Monday, May 20, 2024
Advertisement

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं ।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 01, 2021 22:54 IST
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

लाइव टीवी-

Latest India News

Breaking News 01 July

Auto Refresh
Refresh
  • 10:54 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    झारखंड में कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए, 156 लोग ठीक हुए। 
    सक्रिय मामले: 854
    कुल मौतें: 5,113

  • 10:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तेलंगाना में आज कोरोना वायरस के 869 नए मामले आए, 1,197 रिकवरी हुईं और 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 
    सक्रिय मामले: 13,052
    कुल रिकवरी: 6,07,658
    कुल मौतें: 3,669

  • 10:34 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,195 मामले सामने आए, 252 रोगियों की मौत

    मुंबई: महाराष्ट्र में गुरुवार (1 जुलाई, 2021) को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,70,599 हो गई। इसके अलावा 252 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,22,197 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार लगभग 8,634 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 58,28,535 हो गई है। राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 96.01 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। संक्रमण की दर 14.5 प्रतिशत है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,16,667 है। वहीं मुंबई में संक्रमण के 656 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,22,878 हो गई है। 21 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 15,472 तक पहुंच गई है। 

  • 10:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    इस कोरोना काल में डॉक्टर, नर्स और सारे मेडिकल स्टाफ ने एक तरह से भगवान के रूप में काम किया है। उन सबका मैं दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोगों की तरफ से शुक्रिया करना चाहता हूं: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंदिरा गांधी अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री

  • 10:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा प्रवेश गुर्जर और कल्लू गुर्जर के विरुद्ध UP गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनो बुजुर्ग के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले में अभियुक्त हैं। पूर्व में भी इनके द्वारा कई आपराधिक कृत्य किए गए हैं: इराज राजा SP गाजियाबाद ग्रामीण, उत्तर प्रदेश

     

  • 10:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 1,501 नए मामले आए, 1,889 लोग डिस्चार्ज हुए और 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 
    कुल सक्रिय मामले: 20,170
    कुल डिस्चार्ज: 14,63,379
    कुल मौतें: 17,735

  • 10:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राजस्थान में जिस प्रकार वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा हो रही है, इसका असर आज राजस्थान में दिखता है और पंजाब में भी वो ही द्वंद चल रहा है। छत्तीसगढ़ की परिस्थिति धीरे-धीरे उस दिशा में बढ़ सकती है: रमन सिंह, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता

  • 10:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    छत्तीसगढ़:रायपुर में CM भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा,''ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।इन क्षेत्रों में अधिक संख्या में विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त किए जाएंगे।'' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं होंगी। रायपुर में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा विकसित करने के लिए भी निजी क्षेत्र की क्षमताओं का उपयोग किया जाएगा। नया रायपुर में निजी क्षेत्र के अस्पताल की स्थापना के लिए 25 एकड़ जमीन आरक्षित की जा रही है।

  • 10:13 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लाल किला हिंसा मामले के आरोपी लक्खा सिधाना से आज दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने समयपुर बादली मामले में पूछताछ की।

  • 9:26 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अनंतनाग के लाजीबल के पास आज आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर पिस्टल से गोलियां चलाईं। एक पुलिस कर्मी को मामूली चोट आई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, सर्च ऑपरेशन चल रहा है: पुलिस 

  • 9:13 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मैं घटना से आहत हूं, पीड़ित परिवार के साथ हमारी संवेदना है। पीड़ित परिवार के परिजनों को 41,25,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। आज मैंने कानून-व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। नेमावर की घटना जघन्य है, अपराधी पकड़े गए हैं। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर इनको सख्त से सख्त सजा मिले इसमें सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी: शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री

  • 9:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हम परिवहन ईंधन के रूप में ग्रीन हाइड्रोजन पर तेजी से शोध कर रहे हैं। IIT चेन्नई काफी प्रयोग कर रहा है। IIT चेन्नई का हाइड्रोजन ईंधन सेल पर किया जा रहा शोध दिलचस्प है, जहां वे समुद्र आधारित खारे पानी और सौर ऊर्जा से ऊर्जा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

  • 9:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 9,195 नए मामले सामने आए, 8,634 लोग डिस्चार्ज हुए और 252 लोगों की मौत हुई। 
    कुल मामले: 60,70,599
    कुल डिस्चार्ज: 58,28,535
    कुल मौतें: 1,22,197
    कुल सक्रिय मामले: 1,16,667

  • 8:48 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं, अपने पत्र में मैंने तीन मुद्दों का जिक्र किया था। मेरा पत्र मिलते ही प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी, कल हम लोगों की बैठक हुई और बहुत सार्थक बात हुई: जीतनराम मांझी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री

  • 8:45 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    असम में ब्लैक फंगस से दूसरी मौत

    डिब्रूगढ़ (असम): असम के डिब्रूगढ़ जिले में 47 साल के एक व्यक्ति की म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस संक्रमण से मौत हो गयी, जो प्रदेश में दूसरा मामला है। मरीज की देख रेख कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को इस व्यक्ति की मौत हुयी। इससे पहले 19 मई को नगांव जिले में एक मरीज की ब्लैक फंगस से मौत हो गयी थी। प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस संक्रमण के छह मामले सामने आये हैं।

  • 8:33 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गिरी हुई सरकार का गिरना तय है। मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं। मदन साहनी ने ये तक कहा कि मुख्यमंत्री के आसपास जो लोग रहते हैं उनकी संपत्तियों की जांच कराई जाए, इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है? अब तो नीतीश कुमार को अपनी अंतरआत्मा को जगाना चाहिए: तेजस्वी यादव, RJD

  • 8:33 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देश में कोरोना वायरस की लगभग 34 करोड़ (33,96,28,356) वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आज कोरोना वायरस की 38.17 लाख से ज़्यादा वैक्सीन लगाई गई: स्वास्थ्य मंत्रालय 

  • 8:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री जून में बढ़कर 43,048 इकाई हुई

    आयशर मोटर्स की अनुषंगी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल इनफील्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि जून में उसकी कुल बिक्री मई की तुलना में बढ़कर 43,048 इकाई थी। मई में कंपनी ने 27,294 मोटरसाइकिलें बेची थीं। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 35,815 इकाइयां बेचीं जबकि मई में यह संख्या 20,073 थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जून में उसने 7,233 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया जबकि मई में यह संख्या 7,221 थी।

  • 8:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गोवा में पिछले 24 घंटों में 231 नए COVID मामले, 221 रिकवरी और 6 मौतें दर्ज़ की गई।
    सक्रिय मामले: 2,278

  • 8:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तब हमें भी आपत्ति नहीं होती। कोई साधारण नैतिक आचार का भी पालन न करते हुए एकदम से अपप्रचार करना दिखाता है कि इन लोगों के मन में कुछ राजनीतिक भावनाएं हैं। जब कोई अधिकृत व्यक्ति हमसे पूछेगा तो हम पूरे प्रमाण उनको देंगे: स्वामी गोविंददेव गिरी

  • 8:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    इन लोगों के मन में राम की भक्ति का भाव होता और मंदिर बनने के लिए सद्भावनाएं होतीं तो इनका कर्तव्य था कि आकर हमसे मिलते, पूछते और खुद कागज देखते और समाधान नहीं होता तो उसके बाद मीडिया में जाकर इन बातों को प्रसारित करते: कामेश्वर चौपाल के ट्रस्टी स्वामी गोविंददेव गिरी

  • 8:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    किसी प्रकार की वैधानिक अनियमितता नहीं दिखी। भूमि प्राप्त करने के सभी नियमों का पालन किया गया है। धन का आदान प्रदान केवल बैंक से बैंक द्वारा किया गया है। न्यास द्वारा भूमि का क्रय बाजार दर से भी कम दर पर किया गया है: राममंदिर भूमि घोटाले पर राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के कोषाध्यक्ष

  • 8:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हमने आज फैसला किया है कि 5 जुलाई से मुगल और सिंथन रोड आम लोगों और वाहनों के लिए खोल दी जाएगी। इन दोनों सड़कों को खोलने से लोगों के आने-जाने की सुविधा ही नहीं बढ़ेगी बल्कि जम्मू-कश्मीर की पूरी अर्थव्यवस्था भी बढ़ने वाली है: मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल

  • 8:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने संगठन विरोधी गतिविधियो और अनुशासनहीनता के कारण RPI अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील सैफी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्ख़ास्त करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

  • 8:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पिछले कुछ महीनों में कई ड्रोन देखे गए थे, BSF ने पिछले दिनों एक ड्रोन भी मार गिराया था। जम्मू में हाल में हुई घटना को सुरक्षा एजेंसियों ने ​गंभीरता से लिया है और ऐसी जगहों पर सुरक्षा के अचूक इंतजाम हो रहे हैं: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल

  • 8:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोरोना के बावजूद जम्मू-कश्मीर ने विकास के नए मानदंड स्थापित किए हैं। हमने इसका इंतजाम किया है कि जो पैसा हम स्वीकृत कर रहे हैं वो विकास में पूरी तरह खर्च हो। हम कोशिश कर रहे हैं कि चुने हुए प्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़े: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल

  • 8:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल में आज 12,868 नए कोविड मामले, 11,564 रिकवरी और 124  मौतें दर्ज़ की गई।

  • 8:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कर्नाटक में कोरोना वायरस के 3,203 नए मामले ​आए, 14,302 लोग डिस्चार्ज हुए और 94 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 
    सक्रिय मामले: 65,312
    कुल रिकवरी: 27,46,544
    कुल मौतें:  35,134

  • 8:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर रेलवे ने आज से अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, इसमें क़रीब 25 जोड़ी गाड़ियां हैं। टिकट के​ बिना प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति अभी भी नहीं है: कुलतार सिंह, उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी(PRO)

  • 8:03 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    28 जून को एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था कि लगभग 2 साल पहले 3-4 व्यक्तियों ने उसके साथ गैंगरेप किया और वीडियो बनाया था। मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 2 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है: अलवर के SP तेजस्वी गौतम, राजस्थान

  • 8:03 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री हैं, हर मामले में राजनीतिकरण करना और भाजपा व मोदी जी को गाली देना उनकी पुरानी आदत है: ममता बनर्जी के आरोप फेक वैक्सीनेशन में भाजपा के हाथ पर शुवेंदु अधिकारी, भाजपा

  • 8:03 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 4,481 नए मामले आए, 5,044 रिकवरी हुईं और 102 लोगों की मौत हुई। 
    सक्रिय मामले: 37,526
    कुल रिकवरी: 24,13,930
    कुल मौतें: 32,721

  • 5:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। लगातार कोशिश करनी चाहिए की ज्यादा वैक्सीन लगे। तीसरी लहर के लिए सरकार को अस्पताल तैयार रखना चाहिए। उत्तर प्रदेश की जनता को वैक्सीन लगा दें और जब आखिरी वैक्सीन बचे तो मैं तैयार हूं कि हमें भी लगा दें: अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष

  • 5:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,841 नए मामले आए, 3,963 रिकवरी और 38 मौतें हुईं। 
    कुल मामले: 18,93,354
    कुल रिकवरी: 18,42,432
    सक्रिय मामले: 38,178
    कुल मौतें: 12,744

  • 5:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93 नए मामले आए, 111 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 4 लोगों की मौत हुई।

  • 5:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मुंबई फेक वैक्सीन मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है: विश्वास नांगरे पाटिल, संयुक्त CP, मुंबई सिटी

  • 4:44 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    IMD के जुलाई के पूर्वानुमान के अनुसार, पूरे देश में बारिश सामान्य रहने की संभावना है।

  • 4:44 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    स्मृति वाटिका के रूप में ग्राम पंचायत स्तर पर उत्तर प्रदेश सरकार 30 करोड़ पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ सभी प्रदेशवासियों को इस महाभियान के साथ जोड़ना चाहती है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  • 4:43 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जिन गांवों में कोरोना के कारण लोगों ने अपनों को खोया है उनकी स्मृति में एक स्मृति वाटिका लगवाने का कार्य किया जाएगा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  • 4:17 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देश के अधिकांश क्षेत्र, यूनियन और किसान कृ​षि कानूनों के समर्थन में हैं जिन लोगों को आपत्ति है, उनसे सरकार ने कई दौर की वार्ता की है। हमने किसान यूनियन के लोगों को कहा है कि कानूनों को रद्द करने के ​अलावा सरकार किसी भी प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए तैयार है: केंद्रीय कृषि मंत्री

  • 4:17 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सर्चिंग के दौरान रात में करीब 8:30 बजे बस्तर DRG बल और माओवादियों के बीच एक मुठभेड़ हुई। मुठभेड़े के बाद सर्चिंग के दौरान एक पुरुष मावोवादी का शव, एक राइफल, वायरलेस सेट और अन्य सामान बरामद किए गए। सर्चिंग जारी है: पी. सुंदरराज, IG बस्तर छत्तीसगढ़

  • 4:17 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    चुनाव को उनके(भाजपा) पक्ष में करने के लिए डीएम और एसपी को खुली छूट दी है। भाजपा पैसे और प्रशासनिक ताकत से चुनाव में हेराफेरी कर रही है।समाजवादी पार्टी आने वाले समय में छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी: अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष

  • 4:16 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सभी राज्यों के अटैक की तीव्रता, जनसंख्या के घनत्व और कोरोना की चपेट में आई जनसंख्या के आधार पर वैक्सीन आवंटित की जा रही है। सभी राज्यों का ध्यान रखा जाएगा। सभी लोगों के हितों का ध्यान रखा जाएगा और सभी को वैक्सीन दी जाएगी: बेंगलुरु में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • 3:47 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कुल 32.92 करोड़ (32,92,01,800) से अधिक वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराई गई हैं। आज सुबह 8 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इसमें से कुल 31,67,50,891 डोज़ इस्तेमाल की गई हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

  • 3:47 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र के मुंबई में फर्जी वैक्सीनेशन के मामले सामने आए। SIT इसकी जांच कर रही है। जो भी इसमें शामिल हैं उन सभी पर कार्रवाई होगी चाहे अस्पताल हों, व्यक्ति हों या राजनेता हों: नवाब मलिक, NCP

  • 3:47 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर मैं सभी डॉक्टरों का आभार प्रकट करता हूं। कोविड के दौरान हमारे कई डॉक्टर संक्रमित हुए और उन्होंने अपना बलिदान दिया। मैं ऐसे सभी डॉक्टरों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

  • 3:47 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में आज से स्कूलों को 1-8वीं कक्षा तक खोल दिया गया है। केवल अध्यापकों और स्टाफ ही स्कूल आएंगे। एक अध्यापक ने बताया, "छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं और आगे भी जारी रहेंगी। छात्रों के द्वारा भेजी गई पढ़ाई से जुड़ी चीज़ों को ऑनलाइन चेक किया जा रहा है।"

  • 3:46 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    एंटी नारकोटिक सेल की बांद्रा यूनिट ने कार्रवाई करते हुए क़रीब 5 करोड़ रुपये की ड्रग बरामद की है और 2 ड्रग सप्लायर को गिरफ़्तार किया है: डीसीपी, एंटी नारकोटिक्स सेल, मुंबई

  • 11:25 AM (IST) Posted by Khushbu

    6 साल डिजिटल इंडिया के पूरे हो गए। गरीबों के बैंक खाते खोले गए। कल्याणकारी योजनाओं के पैसे सीधे गरीबों के बैंक खाते में डाले हैं। आज डिजिटल एग्रीकल्चर के जरिए किसान अपनी फसल बेच रहे हैं: केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, डिजिटल इंडिया के 6 साल पूरा होने पर

  • 11:25 AM (IST) Posted by Khushbu

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल इंडिया के 6 वर्ष पूरा होने पर इस अभियान के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement