रा ने कहा, ‘‘केंद्र को पेट्रोल से कर के तौर पर 32.90 रुपये प्रति लीटर (20 फरवरी को) प्राप्त होता है, जबकि राज्य को सिर्फ 18.46 रुपये के करीब ही मिलते हैं। डीजल के मामले में, केंद्र सरकार को मिलने वाला कर 31.80 रुपये प्रति लीटर है, जबकि राज्य को करीब 12.77 रुपये ही मिलते हैं।’’

  • 6:35 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कर्नाटक के कोडागू जिले में दहशत का कारण बने बाघ को पकड़ लिया गया

    कर्नाटक के कोडागू जिले में लोगों के बीच दहशत का कारण बने एक बाघ को वन विभाग ने रविवार को पकड़ लिया। इसने दो लोगों की जान ले ली थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बाघ को मनचल्ली गांव से पकड़ा गया। उसके शरीर पर पर घाव हैं। उसकी आयु सात से नौ वर्ष के बीच है। अधिकारी ने बताया, ‘‘बाघ को एक पशु चिकित्सक ने नशे की दवा देकर बेहोश किया। इस कार्य में माथीगोडू हाथी शिविर के अभिमन्यु और गोपाल नाम के दो हाथियों की भी मदद ली गई। बाघ को बाद में मैसुरू चिड़ियाघर भेज दिया गया।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement